31 जुलाई, 2017 को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच केनिंगटन ओवल में संपन्न टेस्ट मैच में इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर मोईन अली में हैट्रिक विकेट ली थी. यह टेस्ट क्रिकेट में ली गई 43वीं हैट्रिक थी. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक 39 खिलाड़ियों ने 43 बार हैट्रिक विकेट लिया है. इस लेख में टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची एवं उनसे जुड़े तथ्यों का विवरण दे रहे है.
टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची
43. मोईन अली (इंग्लैंड - 31 जुलाई, 2017)
Image source: Zee News
विरोधी टीम: दक्षिण अफ्रीका
आउट होने वाले खिलाड़ी: डीन एल्गर, कगिसो रबाडा एवं मोर्ने मोर्कल
42. रंगना हेराथ (श्रीलंका – 5 अगस्त, 2016)
विरोधी टीम: ऑस्ट्रेलिया
आउट होने वाले खिलाड़ी: एडम वोजेज, पीटर नेविल एवं मिशेल स्टार्क
41. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड – 20 जून, 2014)
विरोधी टीम: श्रीलंका
आउट होने वाले खिलाड़ी: कुमार संगकारा, दिनेश चंदीमल एवं शमीन्डा इरंगा
40. शोहाग गाजी (बांग्लादेश – 13 अक्टूबर, 2013)
विरोधी टीम: न्यूजीलैंड
आउट होने वाले खिलाड़ी: कोरी एंडरसन, बी. जे. वाटलिंग एवं डग ब्रेसवेल
39. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड – 30 जुलाई, 2011)
Image source: Daily Express
विरोधी टीम: भारत
आउट होने वाले खिलाड़ी: महेन्द्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह एवं प्रवीण कुमार
38. पीटर सिडल (ऑस्ट्रेलिया – 25 नवम्बर, 2010)
विरोधी टीम: इंग्लैंड
आउट होने वाले खिलाड़ी: एलिस्टर कुक, मैट प्रायर एवं स्टुअर्ट ब्रॉड
37. रायन साइडबॉटम (इंग्लैंड – 8 मार्च, 2008)
विरोधी टीम: न्यूजीलैंड
आउट होने वाले खिलाड़ी: स्टीफन फ्लेमिंग, मैथ्यू सिंक्लेयर एवं जैकब ओरम
36. इरफान पठान (भारत – 29 जनवरी, 2006)
Image source: CricketCountry.com
विरोधी टीम: पाकिस्तान
आउट होने वाले खिलाड़ी: सलमान बट, युनिस खान एवं मोहम्मद युसूफ
35. जेम्स फ्रैंकलिन (न्यूजीलैंड – 20 अक्टूबर, 2004)
विरोधी टीम: बांग्लादेश
आउट होने वाले खिलाड़ी: मंजुरल इस्लाम राणा, मोहम्मद रफीक एवं तापस वैश्य
34. मैथ्यू होगार्ड (इंग्लैंड – 3 अप्रैल, 2004)
विरोधी टीम: विंडीज
आउट होने वाले खिलाड़ी: रामनरेश सरवन, शिवनारायण चन्द्रपाल एवं रायन हाइंड्स
33. एंडी ब्लिगनॉट (जिम्बाब्वे – 22 फरवरी, 2004)
विरोधी टीम: बांग्लादेश
आउट होने वाले खिलाड़ी: हन्नान सरकार, मोहम्मद अशरफुल एवं मुशफिकर रहमान
32. आलोक कपाली (बांग्लादेश – 29 अगस्त, 2003)
विरोधी टीम: पाकिस्तान
आउट होने वाले खिलाड़ी: शब्बीर अहमद, दानिश कनेरिया एवं उमर गुल
31. जर्मी लॉसन (विंडीज – 2 और 5 मई, 2003)
विरोधी टीम: ऑस्ट्रेलिया
आउट होने वाले खिलाड़ी: ब्रेट ली, स्टुअर्ट मैकगिल एवं जस्टिन लैंगर
30. मोहम्मद सामी (पाकिस्तान – 8 मार्च, 2002)
विरोधी टीम: श्रीलंका
आउट होने वाले खिलाड़ी: चरिथा बुद्धिका, नुवान जोयसा एवं मुथैया मुरलीधरन
29. हरभजन सिंह (भारत – 11 मार्च, 2001)
Image source: Midday
विरोधी टीम: ऑस्ट्रेलिया
आउट होने वाले खिलाड़ी: रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट एवं शेन वार्न
28. ग्लेन मैकग्राथ (ऑस्ट्रेलिया – 1 दिसम्बर, 2000)
विरोधी टीम: विंडीज
आउट होने वाले खिलाड़ी: शेरविन कैम्पबेल, ब्रायन लारा एवं जिमी एडम्स
27. अब्दुल रज्जाक (पाकिस्तान – 21 जून, 2000)
विरोधी टीम: श्रीलंका
आउट होने वाले खिलाड़ी: रमेश कालूवितरना, रंगना हेराथ एवं रवि पुष्पकुमारा
26. नुवान जोयसा (श्रीलंका – 26 नवम्बर, 1999)
विरोधी टीम: जिम्बाब्वे
आउट होने वाले खिलाड़ी: ट्रेवर ग्रिपर, मरे गुडविन एवं नील जॉनसन
25. वसीम अकरम (पाकिस्तान – 14 मार्च, 1999)
Image source: Top Yaps
विरोधी टीम: श्रीलंका
आउट होने वाले खिलाड़ी: अविष्का गुणावर्धने, चमिंडा वास एवं महेला जयवर्द्धने
24. वसीम अकरम (पाकिस्तान – 6 मार्च, 1999)
विरोधी टीम: श्रीलंका
आउट होने वाले खिलाड़ी: रमेश कालूवितरना, निरोशन भंडारतिलके एवं प्रमोदया विक्रमसिंघे
23. डरेन गफ (इंग्लैंड – 2 जनवरी, 1999)
विरोधी टीम: ऑस्ट्रेलिया
आउट होने वाले खिलाड़ी: इयान हिली, स्टुअर्ट मैकगिल एवं कोलिन मिलर
22. डोमिनिक कॉर्क (इंग्लैंड – 30 जुलाई, 1995)
विरोधी टीम: विंडीज
आउट होने वाले खिलाड़ी: रिची रिचर्डसन, जूनियर मरे एवं कार्ल हूपर
21. शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया – 29 दिसम्बर, 1994)
विरोधी टीम: इंग्लैंड
आउट होने वाले खिलाड़ी: फिल डी प्रेट्स, डेरेन गफ एवं डेवन मैल्कम
20. डेमियन फ्लेमिंग (ऑस्ट्रेलिया – 9 अक्टूबर, 1994)
Image source: YouTube
विरोधी टीम: पाकिस्तान
आउट होने वाले खिलाड़ी: आमिर मलिक, इंजमाम उल हक एवं सलीम मलिक
19. मर्व ह्यूज (ऑस्ट्रेलिया – 3 और 4 दिसम्बर, 1988)
विरोधी टीम: विंडीज
आउट होने वाले खिलाड़ी: कर्टनी एम्ब्रोज, पैट्रिक पैटरसन एवं गोर्डन ग्रीनीज
18. कर्टनी वाल्श (विंडीज – 18 और 20 नवम्बर, 1988)
विरोधी टीम: ऑस्ट्रेलिया
आउट होने वाले खिलाड़ी: टोनी डोडेमेडे, माइक वेलेटा एवं ग्रीम वुड
17. पीटर पैथेरिक (न्यूजीलैंड – 9 अक्टूबर, 1976)
विरोधी टीम: पाकिस्तान
आउट होने वाले खिलाड़ी: जावेद मियांदाद, वसीम रजा एवं इंतिखाब आलम
16. लांस गिब्स (विंडीज – 30 जनवरी, 1961)
विरोधी टीम: ऑस्ट्रेलिया
आउट होने वाले खिलाड़ी: केन मैक्के, वेली गॉट एवं फ्रैंक मिशन
15. ज्योफ ग्रिफिन (दक्षिण अफ्रीका – 24 जून, 1960)
विरोधी टीम: इंग्लैंड
आउट होने वाले खिलाड़ी: एम. जे. के. स्मिथ, पीटर वाकर एवं फ्रेड ट्रूमेन
14. वेस हॉल (विंडीज – 29 मार्च, 1959)
Image source: Alchetron
विरोधी टीम: पाकिस्तान
आउट होने वाले खिलाड़ी: मुश्ताक मोहम्मद, फजल महमूद एवं नसीम उल गनी
13. लिंडसे क्लीने (ऑस्ट्रेलिया – 3 जनवरी, 1958)
विरोधी टीम: दक्षिण अफ्रीका
आउट होने वाले खिलाड़ी: एडी फूलर, हग टेफील्ड एवं नील एडकॉक
12. पीटर लोडर (इंग्लैंड – 25 जुलाई, 1957)
विरोधी टीम: विंडीज
आउट होने वाले खिलाड़ी: जॉन गोडार्ड, सनी रामाधीन एवं रॉय गिलक्रिस्ट
11. टॉम गोडार्ड (इंग्लैंड – 26 दिसम्बर, 1938)
विरोधी टीम: दक्षिण अफ्रीका
आउट होने वाले खिलाड़ी: डुडले नर्स, नॉर्मन गॉडर्न एवं बिली वेड
10. मौरिस अल्लोम (इंग्लैंड – 10 जनवरी, 1930)
विरोधी टीम: न्यूजीलैंड
आउट होने वाले खिलाड़ी: टॉम लॉरी, केन जेम्स एवं टेड बैडकॉक
9. जिमी मैथ्यूज (ऑस्ट्रेलिया – 28 मई, 1912)
Image source: Daily News
विरोधी टीम: दक्षिण अफ्रीका
आउट होने वाले खिलाड़ी: हर्बी टेलर, रेगी श्वार्ज़ एवं टॉमी वार्ड
8. जिमी मैथ्यूज (ऑस्ट्रेलिया – 28 मई, 1912)
विरोधी टीम: दक्षिण अफ्रीका
आउट होने वाले खिलाड़ी: रोनाल्ड ब्यूमाउंट, सिड पेग्लर एवं टॉमी वार्ड
7. हग ट्रम्बल (ऑस्ट्रेलिया – 8 मार्च, 1904)
विरोधी टीम: इंग्लैंड
आउट होने वाले खिलाड़ी: बर्नार्ड बोसनक्वेट, प्लम वार्नर एवं डिक लिली
6. हग ट्रम्बल (ऑस्ट्रेलिया – 4 जनवरी, 1902)
विरोधी टीम: इंग्लैंड
आउट होने वाले खिलाड़ी: जॉन गन, आर्थर जोंस एवं सिडनी बर्न्स
5. जैक हर्ने (इंग्लैंड – 30 जून, 1899)
विरोधी टीम: ऑस्ट्रेलिया
आउट होने वाले खिलाड़ी: क्लेम हिल, सिड ग्रेगरी एवं मोंटी नोबल
4. जॉर्ज लेहमेन (इंग्लैंड – 14 फरवरी, 1896)
विरोधी टीम: दक्षिण अफ्रीका
आउट होने वाले खिलाड़ी: फ्रेडरिक कुक, बोनर मिडलटन एवं जोसेफ विलभ्बी
3. जॉनी ब्रिग्स (इंग्लैंड – 2 फरवरी, 1892)
विरोधी टीम: ऑस्ट्रेलिया
आउट होने वाले खिलाड़ी: वाल्टर गिफिन, जैक ब्लैखम एवं सिडनी कॉलवे
2. बिली वेट्स (इंग्लैंड – 20 जनवरी, 1883)
विरोधी टीम: ऑस्ट्रेलिया
आउट होने वाले खिलाड़ी: पर्सी मैकडोनेल, जॉर्ज गिफिन एवं जॉर्ज बोन्नर
1. फ्रेड स्पॉफोथ (ऑस्ट्रेलिया – 2 जनवरी, 1879)
Image source: en.wikipedia.org
विरोधी टीम: इंग्लैंड
आउट होने वाले खिलाड़ी: वेर्नों रोयल, फ्रांसिस मैकीनन एवं टॉम इम्मेट
नोट:
1. मौरिस अल्लोम, पीटर पैथेरिक और डेमियन फ्लेमिंग ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में हैट्रिक ली थी.
2. ज्योफ ग्रिफिन और हग ट्रम्बल ने अपने अंतिम टेस्ट मैच में हैट्रिक ली थी.
3. कर्टनी वाल्श, मर्व ह्यूज और जर्मी लॉसन ने टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर हैट्रिक ली थी.
4. इरफान पठान ने टेस्ट मैच के पहले ही ओवर में हैट्रिक ली थी.
5. जिमी मैथ्यूज एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच की दोनों पारी में हैट्रिक विकेट ली है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation