15 ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन और 250 विकेट लिए हैं

Nov 28, 2017, 13:29 IST

क्रिकेट के हर प्रारूप में ऑलराउंडर खिलाड़ियों का विशेष महत्व हैं. टेस्ट क्रिकेट के 140 साल के इतिहास में अब तक केवल 15 खिलाड़ियों ने ही 2000 से अधिक रन बनाने और 250 से अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है. इस लेख में हम उन सभी 15 खिलाड़ियों का विवरण दे रहे हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन बनाने के अलावा 250 विकेट भी लिए है.

क्रिकेट के हर प्रारूप में ऑलराउंडर खिलाड़ियों का विशेष महत्व हैं. टेस्ट क्रिकेट के 140 साल के इतिहास में अब तक केवल 15 खिलाड़ियों ने ही 2000 से अधिक रन बनाने और 250 से अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है. हाल ही में भारत और श्रीलंका के बीच संपन्न दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ने यह रिकॉर्ड बनाया है. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2000 से अधिक रन बनाने और 250 से अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने 51वें टेस्ट में बनाया है.

इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के खिलाड़ी सर रिचर्ड हेडली के नाम था, जिन्होंने अपने 54वें यह कारनामा किया था. इस लेख में हम उन सभी 15 खिलाड़ियों का विवरण दे रहे हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन बनाने के अलावा 250 विकेट भी लिए है.

टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन और 250 विकेट लेने वाले खिलाड़ी एवं उनके रिकार्ड्स

1. इमरान खान (पाकिस्तान)

 imran khan
Image source: The News International
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने 88 टेस्ट मैच में 6 शतकों की मदद से 3807 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने 362 विकेट भी लिए थे.

2. रिचर्ड हेडली (न्यूजीलैंड)

Richard Hadlee
Image source: The Gulf Indian
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड हेडली ने अपने 86 टेस्ट मैच के करियर में 2 शतकों की मदद से 3124 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने 431 विकेट भी लिए थे.

3. इयान बॉथम (इंग्लैंड)

 ian botham
Image source: Sins of the Flesh V2.0

इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इयान बॉथम ने 102 मैचों में 14 शतकों की मदद से 5200 रन बनाए थे एवं 383 विकेट लिए थे.
टेस्ट मैचों में बिना शतक लगाए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

4. कपिलदेव (भारत)

Kapil Dev in test
Image source: Alchetron
भारत के पूर्व कप्तान कपिलदेव ने 131 मैचों के अपने करियर में 8 शतकों की मदद से 5248 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने 434 विकेट भी लिए थे.

5. वसीम अकरम (पाकिस्तान)

wasim akram in test match
Image source: Top Yaps
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान एवं तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने 104 टेस्ट मैचों में 3 शतकों की मदद से 2898 रन बनाए थे एवं 414 विकेट लिए थे.

6. अनिल कुंबले (भारत)

anil kumble in test
Image source: Livemint
भारत के महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट मैच के अपने करियर में 1 शतक की मदद से 2506 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने 619 विकेट भी लिए थे.

7. शेन वार्न (ऑस्ट्रेलिया)

shane warn
Image source: TopYaps
ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वार्न ने 145 टेस्ट मैच के अपने करियर में 3154 रन बनाए थे एवं 708 विकेट भी लिए थे.

8. चमिंडा वास (श्रीलंका)

Chaminda Vaas in test
Image source: CricketCountry.com
श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास ने 111 टेस्ट मैचों के अपने करियर में 1 शतक की मदद से 3089 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने 355 विकेट भी लिए थे.
टेस्ट क्रिकेट में हासिल किए गए 10 सबसे बड़े लक्ष्य

9. शॉन पोलक (दक्षिण अफ्रीका)

 shaun pollock
Image source: Cricket Australia

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी शॉन पोलक ने 108 टेस्ट मैचों के अपने करियर में 2 शतकों की मदद से 3781 रन बनाए थे एवं 421 विकेट लिए थे.

10. जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका)

Jacques Kallis in test
Image source: The Independent
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक जैक कैलिस ने 166 टेस्ट मैचों के अपने करियर में 45 शतकों की मदद से 13289 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने 292 विकेट भी लिए थे.

11. डेनियल विट्टोरी (न्यूजीलैंड)

 daniel vettori in test
Image source: Sportzwiki
न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर डेनियल विट्टोरी ने 113 टेस्ट मैच के अपने करियर में 6 शतकों की मदद से 4531 रन बनाए थे और 362 विकेट लिए थे.

12. हरभजन सिंह (भारत)

harbhajan singh
Image source: Midday
टर्बनेटर के नाम से मशहूर भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट मैचों के अपने करियर में 2 शतकों की मदद से 2224 रन बनाए हैं और 417 विकेट भी लिए हैं.
10 ऐसे खिलाड़ी जो सर्वाधिक बार शून्य पर आउट हुए हैं

13. मिशेल जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया)

 mitchell johnson
Image source: BBC
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने 73 टेस्ट मैचों के अपने करियर में 1 शतक की मदद से 2065 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने 313 विकेट भी लिए थे.

14. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)

Stuart Broad
Image source: Daily Express

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने 110 टेस्ट मैचों के अपने करियर में 1 शतक की मदद से 2842 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 391 विकेट भी लिए हैं.

15. रविचन्द्रन अश्विन (भारत)

r ashwin
Image source: Deccan Chronicle
भारत के ऑफ स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ने 54 टेस्ट मैचों के अपने करियर में 4 शतकों की मदद से 2051 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 300 विकेट भी लिए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक गेंद फेंकने वाले खिलाड़ी

Jagranjosh
Jagranjosh

Education Desk

Your career begins here! At Jagranjosh.com, our vision is to enable the youth to make informed life decisions, and our mission is to create credible and actionable content that answers questions or solves problems for India’s share of Next Billion Users. As India’s leading education and career guidance platform, we connect the dots for students, guiding them through every step of their journey—from excelling in school exams, board exams, and entrance tests to securing competitive jobs and building essential skills for their profession. With our deep expertise in exams and education, along with accurate information, expert insights, and interactive tools, we bridge the gap between education and opportunity, empowering students to confidently achieve their goals.

... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News