क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में लगातार पारियों में शतक या अर्द्धशतक लगाना बड़ी ही उपलब्धि की बात होती है. टेस्ट क्रिकेट के 140 साल के इतिहास में अब तक केवल 6 खिलाड़ियों ने ही लगातार 7 पारियों में 50 या 50 से अधिक रन बनाए हैं. इस सूची में सबसे नया नाम भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल का है. इस लेख में हम टेस्ट क्रिकेट में लगातार पारियों में सर्वाधिक अर्द्धशतक लगाने वाले 10 खिलाड़ियों का विवरण दे रहे हैं.
टेस्ट क्रिकेट में लगातार पारियों में सर्वाधिक अर्द्धशतक लगाने वाले 10 खिलाड़ी
1. लोकेश राहुल (भारत)
भारत के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने मार्च 2017 से अगस्त 2017 के बीच लगातार 7 पारियों में 50 या 50 से अधिक रन बनाए हैं.
Image source: Cricket Country
लोकेश राहुल द्वारा लगातार 7 पारियों में बनाए गए अर्द्धशतक का विवरण
(i) 90 रन (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरू – मार्च, 2017)
(ii) 51 रन (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरू – मार्च, 2017)
(iii) 67 रन (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, रांची – मार्च, 2017)
(iv) 60 रन (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, धर्मशाला – मार्च, 2017)
(v) 51 रन नाबाद (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, धर्मशाला – मार्च, 2017)
(vi) 57 रन (भारत बनाम श्रीलंका, सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो – अगस्त, 2017)
(vii) 85 रन (भारत बनाम श्रीलंका, पलेकले – अगस्त, 2017)
2. एवर्टन वीक्स (विंडीज)
विंडीज के भूतपूर्व खिलाड़ी एवर्टन वीक्स ने मार्च 1948 से फरवरी 1949 के बीच लगातार 7 पारियों में 50 या 50 से अधिक रन बनाए थे.
Image source: Cricwizz
एवर्टन वीक्स द्वारा लगातार 7 पारियों में बनाए गए अर्द्धशतक का विवरण
(i) 141 रन (विंडीज बनाम इंग्लैंड, किंग्सटन – मार्च, 1948)
(ii) 128 रन (विंडीज बनाम भारत, दिल्ली – नवम्बर, 1948)
(iii) 194 रन (विंडीज बनाम भारत, बेब्रोन स्टेडियम, मुंबई – दिसम्बर, 1948)
(iv) 162 रन (विंडीज बनाम भारत, कोलकाता – दिसम्बर, 1948)
(v) 101 रन (विंडीज बनाम भारत, कोलकाता – दिसम्बर, 1948)
(vi) 90 रन (विंडीज बनाम भारत, चेन्नई – जनवरी, 1949)
(vii) 56 रन (विंडीज बनाम भारत, बेब्रोन स्टेडियम, मुंबई – फरवरी, 1949)
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक गेंद खेलकर शून्य रन बनाने वाले खिलाड़ी
3. एंडी फ्लावर (जिम्बाब्वे)
जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एंडी फ्लावर ने सितम्बर 2000 से अप्रैल 2001 के बीच लगातार 7 पारियों में 50 या 50 से अधिक रन बनाए थे.
Image source: Sportskeeda.com
एंडी फ्लावर द्वारा लगातार 7 पारियों में बनाए गए अर्द्धशतक का विवरण
(i) 65 रन (जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड, हरारे – सितम्बर, 2000)
(ii) 183 रन नाबाद (जिम्बाब्वे बनाम भारत, दिल्ली – नवम्बर, 2000)
(iii) 70 रन (जिम्बाब्वे बनाम भारत, दिल्ली – नवम्बर, 2000)
(iv) 55 रन (जिम्बाब्वे बनाम भारत, नागपुर – नवम्बर, 2000)
(v) 232 रन नाबाद (जिम्बाब्वे बनाम भारत, नागपुर – नवम्बर, 2000)
(vi) 79 रन (जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंगटन – दिसम्बर, 2000)
(vii) 73 रन (जिम्बाब्वे बनाम बांग्लादेश, बुलावायो – अप्रैल, 2001)
4. शिवनारायण चन्द्रपाल (विंडीज)
विंडीज के पूर्व खिलाड़ी शिवनारायण चन्द्रपाल ने नवम्बर 2006 से दिसम्बर 2007 के बीच लगातार 7 पारियों में 50 या 50 से अधिक रन बनाए थे.
Image source: The Indian Express
शिवनारायण चन्द्रपाल द्वारा लगातार 7 पारियों में बनाए गए अर्द्धशतक का विवरण
(i) 69 रन (विंडीज बनाम पाकिस्तान, कराची – नवम्बर, 2006)
(ii) 74 रन (विंडीज बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स – मई, 2007)
(iii) 50 रन (विंडीज बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर – जून, 2007)
(iv) 116 रन नाबाद (विंडीज बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर – जून, 2007)
(v) 136 रन नाबाद (विंडीज बनाम इंग्लैंड, चेस्टर-ली-स्ट्रीट – जून, 2007)
(vi) 70 रन (विंडीज बनाम इंग्लैंड, चेस्टर-ली-स्ट्रीट – जून, 2007)
(vii) 104 रन (विंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका, पोर्ट एलिजाबेथ – दिसम्बर, 2007)
5. कुमार संगकारा (श्रीलंका)
श्रीलंका के पूर्व कप्तान एवं विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने जनवरी 2014 से जून 2014 के बीच लगातार 7 पारियों में 50 या 50 से अधिक रन बनाए थे.
Image source: Cricket Country
कुमार संगकारा द्वारा लगातार 7 पारियों में बनाए गए अर्द्धशतक का विवरण
(i) 75 रन (श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, ढाका – जनवरी, 2014)
(ii) 319 रन (श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, चटगाँव – फरवरी, 2014)
(iii) 105 रन (श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, चटगाँव – फरवरी, 2014)
(iv) 147 रन (श्रीलंका बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स – जून, 2014)
(v) 61 रन (श्रीलंका बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स – जून, 2014)
(vi) 79 रन (श्रीलंका बनाम इंग्लैंड, लीड्स – जून, 2014)
(vii) 55 रन (श्रीलंका बनाम इंग्लैंड, लीड्स – जून, 2014)
6. क्रिस रोजर्स (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज क्रिस रोजर्स ने दिसम्बर 2014 से जुलाई 2015 के बीच लगातार 7 पारियों में 50 या 50 से अधिक रन बनाए थे.
Image source: abc.net.au
क्रिस रोजर्स द्वारा लगातार 7 पारियों में बनाए गए अर्द्धशतक का विवरण
(i) 55 रन (ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, ब्रिसबेन – दिसम्बर, 2014)
(ii) 55 रन (ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, ब्रिसबेन – दिसम्बर, 2014)
(iii) 57 रन (ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, मेलबर्न – दिसम्बर, 2014)
(iv) 69 रन (ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, मेलबर्न – दिसम्बर, 2014)
(v) 95 रन (ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, सिडनी – जनवरी, 2015)
(vi) 56 रन (ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, सिडनी – जनवरी, 2015)
(vii) 95 रन (ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, कार्डिफ – जुलाई, 2015)
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक गेंद फेंकने वाले खिलाड़ी
7. जैक रायडर (ऑस्ट्रेलिया)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी जैक रायडर ने नवम्बर 1921 से जनवरी 1925 के बीच लगातार 6 पारियों में 50 या 50 से अधिक रन बनाए थे.
Image source: Cricket Country
जैक रायडर द्वारा लगातार 6 पारियों में बनाए गए अर्द्धशतक का विवरण
(i) 78 रन नाबाद (ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, डरबन – नवम्बर, 1921)
(ii) 58 रन (ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, डरबन – नवम्बर, 1921)
(iii) 56 रन (ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग – नवम्बर, 1921)
(iv) 142 रन (ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, केपटाउन – नवम्बर, 1921)
(v) 201 रन नाबाद (ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, एडिलेड – जनवरी, 1925)
(vi) 88 रन (ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, एडिलेड – जनवरी, 1925)
8. पैट्सी हेंडर्न (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी पैट्सी हेंडर्न ने फरवरी 1930 से अप्रैल 1930 के बीच लगातार 6 पारियों में 50 या 50 से अधिक रन बनाए थे.
Image source: Sporteology
पैट्सी हेंडर्न द्वारा लगातार 6 पारियों में बनाए गए अर्द्धशतक का विवरण
(i) 77 रन (इंग्लैंड बनाम विंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन – फरवरी, 1930)
(ii) 205 रन नाबाद (इंग्लैंड बनाम विंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन – फरवरी, 1930)
(iii) 56 रन (इंग्लैंड बनाम विंडीज, जॉर्जटाउन – फरवरी, 1930)
(iv) 123 रन (इंग्लैंड बनाम विंडीज, जॉर्जटाउन – फरवरी, 1930)
(v) 61 रन (इंग्लैंड बनाम विंडीज, किंग्सटन – अप्रैल, 1930)
(vi) 55 रन (इंग्लैंड बनाम विंडीज, किंग्सटन – अप्रैल, 1930)
9. जॉर्ज हेडली (विंडीज)
विंडीज के पूर्व खिलाड़ी जॉर्ज हेडली ने जनवरी 1935 से जुलाई 1939 के बीच लगातार 6 पारियों में 50 या 50 से अधिक रन बनाए थे.
Image source: crickethighlights.com
जॉर्ज हेडली द्वारा लगातार 6 पारियों में बनाए गए अर्द्धशतक का विवरण
(i) 93 रन (विंडीज बनाम इंग्लैंड, पोर्ट ऑफ स्पेन – जनवरी, 1935)
(ii) 53 रन (विंडीज बनाम इंग्लैंड, जॉर्जटाउन – फरवरी, 1935)
(iii) 270 रन नाबाद (विंडीज बनाम इंग्लैंड, किंग्सटन – मार्च, 1935)
(iv) 106 रन (विंडीज बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स – जून, 1939)
(v) 107 रन (विंडीज बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स – जून, 1939)
(vi) 51 रन (विंडीज बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर – जुलाई, 1939)
10. एलन मेल्विल (दक्षिण अफ्रीका)
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एलन मेल्विल ने फरवरी 1939 से जून 1947 के बीच लगातार 6 पारियों में 50 या 50 से अधिक रन बनाए थे.
Image source: Cricket Country
एलन मेल्विल द्वारा लगातार 6 पारियों में बनाए गए अर्द्धशतक का विवरण
(i) 67 रन (दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, जोहान्सबर्ग – फरवरी, 1939)
(ii) 78 रन (दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, डरबन – मार्च, 1939)
(iii) 103 रन (दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, डरबन – मार्च, 1939)
(iv) 189 रन (दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, नाटिंघम – जून, 1947)
(v) 104 रन नाबाद (दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, नाटिंघम – जून, 1947)
(vi) 117 रन (दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, लॉर्ड्स – जून, 1947)
टेस्ट मैचों में बिना शतक लगाए सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation