स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी: 21 मई 2021

जागरण जोश आपके लिए हर रोज़ प्रश्नोत्तरी ला रहा है जो विभिन्न प्रतियोगी सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के लिए तैयारी करने में मदद करेगी. इस प्रश्नोत्तरी में प्रत्येक प्रश्न के साथ व्याख्या भी दी गई है.

May 21, 2021, 20:32 IST
Static GK and Current Events Quiz: 21 May 2021
Static GK and Current Events Quiz: 21 May 2021

निम्नलिखित सामान्य ज्ञान प्रश्नों के उत्तर दें और अपनी तैयारी को बढ़ाएं. यह प्रश्नोत्तरी उम्मीदवारों को विभिन्न प्रतिस्पर्धी सरकारी नौकरी परीक्षाओं के लिए तैयारी करने में मदद करेगी.

1. निम्नलिखित में से कौन ग्रेटर इज़रायल की अवधारणा के लिए सही है/हैं?

1. शब्द एक अभिव्यक्ति है और अभी तक ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है.
2. यह ओसामा बिन लादेन था जो इस अवधारणा को प्रकाश में लाया.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D इनमे से कोई भी नहीं
Ans. A
व्याख्या: ग्रेटर  इज़रायल केवल एक अभिव्यक्ति (Expression) है. समय के साथ इसके कई Biblical और राजनीतिक अर्थ रहे हैं. इसका उपयोग अक्सर इज़रायल की ऐतिहासिक या वांछित सीमाओं को संदर्भित करने के लिए किया जाता है.

2. आतंकवाद विरोधी दिवस ( Anti-Terrorism Day) कब मनाया जाता है?

A. 21 मई 
B. 29 मई 
C. 1 जून
D. 1 जुलाई
Ans. A
व्याख्या: हर साल 21 मई को आतंकवाद, मानव पीड़ा पर इसके प्रभाव और जीवन के बारे में युवाओं को ज्ञान प्रदान करने के लिए आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है.

3. 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस (Anti-Terrorism Day) क्यों मनाया जाता है?

1. राजीव गांधी की हत्या  21 मई 1991 को हुई थी.
2.  पहला मुंबई ब्लास्ट इसी दिन हुआ था.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D इनमे से कोई भी नहीं
Ans. A
व्याख्या: राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस (National Anti Terrorism Day) की आधिकारिक घोषणा 21 मई 1991 को भारत के सातवें प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के बाद की गई थी.

4. राजीव गांधी की हत्या कहाँ हुई थी?

A. चेन्नई (Chennai)
B. श्रीलंका (Sri Lanka)
C. श्रीपेरुम्बुदूर (Sriperumbudur)
D. चेंबूर (Chembur)
Ans. C
व्याख्या: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी एक रैली में भाग लेने के लिए तमिलनाडु के एक स्थान श्रीपेरुम्बुदूर गए थे जहाँ उनकी हत्या कर दी गई थी.

5. भारत ने अपना पहला परमाणु परीक्षण कब किया था?

A. मई 1973
B. मई 1974
C. मई 1976
D. मई 1975
Ans. B
व्याख्या: भारत ने अपना पहला परमाणु परीक्षण मई 1974 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की सरकार के दौरान किया था.

स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी: 20 मई 2021

6. भारत के परमाणु सिद्धांत (India's Nuclear Doctrine) का मूल सिद्धांत किसे कहा जाता है?

A. No first use
B. Minimum deterrent
C. Tit for Tat
D. An eye for and eye
Ans. A
व्याख्या: भारत के परमाणु सिद्धांत (India's nuclear doctrine) का मूल सिद्धांत "No first use" है. परमाणु हथियारों का इस्तेमाल केवल भारतीय क्षेत्र पर या कहीं भी भारतीय बलों पर परमाणु हमले के जवाब में किया जाएगा.

7. उरी हमले (Uri Attack) के बारे में सही कथन का चयन करें.

1. यह 18 सितंबर, 2015 को हुआ था.
2. संदिग्ध जैश-ए-मोहम्मद के सशस्त्र आतंकवादियों ने उरी में सेना के अड्डे पर हमला किया, जिसमें 17 जवान शहीद हो गए थे.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D इनमे से कोई भी नहीं
Ans. B
व्याख्या: उरी हमला 2016 में हुआ था. पाकिस्तान स्थित JeM आतंकवादियों ने सशस्त्र कर्मियों के रूप में कपड़े पहने, कश्मीर के उरी में एक सैन्य अड्डे पर धावा बोल दिया जहां 17 जवान मारे गए थे.

8. लुप्तप्राय प्रजाति दिवस (Endangered Species Day) कब मनाया जाता है?

A. 21 मई
B. मई का तीसरा शुक्रवार
C. मई का तीसरा रविवार
D. 17 मई 
Ans. B
व्याख्या: लुप्तप्राय प्रजाति दिवस (Endangered Species Day) प्रतिवर्ष मई के तीसरे शुक्रवार को मनाया जाता है.

9. कौन सा संगठन लुप्तप्राय प्रजातियों की सूची रखता है?

A. विश्व वन्यजीव कोष (World WildLife Fund)
B. IUCN
C. CITES 
D. रेड डाटा बुक (Red Data Book)
Ans. B
व्याख्या:  प्रकृति के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संघ (IUCN) दुनिया भर में लुप्तप्राय प्रजातियों की सबसे व्यापक सूची रखता है.

10. बॉम्बे ब्लास्ट (Bombay Blasts) किस वर्ष हुए थे?

A. 1992
B. 1991
C. 1993
D. 1994
Ans. C
व्याख्या: 12 मार्च, 1993 को मुंबई (पहले बॉम्बे) में बम विस्फोट हुए थे.

On this Day - 21 May: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या और सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स बनीं

Play Here: डेली स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी 

 

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News