स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी: 20 मई 2021

वर्तमान और स्टेटिक घटनाओं पर आधारित सामान्य ज्ञान क्विज़ हल करें. बेहतर जानकारी के लिए हर प्रश्न के नीचे दिए गए विस्तृत विवरण पर भी एक नज़र डालें. 

May 21, 2021, 15:17 IST
Static GK and Current Events Quiz: 20 May 2021
Static GK and Current Events Quiz: 20 May 2021

आने वाली सरकारी परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें. यह प्रश्नोत्तरी आपको वर्तमान में हुई घटनाओं, विज्ञान और तकनीकी ज्ञान, इत्यादि को बेहतर बनाने में मदद करेगी. 

1. फ़िरोज़ शाह तुगलक ने दिल्ली में शासन कब से कब तक किया?

A. 1348-1399
B.1352-1388
C. 1298-1323
D. 1351-1388
Ans. D
व्याख्या: फ़िरोज़ शाह तुगलक 1309 में पैदा हुआ और एक तुर्की शासक था. वह 1351 से 1388 तक दिल्ली में सत्ता में था.

2. तुगलक वंश का अंतिम शासक कौन था?

A. हुमायूं (Humayun)
B. नसीरुद्दीन मोहम्मद शाह (Nasiruddin Mohammad Shah)
C. फ़िरोज़ शाह तुगलक (Firoz Shah Tughlaq)
D. नुसरत शाह (Nusrat Shah)
Ans. B
व्याख्या: नसीरुद्दीन महमूद शाह को नसीरुद्दीन मोहम्मद शाह के नाम से भी जाना जाता था और वह तुगलक वंश का अंतिम सुल्तान था.

3. किस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि संसद के पास संविधान के किसी भी हिस्से में संशोधन करने की शक्ति है लेकिन इसकी मूल संरचना को संरक्षित करने का अधिकार है?

A. गोलकनाथ केस (Golaknath Case)
B. केशवानंद भारती केस (Kesavananda Bharati Case)
C. शंकरी प्रसाद केस (Shankari Prasad Case)
D. इनमे से कोई भी नहीं
Ans. B
व्याख्या: केशवानंद भारती केस (Kesavananda Bharati Case) के फैसले ने गोलकनाथ के फैसले को खारिज कर दिया और संसद को संविधान में संशोधन का अधिकार वापस दे दिया, बशर्ते कि इसकी "मूल संरचना" में बदलाव न किया गया हो.

4. संविधान में निम्नलिखित में से किस संशोधन ने भारत में प्रिवी पर्स (Privy purses) को समाप्त कर दिया?

A. 26वां संशोधन
B. 24वां संशोधन
C. 22वां संशोधन
D. 21वां संशोधन
Ans. A
व्याख्या: प्रिवी पर्स का उन्मूलन 1971 में संसद के समक्ष प्रस्तावित किया गया था, और 1971 में भारत के संविधान में 26वें संशोधन के रूप में सफलतापूर्वक पारित किया गया था.

5. DRDO के ऑक्सीकेयर सिस्टम (DRDO's Oxycare system) के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है/हैं?

1. डिफेंस बायो-इंजीनियरिंग इलेक्ट्रो मेडिकल लेबोरेटरी (DEBEL) ने इसे विकसित किया है.
2. यह कम बैरोमीटर के दबाव (arometric pressures) के साथ अत्यधिक ऊंचाई पर कार्यात्मक है.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D इनमे से कोई भी नहीं
Ans. C
व्याख्या: DRDO की डिफेंस बायोइंजीनियरिंग एंड इलेक्ट्रो-मेडिकल लेबोरेटरी (DEBEL), बेंगलुरु ने एक पूरक ऑक्सीजन वितरण प्रणाली विकसित की है. यह कम बैरोमीटर के दबाव के साथ अत्यधिक ऊंचाई पर भी कार्यात्मक है.

स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी: 19 मई 2021

6. निम्नलिखित में से कौन रोगाणुरोधी (Antimicrobial) श्रेणी में शामिल नहीं है?

A. एंटीवायरल  (Antiviral)
B. एंटीफंगल (Antifungal)
C. एंटीबायोटिक्स (Antibiotics)
D. इनमे से कोई भी नहीं
Ans. D
व्याख्या: रोगाणुरोधी में एंटीबायोटिक्स (Antibiotics), एंटीवायरल (Antiviral), एंटीफंगल (Antifungal) और एंटीपैरासिटिक शामिल हैं. ये ऐसी दवाएं हैं जिनका उपयोग किसी भी माइक्रोबियल संक्रमण के इलाज के लिए किया जाता है.

7. नीचे सूचीबद्ध कथनों पर एक नज़र डालें और उनमें से सही कथन का चयन करें.

1. जगन्नाथ पुरी रथ यात्रा दुनिया का सबसे बड़ा रथ उत्सव है.
2. भगवान जगन्नाथ एक देवता हैं जिन्हें 'कृष्ण' भी कहा जाता है.
3. जगन्नाथ के बड़े भाई को बलभद्र (Balabhadra) कहा जाता था.
A.  1 और 2 
B. 2 और 3 
C. 1 और 3
D 1, 2, और 3 
Ans. D
व्याख्या: जगन्नाथ रथ यात्रा उत्सव भगवान जगन्नाथ (भगवान कृष्ण), उनकी बहन देवी सुभद्रा और उनके बड़े भाई भगवान बलभद्र या बलराम को समर्पित है. यह दुनिया का सबसे बड़ा रथ आयोजन है.

8. बुद्ध ने सारनाथ में अपने पहले उपदेश में किस मुद्रा का प्रदर्शन किया था?

A. ध्यान मुद्रा (Dhyan Mudra)
B. धर्मचक्र मुद्रा (Dharmachakra Mudra)
C. समाधि मुद्रा (Samadhi Mudra)
D. भूमिस्पर्श मुद्रा: (Bhumisparsa Mudra)
Ans. B
व्याख्या: बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त करने के बाद सारनाथ में अपने पहले उपदेश में धर्मचक्र मुद्रा का प्रदर्शन किया था.

9. बौद्ध धर्म में करण मुद्रा के बारे में सही कथन का चयन करें.

1. यह बीमारी को कम करने और स्वास्थ्य को बनाए रखने में उपयोगी है.
2. यह मुद्रा पांच तत्वों- वायु, जल, अग्नि, पृथ्वी और धातु का प्रतीक है.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D इनमे से कोई भी नहीं
Ans. A
व्याख्या: करण मुद्रा बुराई को दूर करने का प्रतीक है जो तर्जनी और छोटी उंगली को ऊपर उठाकर और दूसरी उंगलियों को मोड़कर की जाती है. यह बीमारी या नकारात्मक विचारों को कम करने में मदद करती है.

10. चक्रवाती तूफ़ान Tauktae का नाम निम्नलिखित में से किसके द्वारा रखा गया है?

A. भारत (India)
B. म्यांमार (Myanmar)
C. मलेशिया (Malaysia)
D. ब्रुनेई (Brunei)
Ans. B
व्याख्या: रोटेशन के आधार पर 2021 के चक्रवात का नाम Tauktae रखा गया जो म्यांमार में एक बहुत ही वोकल छिपकली है.

Play Here: डेली स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी 

 

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News