स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी: 24 मई 2021

सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें, जो आपकी परीक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने में आपकी मदद करेंगे. ये प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC CSE, SSC CGL और NDA/NA, CDS इत्यादि को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं.

Jun 1, 2021, 16:24 IST
Static GK and Current Events Quiz: 24 May 2021
Static GK and Current Events Quiz: 24 May 2021

निम्नलिखित सामान्य ज्ञान प्रश्नों के उत्तर दें और अपनी तैयारी को बढ़ाएं. जैसे-जैसे विभिन्न सरकारी नौकरियों की परीक्षाएँ नज़दीक आ रही हैं, जागरण जोश आपके लिए  स्टेटिक और वर्तमान घटनाओं पर आधारित प्रतिदिन प्रश्नोत्तरी ला रहा है. आइये इस लेख के माध्यम से प्रश्नोत्तरी को हल करें.

1. भारत में कितने परमाणु ऊर्जा संयंत्र कार्यरत हैं?

A. 23

B. 12

C. 7

D. 19

Ans. A

व्याख्या: भारत में 23 परमाणु ऊर्जा संयंत्र कार्यरत हैं.

2. भारत में पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र निम्नलिखित में से कौन सा है?

A. तारापुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र (Tarapur Atomic Power Plant)

B. काकरापार पावर प्लांट (Kakrapar Power Plant)

C. नरोरा पावर प्लांट (Narora Power Plant)

D. इनमे से कोई भी नहीं

Ans. A

व्याख्या: तारापुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र -1 (TAPS-1) भारत का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र है. यह संयंत्र अक्टूबर 1969 से कार्यरत है और बोईसर, महाराष्ट्र (Boisar, Maharashtra) में स्थित है.

3. मनुष्यों में प्रसारित म्यूकोर्मिकोसिस (Mucormycosis) किसके माध्यम से होता है?

A. रक्त (Blood)

B. बूंदें (Droplets)

C. पानी (Water)

D. इनमे से कोई भी नहीं

Ans. A

व्याख्या: डिसेमिनेटेड म्यूकोर्मिकोसिस (Disseminated mucormycosis) तब हो सकता है जब यह रक्तप्रवाह से फैलता है और अंततः शरीर के दूसरे हिस्से को प्रभावित करता है.

4. SUTRA का क्या अर्थ है?

A. Susceptible, Undetected, Tested (positive) and Removed Approach

B. Suspensive, Undetected, Tested (positive) and Removed Approach

C. Susceptible, Unknown, Test and Removed Approach

D. Susceptible, Undetected, Tested (positive) and Removable Action

Ans. A

व्याख्या: SUTRA का अर्थ Susceptible, Undetected, Tested (positive) and Removed Approach है.

5. सफेद फंगस (White Fungus) से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है?

A. केवल फेफड़े (Only lungs)

B. केवल गुर्दे (Only kidneys)

C. नाखून और त्वचा (Nails and skin)

D. उपरोक्त सभी 

Ans. D

व्याख्या: काले फंगस  के विपरीत सफेद फंगस न केवल फेफड़े बल्कि नाखून, त्वचा, पेट, गुर्दे, मस्तिष्क, गुप्तांग और मुंह को भी प्रभावित करता है.

स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी: 22 मई 2021

6. निम्नलिखित में से 2021 में सर्वश्रेष्ठ पिक्चर का 93वां अकादमी पुरस्कार (93rd Academy Award for the Best Picture) किसे दिया गया?

A. Nomadland

B. The Father

C. Judas and the Black Messiah

D. Minari

Ans. A

व्याख्या:  Nomadland को सर्वश्रेष्ठ पिक्चर के लिए 93वां अकादमी पुरस्कार (93rd Academy Award for the Best Picture) दिया गया.

7. ऑस्कर पुरस्कार पाने वाली पहली Woman of colour कौन है?

A. Chloe Zhao

B. Frances McDormand

C. Yuh-Jung Youn

D. Kathryn Bigelow

Ans. A

व्याख्या: Chloe Zhao  पहली Woman of colour हैं जिन्हें Nomadland के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक से सम्मानित किया गया है.

8. विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक (World Press Freedom Index) हर साल कौन प्रकाशित करता है?

A. UNESCO

B. Reporters Without Borders

C. General Assembly

D. Amnesty International

Ans. B

व्याख्या: Reporters Without Borders (RSF) द्वारा 2002 से विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक प्रतिवर्ष प्रकाशित किया जाता है.

9. यरुशलम के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है/हैं?

1. यरुशलम को हेबरियु (Hebrew) में येरुशलयिम (Yerushalayim) के नाम से जाना जाता था.

2. यरुशलम में पहली मानव बस्ती प्रारंभिक कांस्य युग के दौरान हुई थी.

A. केवल 1

B. केवल 2

C. 1 और 2 दोनों

D. इनमे से कोई भी नहीं

Ans. C

व्याख्या: यरुशलम को हेबरियु (Hebrew) में येरुशलयिम (Yerushalayim) और अरबी में अल-कुद्स (Al-Quds) के नाम से जाना जाता था. विद्वानों के अनुसार, यरूशलम में पहली मानव बस्ती प्रारंभिक कांस्य युग के दौरान हुई थी.

10. विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2021 (World Press Freedom Index 2021) में कौन सा देश प्रथम स्थान पर था?

A. फिनलैंड (Finland)

B. भारत (India)

C. नॉर्वे (Norway)

D. स्विट्ज़रलैंड (Switzerland)

Ans. C

व्याख्या:  नॉर्वे (Norway) लगातार पांचवें वर्ष सूचकांक में शीर्ष स्थान पर है. फिनलैंड और डेनमार्क दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं.

Play Here: डेली स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी 

 

 

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News