भारत में होने वाली सभी प्रमुख सरकारी परीक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण है. जागरण जोश द्वारा आपके लिए लाई गई प्रश्नोत्तरी उन प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित है जो UPSC, SSC, NDA, CDA और Bank PO जैसी परीक्षाओं के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण हैं. हर प्रश्न के उत्तर को बेहतर समझने के लिए व्याख्या भी दी गई है. आइये प्रश्नोत्तरी को हल करते हैं.
1. गांधी शांति पुरस्कार 2019 (Gandhi Peace Prize 2019) किसे दिया गया है?
A. Ekal Abhiyan Trust
B. Qaboos bin Said Al Said
C. Yohei Sasakawa
D. Mujibur Rahan
Ans. B
व्याख्या: दिवंगत सुल्तान Qaboos bin Said Al Said, जिनकी मृत्यु पिछले साल हुई, उन्हें 2019 के लिए गांधी शांति पुरस्कार 2019 (Gandhi Peace Prize 2019) दिया जाएगा.
2. गांधी शांति पुरस्कार 2020 (Gandhi Peace Prize 2020) किसने जीता है?
A. दक्षिण अफ्रीका के पिता (Father of South Africa)
B. श्रीलंका के पिता (Father of Sri Lanka)
C. बांग्लादेश के जनक (Father of Bangladesh)
D. इंडोनेशिया के पिता (Father of Indonesia)
Ans. C
व्याख्या: शेख मुजीबुर रहमान, जिन्हें बंगबंधु, जातिर जनक या जतिर पिता (Jatir Janak or Jatir Pita) कहा जाता है और उन्हें बांग्लादेश के पिता के रूप में भी जाना जाता है, उन्हें गांधी शांति पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया जाएगा.
3. निम्नलिखित में से गांधी शांति पुरस्कार (Gandhi Peace Prize) के बारे में सही कथन चुनें:
1. यह महात्मा गांधी की 125वीं जयंती पर एक द्विवार्षिक अभ्यास के रूप में शुरू किया गया था.
2. यह वर्ष 2019, 2020 के लिए पहली बार मरणोपरांत दिया गया है.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. इनमे से कोई भी नहीं
Ans. C
व्याख्या: गांधी शांति पुरस्कार (Gandhi Peace Prize) एक वार्षिक अभ्यास है और महात्मा गांधी की 125वीं जयंती पर शुरू किया गया था. 22 मार्च 2021 को, गांधी शांति पुरस्कार वर्ष 2020 के लिए बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को दिया गया, जिन्हें बांग्लादेश का पिता भी कहा जाता है. ओमान के दिवंगत सुल्तान Qaboos bin Said Al Said को वर्ष 2019 के लिए पुरस्कार दिया जाएगा.
4. ज़ूनोटिक (Zoonotic) रोग क्या है?
A. रोग पौधों से जानवरों में फैलता है.
B. रोग जानवरों से मनुष्यों में फैलते है.
C. रोग मनुष्यों से जानवरों में फैलते है.
D. रोग फंगस से मनुष्यों में फैलता है.
Ans. B
व्याख्या: कभी-कभी जानवरों में हानिकारक कीटाणु होते हैं जो लोगों में फैल सकते हैं और बीमारी का कारण बन सकते हैं. ऐसी बीमारियों को जूनोटिक रोग या ज़ूनोसेस (Zoonotic diseases or Zoonoses) कहा जाता है. रोग वायरस, बैक्टीरिया, परजीवी और कवक जैसे हानिकारक कीटाणुओं के कारण होते हैं.
5. ज़ूनोटिक रोग (Zoonotic diseases) कैसे फैलते हैं?
A. केवल जानवरों के साथ सीधे संपर्क के माध्यम से
B. केवल अप्रत्यक्ष संपर्क के माध्यम से
C. वैक्टर या भोजन के माध्यम से
D. उपरोक्त सभी
Ans. D
व्याख्या: पशु के लार, रक्त, मूत्र, मल, या उसके शरीर के अन्य तरल पदार्थों के प्रत्यक्ष संपर्क या अप्रत्यक्ष संपर्क के माध्यम से ज़ूनोटिक रोग (Zoonotic disease) फैल सकता है, या वेक्टर-जनित या भोजन जनित हो सकता है.
स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी: 25 मार्च 2021
6. ज़ूनोटिक रोगों (Zoonotic diseases) के बारे में सही कथन चुनें.
1. यह एक टिक, या मच्छर या पिस्सू जैसे कीट द्वारा काटे जाने के कारण हो सकता है.
2. यह तब भी हो सकता है जब मनुष्य उस क्षेत्र के संपर्क में आते हैं जहाँ जानवर रहते हैं.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D इनमे से कोई भी नहीं
Ans. C
व्याख्या: ज़ूनोटिक रोग (Zoonotic disease) तब होता है जब मनुष्य उस क्षेत्र के संपर्क में आते हैं जहां जानवर रहते हैं और घूमते हैं. यह एक टिक, या एक मच्छर या पिस्सू जैसे कीट द्वारा काटे जाने के कारण भी होता है.
7. QuEST क्या है?
A. क्वांटम ऊर्जा सेटेलाइट प्रौद्योगिकी (Quantum Energy Satellite Technology)
B. क्वांटम एक्सपेरिमेंट्स सैटेलाइट टेक्नोलॉजी (Quantum Experiments Using Satellite Technology)
C. सेटेलाइट के लिए क्वांटम ऊर्जा का प्रयोग (Quantum Energy Experiments for Satellite)
D. इनमे से कोई भी नहीं
Ans. B
व्याख्या: रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा क्वांटम एक्सपेरिमेंट्स सैटेलाइट टेक्नोलॉजी या QuEST का उपयोग किया जा रहा है.
8. किस ऑनलाइन एप्लिकेशन की गोपनीयता नीति (Online application's privacy policy) को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) द्वारा जांच करने का आदेश दिया गया है?
A. Hike
B. Facebook
C. Twitter
D. WhatsApp
Ans. D
व्याख्या: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India, CCI) ने अपनी जाँच शाखा, महानिदेशक (DG) को WhatsApp की नई गोपनीयता नीति की विस्तृत जाँच करने का आदेश दिया है.
9. Satellite Challenge-1 निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?
A. रूस (Russia)
B. ट्यूनीशिया (Tunisia)
C. जापान (Japan)
D. चीन (China)
Ans. B
व्याख्या: रूस ने 22 मार्च, 2021 को 38 विदेशी सैटेलाइट लॉन्च किए. Challenge-1 satellite भी 38 सैटेलाइटों में से एक था. यह ट्यूनीशिया में पूरी तरह से बनने वाला पहला सैटेलाइट है.
10. पृथ्वी जैसे बादलों (Earth-like clouds) को हाल ही में किस अन्य ग्रह पर खोजा गया है?
A. मंगल ग्रह (Mars)
B. बृहस्पति (Jupiter)
C. शुक्र (Venus)
D. शनि ग्रह (Saturn)
Ans. A
व्याख्या: क्यूरियोसिटी रोवर (Curiosity rover) ने अपने वायुमंडल में मंगल ग्रह के ऊपर से गुजरने वाले बादलों की तरह तस्वीरें और वीडियो नासा को भेजे हैं.
Play Here: डेली स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation