आइये नीचे दिए गए प्रश्नों को हल करें और प्रत्येक के स्पष्टीकरण पर ध्यान दें. प्रश्न विशेष रूप से प्रतियोगी परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए तैयार किए गए हैं.
1. सिस्टर निवेदिता फ्लैग (Sister Nivedita’s flag) के बारे में सही कथन चुनें.
1. फ्लैग में लाल और पीले रंग शामिल थे.
2. इसमें सत्यमेव जयते बोल्ड अक्षरों में लिखा गया था.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. इनमे से कोई भी नहीं
Ans. A
व्याख्या: सिस्टर निवेदिता के फ्लैग (Sister Nivedita’s flag) में लाल और पीले रंग शामिल थे. इसमें लाल, स्वतंत्रता संग्राम और पीला रंग, जीत के प्रतीक को दर्शाता है. इसमें बंगाली में "Bonde Matoram" लिखा गया था.
2. निम्नलिखित में से सुभाष चन्द्र बोस के बारे में सही कथन चुनें.
1. उनका जन्म कटक में हुआ था.
2. उन्हें अपनी कानूनी प्रक्टिस के लिए राय बहादुर की उपाधि दी गई थी.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. इनमे से कोई भी नहीं
Ans. C
व्याख्या: नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक (उड़ीसा) में प्रभाती दत्त बोस और जानकीनाथ बोस के घर हुआ था. उनके पिता कटक में एक सफल वकील थे और उन्हें "राय बहादुर" की उपाधि दी गई थी.
3. तिरंगा झंडा अपनाने के लिए INC द्वारा किस वर्ष प्रस्ताव पारित किया गया था?
A. 1929
B. 1931
C. 1942
D. 1919
Ans. B
व्याख्या: 1931 में, हमारे राष्ट्रीय ध्वज के रूप में तिरंगे झंडे को अपनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था. इसमें केंद्र में महात्मा गांधी के चरखा के साथ केसरिया, सफेद और हरा सहित तीन रंग शामिल हैं.
4. निम्नलिखित में से किस भारत के प्रधानमंत्री को सबसे कम समय के लिए चुना गया था?
A. गुलजारी लाल नंदा (Gulzari Lal Nanda)
B. नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)
C. राजीव गांधी (Rajiv Gandhi)
D. वी.पी सिंह (VP Singh)
Ans: A
व्याख्या: वी.पी सिंह 2 दिसंबर, 1989 से 10 नवंबर, 1990 तक भारत के प्रधानमंत्री थे. गुलजारी लाल नंदा 27 मई से 9 जून, 1964 तक और फिर 11-24 जनवरी, 1966 तक प्रधानमंत्री रहे थे.
भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची
5. भारत में कार्यालय संभालने वाले सबसे बड़े (Oldest) प्रधानमंत्री निम्नलिखित में से कौन हैं?
A. चरण सिंह (Charan Singh)
B. लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri)
C. मोरारजी देसाई (Morarji Desai)
D. एच.डी देवगौड़ा (HD Devegowda)
Ans. C
व्याख्य: मोरारजी देसाई 2 साल या 126 दिनों के लिए प्रधानमंत्री रहे थे. वह 81 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले और सबसे पहले पद से इस्तीफा देने वाले सबसे बुजुर्ग प्रधानमंत्री थे.
स्टेटिक GK और करंट इवेंट्स पर आधारित प्रश्नोत्तरी: 26 जनवरी 2021
6. गणतंत्र दिवस परेड 2021 के बारे में सही कथन चुनें.
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के जामनगर से विशेष पगड़ी पहनी थी.
2. कर्नल संतोष बाबू को मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया है.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. इनमे से कोई भी नहीं
Ans. C
व्याख्या: कर्नल बाबू 16 बिहार रेजीमेंट के कमांडिंग अधिकारी थे और उन 20 भारतीय सैनिकों में शामिल थे, जिन्होंने पिछले साल 15 जून को गलवान घाटी में चीन के साथ झड़प में अपने प्राण न्यौछावर किए थे. उन्हें मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया है. साथ ही आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस 2021 की परेड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के जामनगर से विशेष पगड़ी पहनी थी.
7. सुभाष चन्द्र बोस ने किस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता की थी?
A. इलाहाबाद सेशन (Allahabad session)
B. लखनऊ सेशन (Lucknow session)
C. हरिपुरा सेशन
D. इनमे से कोई भी नहीं
Ans. C
व्याख्या: सुभाष चन्द्र बोस की अध्यक्षता में 19 से 22 फरवरी, 1938 के दौरान हरिपुरा में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की बैठक हुई. 1938 में उन्हें हरिपुरा कांग्रेस अधिवेशन का अध्यक्ष चुना गया था.
8. किस देश के प्रधानमंत्री को उन्हीं की सत्तारूढ़ पार्टी (Ruling Party) से निकाला गया है?
A. नेपाल (Nepal)
B. जापान (Japan)
C. ऑस्ट्रेलिया (Australia)
D. ईरान (Iran)
Ans. A
व्याख्या: नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) को संसद को भंग करने के अपने फैसले पर सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (Nepal Communist Party, NCP) से निष्कासित कर दिया गया है. 24 जनवरी, 2021 को आयोजित पार्टी के समूह की बैठक में एक केंद्रीय समिति द्वारा प्रधानमंत्री को पार्टी से निकाला गया.
9. 'नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज' (Nurturing neighbourhood challenge) क्या है?
1. यह भारत के पूर्वी पड़ोसी देश जैसे म्यांमार का प्रबंधन करने की पहल है.
2. चीन के साथ अच्छे संबंध स्थापित करने की पहल और नीतियों को बनाना.
A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. इनमे से कोई भी नहीं
Ans. D
व्याख्या: भारतीय बच्चों और उनके देखभाल करने वालों की भलाई के लिए हाल ही में भारतीय शहरों और सार्वजनिक स्थानों को बेहतर बनाने के लिए 'नर्चरिंग नेबरहुड चैलेंज' (Nurturing neighbourhood challenge) शुरू किया गया है.
10. फाल्कन (Falcon) ने इस साल कितने उपग्रहों (Satellites) को लॉन्च किया है और नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है?
A. 142
B. 145
C. 100
D. 143
Ans. D
व्याख्या: एलोन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (Elon Musk’s SpaceX ) ने एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. इसने फाल्कन 9 रॉकेट से 143 उपग्रहों को लॉन्च किया है. नए रिकॉर्ड के साथ, स्पेसएक्स ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जिसने फरवरी 2017 में एक लॉन्च में 104 उपग्रहों को अन्तरिक्ष में तैनात किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation