Mumbai Indians Captain: मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पंड्या ने पुष्टि की है कि टीम के IPL 2025 ओपनिंग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करेंगे. यह मुकाबला 23 मार्च (रविवार) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. हार्दिक पंड्या एक मैच के बैन के कारण शुरुआती मैच में नहीं खेल पाएंगे.
यह भी देखें:
6.25 करोड़ में बिके इस खिलाड़ी ने IPL 2025 खेलने से किया मना, BCCI ने लिया यह बड़ा एक्शन
धोनी ने मोर्स कोड टी-शर्ट से दिया इमोशनल मैसेज, डिकोड जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
हार्दिक पंड्या IPL 2025 ओपनर से बाहर:
दरअसल, पिछले सीजन में तीन बार धीमी ओवर गति (Slow Over Rate) के चलते हार्दिक पंड्या पर एक मैच का बैन लगा है. IPL 2024 के अंतिम मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई की टीम तय समय में ओवर पूरे नहीं कर पाई थी. यह तीसरी गलती थी, जिसके चलते हार्दिक पंड्या पर मैच फीस का 30% जुर्माना भी लगा और एक मैच का प्रतिबंध भी लगा.
हार्दिक ने कहा, "ये मेरे हाथ में नहीं था. पिछली साल जो हुआ, वह खेल का हिस्सा है. हमें लास्ट ओवर में 2-2.5 मिनट की देरी हो गई थी. उस वक्त इसके परिणाम का अंदाजा नहीं था. अब नियम है तो मानना पड़ेगा."
सूर्यकुमार यादव को मिली कप्तानी:
सूर्यकुमार यादव फिलहाल भारत की टी20 टीम के कप्तान हैं और उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 4-1 से घरेलू सीरीज जीत दिलाई. हालांकि, उस सीरीज में उनका बल्ला खामोश रहा और वह पांच मैचों में केवल 38 रन ही बना सके.
हार्दिक ने कहा, "जब मैं टीम में नहीं हूं, तो सूर्या इस फॉर्मेट में कप्तानी के लिए सबसे उपयुक्त और रोमांचक विकल्प है."
MI की पिछले सीजन खराब परफॉर्मेंस:
मुंबई इंडियंस का IPL 2024 सीजन बेहद खराब रहा था. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम ने 14 में से सिर्फ 4 मुकाबले जीते और पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही. इससे पहले रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम ने पांच खिताब जीते थे.
हार्दिक ने कहा, "ये कोई रॉकेट साइंस नहीं है. हमें बस अच्छा क्रिकेट खेलना है, एक-दूसरे का साथ देना है और मुस्कुराते रहना है."
मुंबई का दूसरा मुकाबला 29 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ होगा, जिसमें हार्दिक पंड्या वापसी करेंगे.
जसप्रीत बुमराह की वापसी पर सस्पेंस:
मुंबई इंडियंस को एक और बड़ा झटका लगा है, क्योंकि स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर अब भी स्थिति साफ नहीं है. बुमराह फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन पर हैं.
MI के हेड कोच महेला जयवर्धने ने कहा, "बुमराह की प्रगति ठीक है, लेकिन उनकी वापसी दिन-प्रतिदिन के आधार पर तय होगी. वह अच्छी स्पिरिट में हैं, लेकिन शुरुआती मैच में उनका खेलना मुश्किल है."
बुमराह अप्रैल के पहले हफ्ते में टीम से जुड़ सकते हैं और वहीं रिहैब जारी रहेगा. हार्दिक ने कहा, "मैं खुद को लकी मानता हूं कि मेरे पास तीन कप्तान हैं — रोहित, सूर्या और बुमराह. जब भी जरूरत होती है, वह मेरे साथ होते हैं."
MI के लिए चुनौतीपूर्ण होगी शुरुआत:
मुंबई इंडियंस के लिए IPL 2025 की शुरुआत चुनौतीपूर्ण होने वाली है. कप्तान हार्दिक पंड्या बैन के कारण बाहर हैं और जसप्रीत बुमराह की वापसी पर संशय है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम चेन्नई में दमदार शुरुआत करने उतरेगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि MI इस बार अपने खराब प्रदर्शन को पीछे छोड़ नई शुरुआत कर पाती है या नहीं.
यह भी देखें: IPL 2025: विकेटकीपर और चोटिल खिलाड़ियों के लिए BCCI के नए नियम, जानें पूरी डिटेल
ICYMI: सूर्या दादा will be the 𝐂𝐚𝐩𝐭𝐚𝐢𝐧 in our first game of the season. 🎤💙#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/U97SPsX4Mn
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 19, 2025
Comments
All Comments (0)
Join the conversation