2025 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. यह इस प्रतिष्ठित टी20 लीग का 18वां सीजन होगा. हालांकि, इस बार कई बड़े नाम शुरुआती मुकाबलों में नजर नहीं आएंगे या पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं, जिससे टीमें अपनी रणनीति में बदलाव करने को मजबूर हो गई हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन खिलाड़ी बाहर हुए और उनकी जगह किसे मौका मिला.
यह भी देखें:
धोनी ने मोर्स कोड टी-शर्ट से दिया इमोशनल मैसेज, डिकोड जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
IPL 2025: विकेटकीपर और चोटिल खिलाड़ियों के लिए BCCI के नए नियम, जानें पूरी डिटेल
ब्रायडन कार्स (सनराइजर्स हैदराबाद) - चोटिल
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स बाएं पैर के अंगूठे में चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर को टीम में शामिल किया गया है. मुल्डर 18 टेस्ट, 25 वनडे और 11 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में 60 विकेट और 970 रन उनके नाम हैं.
हैरी ब्रूक (दिल्ली कैपिटल्स) - नाम वापसी और बैन
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक आईपीएल इतिहास में पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्हें नीलामी के बाद टूर्नामेंट से हटने पर दो सीजन का बैन झेलना पड़ा है। ब्रूक ने लगातार दूसरे साल आईपीएल से नाम वापस लिया है। पिछले सीजन में उन्होंने निजी कारण बताए थे, जबकि इस बार उन्होंने कहा कि वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट की बजाय इंग्लैंड क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं.
दिलचस्प बात यह है कि ब्रूक के ही साथी खिलाड़ी मोईन अली और आदिल राशिद ने भी इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि दो साल का बैन लगाना सही कदम है. इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. फिलहाल उनकी जगह किसी रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं हुआ है.
अल्लाह मोहम्मद गजनफर (मुंबई इंडियंस) - चोटिल
मुंबई इंडियंस के युवा अफगानी स्पिनर अल्लाह मोहम्मद गजनफर स्पाइनल फ्रैक्चर के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह अनुभवी अफगानी स्पिनर मुझेब उर रहमान को टीम में शामिल किया गया है. मुजीब 19 आईपीएल मैच में 19 विकेट ले चुके हैं और उन्हें मुंबई ने 2 करोड़ रुपये में साइन किया है.
लिजाड विलियम्स (मुंबई इंडियंस) - घुटने की चोट
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स घुटने की चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह मुंबई ने दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर कार्बिन बॉश को टीम में शामिल किया है. बॉश दक्षिण अफ्रीका के लिए 1 टेस्ट और 2 वनडे खेल चुके हैं.
उमरान मलिक (कोलकाता नाइट राइडर्स) - चोटिल
तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी चोट के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. केकेआर ने उन्हें 75 लाख रुपये में खरीदा था. उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को टीम में शामिल किया गया है. सकारिया ने अब तक 19 आईपीएल मैच में 20 विकेट लिए हैं.
इन बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी कई टीमों की रणनीति और संतुलन पर सीधा असर डालेगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि रिप्लेसमेंट खिलाड़ी कितना प्रभाव छोड़ पाते हैं.
यह भी देखें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation