Today Team India Plan: विश्व विजेता रोहित ब्रिगेड भारत में लैंड हो गयी है जहां भारतीय टीम का 140 करोड़ देशवासी कर रहे है. विश्व विजेता भारतीय टीम आज सुबह दिल्ली पहुंची. टी20 विजेता टीम को लेकर आने वाला Air India का चार्टर्ड प्लेन (Flight No. AIC24WC) गुरुवार सुबह लगभग 6 बजे दिल्ली में लैंड हुआ.
बता दें कि दिल्ली से लेकर मुंबई तक भारतीय टीम के स्वागत की शानदार तैयारी की गयी है, जिसका प्लान बोर्ड की ओर से पहले ही किया जा चुका है. भारतीय टीम का स्वागत ठीक उसी प्रकार किया जायेगा जैसे 17 साल पहले एम.एस धोनी की कप्तानी वाली टी20 विजेता टीम का किया गया था.
यह भी देखें: ICC Cricket World Cup 2027: कहां खेला जायेगा अगला क्रिकेट वर्ल्ड कप, कितनी टीमें लेंगी भाग जानें सब कुछ
पीएम मोदी ने किया विजेताओं का स्वागत:
Team India Arrival: बता दें कि भारतीय टीम दिल्ली लैंड होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सुबह 11 बजे नाश्ते पर मुलाकात की है. जिसके बाद भारतीय टीम मुंबई के लिए रवाना हो जाएगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बारबाडोस में आये तूफान के कारण भारतीय टीम के देश लौटने में देरी हुई है. इसी कारण बोर्ड ने खिलाड़ियों को वापस लाने के लिए Air India का स्पेशल चार्टर प्लेन बारबाडोस भेजा था.
Travelling with the prestigious 🏆 on the way back home! 😍
— BCCI (@BCCI) July 4, 2024
🎥 WATCH: #TeamIndia were in excellent company during their memorable travel day ✈️👌 - By @RajalArora #T20WorldCup pic.twitter.com/0ivb9m9Zp1
यह भी देखें: T20 World Cup Winners List: भारत सहित किस देश ने कब जीता टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल, देखें पूरी लिस्ट
मुंबई में होगी विजय परेड:
T20 World Cup Winning Team India News विश्व विजेता रोहित ब्रिगेड गुरुवार शाम मुंबई में विजय परेड निकालेगी, ठीक उसी प्रकार जैसा कि 17 साल पहले एम.एस धोनी की कप्तानी में पहली T20 विश्व कप जीत के बाद विजयी जुलूस निकाला था. इस बार परेड की मेजबानी रोहित शर्मा करेंगे साथ ही पूरी भारतीय टीम इसमें शामिल रहेगी. बता दें कि रोहित शर्मा 2007 की विजयी टीम का भी हिस्सा थे जब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका जीतकर लौटी थी. इस बार भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका को हराकर लौटी है.
खुली बस में खुले मन से स्वागत:
दिल्ली से मुंबई पहुंचनें के बाद भारतीय टीम मुंबई में खुली बस परेड में लगभग 1 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जो नरिमन पॉइंट से मरीन ड्राइव होते हुए वानखेड़े स्टेडियम तक जाएगी जहां भारतीय क्रिकेट बोर्ड का मुख्यालय भी है. भारतीय टीम लाखों दर्शकों से घिरी हुई जब वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेगीं तो यर दृश्य हर भारतीय क्रिकेट फैन को रोमांचित करने वाला होगा.
टीम के स्वागत में बैठे है फैन्स:
Delhi to Mumbai Team India Plan भारतीय टीम के स्वागत में क्रिकेट फैन्स अब और इंतजार नहीं करना चाहते है. मुंबई में भारतीय टीम के स्वागत में लाखों की संख्या में फैन्स के पहुंचने की उम्मीद है. भारतीय टीम के स्वागत का यह नजारा पूरी दुनिया देखेगी. हालांकि इस बार, खिलाड़ियों की लगभग 15 घंटे की उड़ान के बाद थकान के कारण विजय यात्रा थोड़ी छोटी रखी गयी है.
फ्लाइट नंबर AIC24WC सर्वाधिक बार हुई ट्रैक:
बारबाडोस से टीम इंडिया के रवाना होने के बाद से ही एयर इंडिया की स्पेशल चार्टर्ड Flight No. AIC24WC को फ्लाइट ट्रैकिंग पोर्टल Flightradar24 पर दुनिया की सबसे अधिक ट्रैक किया गया जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. हरिकेन बेरिल (Hurricane Beryl) के कारण भारतीय टीम को आने में देरी हुई.
Our most tracked flight right now — 🏏 T20 World Cup champions India on their way home. https://t.co/CxoSyk3jU8 pic.twitter.com/1e93hdwv4a
— Flightradar24 (@flightradar24) July 3, 2024
मशहूर यूट्यूबर मुफद्दल वोहरा ने भी उड़ान पर नज़र रखने वाले ट्रैकर्स (4032) का डेटा साझा किया है. उन्होंने लिखा “टीम इंडिया को ले जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान 'AIC24WC' वर्तमान में सबसे अधिक ट्रैक की जाने वाली उड़ान है’’.
मिलेगा 125 करोड़ का तोहफा:
मुंबई में परेड के बाद, वानखेड़े स्टेडियम में एक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जहां बीसीसीआई 125 करोड़ रुपये का विजयी बोनस देगा, जिसे खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के बीच बांटा जाएगा. भारतीय टीम ने आईसीसी ट्रॉफी के 11 साल के सूखे को खत्म किया है भारतीय टीम आखिरी बार साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.
यह भी देखें:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation