राष्ट्रपति भवन के बारे में 15 अनजाने और दिलचस्प तथ्य

Jul 21, 2017, 13:18 IST

राष्ट्रपति भवन भारत में सबसे प्रतिष्ठित स्मारकों में से एक है और क्षेत्रफल की दृष्टि से यह देश में राष्ट्र प्रमुख का सबसे बड़ा निवास स्थान है. इसका निर्माण वास्तुकार सर एडविन लैंडसीर लुटियन द्वारा किया गया था. यह भारत के राष्ट्रपति का सरकारी निवास स्थान है. इसमें उद्यान, संग्रहालय, समारोह कक्ष, बड़ा खुला स्थान, अंगरक्षकों एवं कर्मचारियों आदि के निवास स्थान भी शामिल हैं. इस विडियो के माध्यम से राष्ट्रपति भवन के बारें में कुछ अंजाने तथ्यों पर नज़र डालते हैं जो आपने कभी सुने नहीं होंगे.

राष्ट्रपति भवन भारत के राष्ट्रपति का सरकारी निवास स्थान है और नई दिल्ली में स्थित है. इसको 1950 तक वायसराय हाउस भी कहते थे. यह भारत के सबसे प्रतिष्ठित स्मारकों में से एक है. क्षेत्रफल की दृष्टि से यह देश में राष्ट्र प्रमुख का सबसे बड़ा निवास स्थान है. इसमें राष्ट्रपति कार्यालय, अतिथि कक्षों और कर्मचारी कक्षों समेत 300 से भी अधिक कमरे हैं.
राष्ट्रपति भवन का निर्माण कार्य 1912 में शुरू हुआ और 1929 में यह बन कर तैयार हो गया था. इसे रायसीना हिल पर बनाया गया है और इसका निर्माण वास्तुकार सर एडविन लैंडसीर लुटियन द्वारा किया गया था. यह इटली के रोम स्थित क्यूरनल पैलेस के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा निवास स्थान है. इसमें 750 कर्मचारी काम करते हैं जिनमें से 245 राष्ट्रपति के सचिवालय में कार्यरत हैं. सबसे मनमोहक द्रश्य गोलाकार उद्यान का हैं जिसमें सीढ़ीदार कटोरानुमा फूलों के खेतों में अलग–अलग रंगों में फूल खिले हुए हैं और तो और गौतम बुद्ध की प्रतिमा जिस स्थान पर राखी गई है उसकी उंचाई इंडिया गेट के बराबर  है.
राष्ट्रपति के मार्बल हॉल में वायसरॉय और ब्रिटिश राजपरिवारों की मूर्तियों के साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मोम की अदभुत प्रतिमा रखी गई है. इसको आसनसोल नाम के कलाकार ने बनाया था. इसके बैंक्वेट हॉल में एक साथ 104 अतिथि बैठ सकते हैं. इतना ही नहीं राष्ट्रपति भवन में बच्चों के लिए दो दीर्घाएं हैं. जिसमें उनके कामों और उनको आकर्षक करने वाली वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया है. इसमें विज्ञान एवं नवसारी गैलरी भी है जिसमें एक क्लम्सी नाम का रोबोटिक कुत्ता है जो बिलकुल असली लगता है. इस भवन में हर शनिवार को सुबह 10 बजे से 30 मिनटों तक 'चेंज ऑफ गार्ड' समारोह आयोजित किया जाता है जिसमें आम नागरिक अपने पहचान पत्र के साथ इसको देखने आ सकते है.

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News