वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम कोई राष्ट्रगान क्यों नहीं गाती है?

भारत और वेस्टइंडीज अब तक एक दूसरे से साथ 14, टी-20 मैच खेल चुके हैं जिसमें से 8 भारत ने जीते हैं और 5 वेस्टइंडीज ने जीते हैं. वेस्टइंडीज की पूरी टीम ने 116 टी-20 मैच हैं जिनमें से उसने 50 जीते हैं और 59 में हार का सामना करना पड़ा है. वेस्टइंडीज कोई एक राष्ट्र नहीं है है बल्कि कई प्रान्तों से मिलकर बना एक राष्ट्रों का संघ है जिसमें कई देश आज भी ब्रिटेन की राजशाही की मदद से चलाये जा रहे हैं.  

Dec 6, 2019, 19:04 IST
Windies Cricket Team
Windies Cricket Team

एक समय था जब वेस्टइंडीज की टीम पूरी दुनिया में सबसे मजबूत मानी जाती थी. इस टीम ने शुरूआती दोनों विश्व कप जीते थे लेकिन तीसरे विश्व कप-1983 में उसे भारत के हाथों हार मिली थी. हाल में समाप्त हुए विश्व कप में आपने देखा होगा कि मैच शुरू होने से पहले हर देश का राष्ट्रगान बजाय जाता है.

लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि वेस्ट इंडीज टीम का कोई राष्ट्रगान नहीं है. आइये जानते हैं कि वेस्ट इंडीज की टीम का कोई राष्ट्रगान क्यों नहीं है और टीम मैच शुरू होने से पहले कौन सा गीत गाती है?

वेस्टइंडीज़ किसी एक देश का नाम नहीं नहीं है बल्कि यह कई छोटे छोटे प्रान्तों से मिलकर बना है. इसीलिए इसे अंग्रेजी में "फेडेरेशन ऑफ द वेस्टइंडीज़" के रूप में भी जाना जाता है. अंग्रेजों ने एक कैरिबियन संघ बनाया था जो कि 3 जनवरी 1958 से लेकर 31 मई 1962 तक अस्तित्व में रहा था. यह संघ 1962 में टूट गया था.

जून 2017 से वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को आधिकारिक रूप में "विंडीज" बोला जाता है. यह कॅरीबियाई क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली एक बहुराष्ट्रीय क्रिकेट टीम है जिसे वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड प्रशासित करता है. अर्थात विंडीज की टीम लगभग 15 देशों के खिलाडियों से चुनी जाती है, जिसमें कई स्वतंत्र देश और अधीन क्षेत्र शामिल हैं.

इनके नाम इस प्रकार हैं;
A. संप्रभु राज्य
1. एंटीगुआ और बारबुडा
2. बारबाडोस
3. डोमिनिका
4. ग्रेनेडा
5. गुयाना
6. जमैका
7. सेंट लूसिया
8. संत विन्सेंट और ग्रेनाडाइन्स
9. त्रिनिदाद और टोबैगो
10. संत किट्स और नेविस के क्षेत्र
11. सेंट किट्स
12. नेविस
B. ब्रिटिश समुद्रपार प्रदेश
1. अंगुइला
2. मॉण्टसेराट
3. ब्रिटिश वर्जिन द्वीपसमूह
C. नीदरलैंड के राज्य के देश
1. सिंट मार्टन
D. संयुक्त राज्य अमेरिका के क्षेत्र
1. संयुक्त राज्य वर्जिन द्वीपसमूह

विंडीज का राष्ट्रगान क्या है?

वेस्टइंडीज़ एक क्रिकेट क्लब है जिसे कई राष्ट्र के खिलाड़ी मिलकर रिप्रेसेन्ट करते हैं. अब ज़ाहिर सी बात है अगर बहुत सारे राष्ट्र के खिलाड़ी हैं तो सभी का राष्ट्रगान खेल के शुरू होने से पहले बजाया जाना चाहिए, परंतु इसमें शायद बहुत समय लगेगा इसलिए समय की बचत और खिलाड़ियों में एकता बनाए रखने के लिए विंडीज टीम एक गीत को गाती है.

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (WICB) ने डेविड रूडर (David Rudder)की 'रैली राउंड द वेस्टइंडीज' को उनके गान के रूप में अपनाया है. डेविड रूडर इस क्षेत्र के सबसे सफल कैलिप्सो कलाकारों में से एक है. उनका गीत 'रैली' राउंड द वेस्टइंडीज़ ' इस क्षेत्र की भावना और भावनाओं को दर्शाता है इसलिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (WICB) ने इनके गाने को चुना है.

बताते चलें कि दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लबाजों में से एक क्रिस गेल का जन्म किंग्स्टन, जमैका में 21 सितंबर 1979 (उम्र 39 वर्ष) को हुआ था. इसके अलावा विंडीज के वर्तमान कप्तान जेसन होल्डर का जन्म ब्रिजटाउन, बारबाडोस में 5 नवंबर 1991 (उम्र 27 वर्ष) को हुआ था.

इस प्रकार ऊपर लिखे गए तथ्यों से यह बात स्पष्ट हो जाती है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का कोई राष्ट्रगान क्यों नहीं है और इस टीम के खिलाड़ी कितने छोटे-छोटे प्रान्तों से चुनकर आते हैं?


क्रिकेट में “सुपर ओवर” क्या होता है और इसके क्या नियम होते हैं?

 

क्रिकेट विश्व कप जीतने वाले कप्तानों की सूची

Hemant Singh is an academic writer with 7+ years of experience in research, teaching and content creation for competitive exams. He is a postgraduate in International
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News