जानें बुलेटप्रूफ कार की क्या विशेषताएं होती हैं

Jan 23, 2018, 11:09 IST

बुलेटप्रूफ कार एक सुरक्षा वाहन है. दिखने में बुलेटप्रूफ कार आम कार की तरह ही होती है परन्तु उसका वजन आम कार से काफी ज्यादा होता है. यह कैसे बनती है, कैसे काम करती है, इसमें क्या-क्या विशेषताएं होती है, VVIP की प्रोटेक्शन के लिए यह कैसे मदद करती है, कैसे इसको बनाया जाता है आदि के बारे में इस लेख में अध्ययन करेंगे.

What are the features of Bulletproof car
What are the features of Bulletproof car

बुलेटप्रूफ कार एक ऐसा सुरक्षा वाहन है जिसमें आम कार की खिडकियों को बुलेटप्रूफ कांच के साथ बदल दिया जाता है और उसके बॉडी पैनल में आर्मर प्लेट लगाया जाता है. दिखने में बुलेटप्रूफ कार आम कार की तरह ही होती है परन्तु उसका वजन आम कार से काफी ज्यादा होता है. कुछ वर्ष पहले तक भारत में गाड़ियों के सीमित विकल्प हुआ करते थे. पहले नेताओं के पास मुख्य रूप से एम्बेसडर और जिप्सी कार हुआ करती थी परंतु अब काफी विकल्प बढ़ गए है. अब तो नेताओं के साथ-साथ आम लोगों के लिए भी बाजार में गाड़ियों के काफी विकल्प मौजूद है. आज के समय में फार्च्यूनर्स, स्कार्पियो, पजेरो, औडी जैसी बड़ी कारों का ट्रेंड ज्यादा है. इस लेख में आप जानेंगे कि बुलेटप्रूफ कार का निर्माण कैसे होता है और इसमें क्या-क्या विशेषताएं होती हैं.
बुलेटप्रूफ कार कैसे बनती है

What is Bullet Proof Car


Source:www.i.ytimg.com

किसी भी गाड़ी को बुलेट प्रूफिंग करने के लिए सबसे पहले मेटल शीट का चुनाव करना होता है. शीट कितनी मोटी होगी यह हथियारों पर निर्भर करता है. भारत में लग्गर इंडस्ट्रीज मेटल शीट खुद बनाती है जिसे चंडीगढ़ की टर्मिनल बैलेस्टिक रिसर्च लैब और अमेरिका की सर्टिफिकेशन इंडस्ट्री ने प्रमाणित किया है. भारत में बुलेटप्रूफ कार के निर्माण में 6.5 मिमी मोटाई की शीट का इस्तेमाल किया जाता है. बुलेटप्रूफ मेटल शीट इतनी मजबूत होती है कि इसको काटने ओर तराशने के लिए खास ब्लेड वाले कटर इस्तेमाल किए जाते है. मेटल शीट की मोटाई तय करने के बाद, तराशने का काम शुरू किया जाता है. मेटल शीट को इंस्टाल करते वक्त, इंजन फायर वाल की प्रोटेक्शन पर ध्यान देना होता है क्योंकि एक-एक वायर और वाल्व का ध्यान रखते हुए बुलेटप्रूफ प्रोटेक्शन किया जाता है और साथ ही फ्लोरिंग पर भी ध्यान दिया जाता है  क्योंकि वहां पर फ्यूल पाइपिंग, ट्रांसमिशन, आयल और इलेक्ट्रिकल वायरिंग भी होती है.

How Bulletproof cars are made
Source: www.blackarmor.com
बुलेटप्रूफ कार के शीशों को भी मजबूत बनाने में काफी मशक्कत होती है इसके लिए लगभग 45 से 55 mm का गिलास जो कि परतो में काफी मोटा होता है का इस्तेमाल किया जाता है. बदलते वक्त और डिजाईन के हिसाब से भी बुलेटप्रूफ कार में बदलाव किए जा रहे है. बुलेटप्रूफ गाड़ियों में खास फायरिंग स्लॉट्स बनाए जाते है. काई बार गाड़ियों की बुलेटप्रूफिंग कराने का खर्च कार की कीमत से ज्यादा होता है. पूरी गाड़ी की बुलेट प्रूफिंग पर तकरीबन 20 से 25 लाख का खर्चा आ सकता है. सिर्फ साइड बॉडी की बुलेट प्रूफिंग पर तकरीबन 10 से 15 लाख और केवल शीशों की बुलेटप्रूफिंग पर तकरीबन 5 लाख रुपए खर्च होते हैं. लेकिन मर्सिडीज़ या BMW की पूरी बुलेट प्रूफिंग में लगभग 3 से 4 करोड़ रुपए भी खर्च हो सकते हैं. बुलेटप्रूफ कार की सबसे खास बात यह है कि इसको देख कर कोई भी बुलेट प्रूफिंग का अंदाजा नहीं लगा सकता है. परन्तु चलाते समय बुलेटप्रूफ गाड़ी काफी भारी हो जाती है और इसके दोनों साइड की खिडकियां खुल भी नहीं सकती हैं.

जानें प्रधानमंत्री के बॉडीगार्ड काला चश्मा क्यों पहनते है
बुलेटप्रूफ गाड़ी की विशेषताएं

Features of Bulletproof car
Source: www.gtiarmoredcars.com
1. 360 डिग्री बुलेट प्रूफ प्रोटेक्शन (3600 Bullet proof protection)
360 डिग्री बुलेटप्रूफ प्रोटेक्शन की सुविधा बुलेटप्रूफ वाहन की मुख्य विशेषताओं में से एक है. आर्मर किट को ऐसे तरीकों से तैयार किया जाता है कि यात्री कम्पार्टमेंट के चार पक्ष उच्च गुणवत्ता वाले स्टील के कवच और कांच को गोला-बारूद से बचाते हुए सुरक्षित करते हैं. इसमें गन पोर्ट के साथ आर्मरड बल्क हेड (Armored bulk head with gun port) लगे होते हैं. बल्कहेड में गन पोर्ट भी होता है जो आपको हमले का सामना करने में मदद करता है. यह वाहन को छह भागों से सुरक्षा प्रदान करता है जैसे कि  सामने, पीछे, छत, फर्श, दोनों किनारों की दीवारों और दरवाजे पर.
2. पारदर्शी बुलेटप्रूफ ग्लास (Transparent Bullet proof glass)
बुलेटप्रूफ ग्लास बैलिस्टिक ग्लास के रूप में जाना जाता है. एक बुलेटप्रूफ गिलास कार के शीशे से टकराने वाली गोलियों को रोकता है. बुलेटप्रूफ शीशे में मुख्य तौर पर दो पारदर्शी प्लास्टिक की परतें होती हैं. प्लास्टिक की परत पॉली कार्बोनेट (polycarbonate) से बनी होती है जो उसको कठोर और पारदर्शी बनाती है. शीशे के दो परतों के भीतर पॉली कार्बोनेट की लेयर करने की प्रक्रिया को लेमिनेशन (lamination) कहा जाता है. लेमिनेशन के बाद तैयार होने वाली सामग्री शीशे को काफी मोटा कर देती है.

What is Transparent bulletproof glass
Source: www.i.ytimg.com
जब बुलेट को कांच के गिलास पर फायर किया जाता है, तो बुलेट की उर्जा को कांच के गिलास की परत अवशोषित करती है. यह परत भंगुर होती है अर्थात जिस जगह पर बुलेट हिट होती है वहां का शीशा थोड़ा चटक जाता है. दूसरी कठोर प्लास्टिक की परत बुलेट की शेष ऊर्जा को अवशोषित करती है और इसे रोक देती है ताकि शीशे की आखिरी परत पर छेद न हो. बुलेटप्रूफ शीशा 7 मिलीमीटर से लेकर 75 मिलीमीटर तक की विभिन्न मोटाई में आते हैं. जरूरतों के आधार पर, विभिन्न मोटाई वाले शीशे का इस्तेमाल किया जाता है.
3.ब्लास्ट प्रूफ फ्लोर (Blast Proof Floor)

Blast Bulletproof floor in bulletproof car
Source: www.gtiarmoredcars.com
ब्लास्ट प्रूफ फ्लोर प्रोटेक्शन एक आर्मरड (armoured ) स्टील है जो आपके वाहनों के फर्श में जोड़ा जाता है. इस प्रकार के आर्मरड स्टील हाथ से फेके गए ग्रेनेडों को विफल करते है.
4. बख़्तरबंद छत (Armoured Roof)
आर्मर ग्रेड छत प्रोटेक्शन को आपके वाहन के छत के हिस्से की रक्षा के लिए डिज़ाइन किया जात है.

बुलेटप्रूफ जैकेट कैसे बनती है और यह कैसे रक्षा करती है?
5. रन फ्लैट टायर सिस्टम (Run Flat Tires System)

What are Run Flat tires system
रन-फ्लैट टायर सिस्टम वाहन को एक या एक से अधिक फ्लैट टायर से संचालित करने की अनुमति देता है. यह एक अतिरिक्त टायर को बदलने की तत्काल आवश्यकता को समाप्त करता है और वाहन की गतिशीलता को बढ़ाता है. इससे वाहन को स्थानांतरित करने की अनुमति मिलती है, भले ही टायर को बैलेस्टिक हमले का सामना करना पड़ रहा हो. यानी गाड़ी में रन फ्लैट टायर हैं जो पंचर होने पर भी 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लगभग 160 से 320 किमी की दूरी तय कर सकता हैं.
6. ब्रेक सिस्टम अपग्रेड (Brake System Upgrade) और अपग्रेड सस्पेंशन (Upgrade Suspension)

Brake system upgrade in bulletproof car
वाहन के अतिरिक्त वजन की क्षतिपूर्ति करने के लिए OEM ब्रेक पैड और रोटर डिस्क को अपग्रेड किया जाता है. रोटर और डिस्क ब्रेक वाहन के ब्रेक की क्षमता में वृद्धि करता है और रोकने की दूरी को भी कम करता है. साथ ही वाहन के अतिरिक्त वजन की भरपाई के लिए अपग्रेड सस्पेंशन सुविधा भी आवश्यक है. बुलेटप्रूफ वाहन को हवा में उछलने, हिलने-डुलने और दुर्घटनाजनित ड्राइविंग अनुभव से बचने के लिए इसके सस्पेंशन को अपग्रेड करना होता है.
7. बुलेट पकड़ने वाला उपकरण (Bullet Catcher)
यह एक armouring प्रक्रिया है जिसमें रिकोचेट बुलेट (ricochet of bullets) को खिड़कियों के ओवरलैप पैनल पर पकड़ा जाता हैं. यह आर्मरिंग प्रक्रिया एंग्ल शॉट्स (angle shots) के लिए बहुत प्रभावी है. आर्मरड ईंधन टैंक (Armoured fuel tank), इंजन कम्पार्टमेंट संरक्षण (Engine compartment protection), जीपीएस (GPS) और auto shutdown, ओवरलैप सिस्टम (overlap system), टेल पाइप संरक्षण(Tail pipe protection), बुलेट प्रूफ कार की अन्य विशेषताएं हैं.
ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि बुलेटप्रूफ कार कई माइनों में परफेक्ट होती है क्योंकि इसमें कुछ ऐसी विशेषताएं हैं, जो इसको दूसरी कारों से अलग बनाती हैं. जैसे कि BMW-760Li बुलेटप्रूफ कार किसी भी तरह के धमाके से कार में बैठे व्यक्ति को बचाती है. कार का टायर भी पंक्चर हो जाए तो यह मीलों दौड़ सकती है. इस कार से बम और मिसाइल भी निष्क्रिय हो सकते हैं. मर्सिडीज S-600 बुलेटप्रूफ कार किसी भी तरह के पिस्टल, रिवॉल्वर और राइफल के हमले से सुरक्षित करती है.

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News