क्या होता है हेल्थ पासपोर्ट और किन लोगों के लिए है जरूरी, जानें

आपने सामान्य पासपोर्ट के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपको हेल्थ पासपोर्ट के बारे में जानकारी है। विदेश यात्रा के दौरान यह पासपोर्ट काम में आता है। यदि आपको इस पासपोर्ट के बारे में जानकारी नहीं है, तो इस लेख के माध्यम से हम हेल्थ पासपोर्ट के बारे में जानेंगे।
हेल्थ पासपोर्ट
हेल्थ पासपोर्ट

आपके मन भी जब भी विदेश यात्रा का ख्याल आता होगा, तो आपका ध्यान पासपोर्ट की तरफ जाता है। कई लोगों ने अपना पासपोर्ट बनवा भी रखा होगा। हालांकि, क्या आपने हेल्थ पासपोर्ट के बारे में सुना है। क्या आपको पता है कि यदि आप विदेश की यात्रा कर रहे हैं, तो कुछ विशेष परिस्थितियों में यह आपके लिए जरूरी हो सकता है। यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि आखिर हेल्थ पासपोर्ट क्या होता है और विदेश यात्रा के दौरान किस परिस्थिति में यह आपके लिए जरूरी है।



क्या होता है हेल्थ पासपोर्ट

दरअसल, कोरोना महामारी के बाद हेल्थ पासपोर्ट चलन में आया है। यह एक तरह का मेडिकल सर्टिफिकेट होता है, जिसमें आपके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी होती है। उदाहरण के तौर पर यदि आप दिल की गंभीर बीमारी से पीड़ित होंगे, तो आपके हेल्थ पासपोर्ट पर इस बात का उल्लेख किया जाएगा। साथ ही इससे क्रू सदस्यों को भी आपके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी होगी, जिससे वे आपके ऊपर ध्यान दे सकेंगे। 

 

डिजीटल भी जारी होता है हेल्थ पासपोर्ट

हेल्थ पासपोर्ट एक तरह का प्रमाण पत्र होता है। ऐसे में इसे कागजी या फिर डिजीटल रूप से भी जारी किया जा सकता है। कुछ मामलों में इसे पासपोर्ट के साथ अपडेट कर दिया जाता है। ऐसे में अलग से प्रमाण पत्र लेने की आवश्यकता नहीं होती है, जबकि कुछ मामलों में एयरपोर्ट की ओर से एक कागज के रूप में हेल्थ पासपोर्ट दिया जाता है। एक बार जारी होने पर आप इसे दिखाकर अपनी यात्रा कर सकते हैं।

 

इन लोगों के लिए जरूरी

हेल्थ पासपोर्ट उन लोगों के लिए जरूरी है, जिन्हें महीने में कई बार विदेश की यात्रा करनी पड़ती है और वह किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। ऐसे में सफर के दौरान उन लोगों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। 

 

इस तरह बनता है हेल्थ पासपोर्ट

हेल्थ पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको पासपोर्ट केंद्र पर हेल्थ फॉर्म भरना पड़ेगा। वहीं, यदि केंद्र पर फॉर्म भरने से चूक गए हैं, तो आपको एयरपोर्ट पर भी यह सुविधा मिल सकती है। आप एयरपोर्ट प्राधिकरण से फॉर्म लेकर भर सकते हैं, जिसे एयरपोर्ट के अधिकारी आपके स्वास्थ्य संबंधी दस्तावेज देखकर प्रमाणित करेंगे। अधिकारी द्वारा प्रमाणित करने के बाद आपको हेल्थ पासपोर्ट जारी हो जाएगा। 

 

हम उम्मीद करते हैं कि आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई होगी। इसी तरह की अन्य रोचक जानकारी पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें। 

 

पढ़ेंः भारत के किन राज्यों में प्रवेश के लिए लोगों का लगता है परमिट, जानें

Get the latest General Knowledge and Current Affairs from all over India and world for all competitive exams.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Categories