किस भारतीय क्रिकेटर ने अपनी पारी से की थी क्रिकेट में नए कल्चर की शुरुआत, जानें

क्रिकेट भारत में सबसे अधिक पसंद किये जाने वाला खेल है। इस खेल में आए दिन नए रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि फरवरी में ही 13 साल पहले किस भारतीय खिलाड़ी ने अपनी पारी से क्रिकेट में नए कल्चर की शुरुआत की थी। यदि नहीं, तो जानने के लिए यह लेख पढ़ें।
भारतीय क्रिकेट
भारतीय क्रिकेट

भारत में सभी खेलों को लेकर लोगों में जुनून देखने को मिलता है। हालांकि, जब बात क्रिकेट की होती है, तो जुनून का स्तर और भी बढ़ जाता है। क्योंकि, क्रिकेट के प्रति लोगों की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है। वहीं, भारत में लोग क्रिकेट देखने को लेकर कोई समझौता नहीं करते हैं। यदि घर में हैं, तो टीवी और बाहर हैं तो मोबाइल पर ही क्रिकेट की पारी देख ली जाती है। क्रिकेट के खिलाड़ियों को लेकर भी लोगों में दीवानगी देखने को मिलती है। हालांकि, क्या आपको पता है कि इन्हीं दिनों फरवरी के महीने में आज से 13 साल पहले किस भारतीय खिलाड़ी ने अपनी दमदार पारी के साथ क्रिकेट में नए कल्चर की शुरुआत की थी। यदी नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे। 

 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुआ था एतिहासिक मैच 

आपको बता दें कि फरवरी 2010 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मैच खेला गया था। इसी मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी दमदार पारी के साथ दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त दी थी।

 

इस खिलाड़ी ने की थी नए कल्चर की शुरुआत

दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के जगत में नए कल्चर की शुरुआत की थी। दरअसल, तेंदुलकर ने एतिहासिक पारी खेलते हुए 147 गेंदों पर 200 रन का आंकड़ा बनाया था, जो कि क्रिकेट के इतिहास में पहली बार किसी भी पुरुष खिलाड़ी द्वारा बनाया गया रिकॉर्ड था। इससे पहले साल 1997 में महिला खिलाड़ी बेलिंडा क्लार्क ने डेनमार्क के खिलाफ 229 रन की पारी खेली थी। 

 

रवि शास्त्री ने इन शब्दों से किया था सम्मान

तेंदुलकर द्वारा एतिहासिक पारी खेलने पर क्रिकेट के दिग्गज रवि शास्त्री ने कहा था कि सचिन तेंदुलकर 200 रन पर पहुंचने वाले प्लानेट के पहले आदमी हैं और इसके साथ ही वह भारत के सुपरमैन भी हैं। सचिन ने 147 गेंदों में 200 रन बनाए हैं, प्रणाम को स्वीकार करो मास्टर। शास्त्री के इन शब्दों के साथ खचाखच भरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा था। 



दक्षिण अफ्रीका को मिली थी करारी शिकस्त

सचिन तेंदुलकर ने अपनी दमदार पारी के दौरन 25 चौके और तीन छक्के लगाए थे। ऐसे में भारत का स्कोर 401 पर तीन विकेट का था। वहीं, जब दक्षिण अफ्रीका ने पारी खेली, तो वह 248 रन बनाकर ही पूरी आउट हो गई थी। इसके साथ ही यह मैच इतिहास में दर्ज हो गया था। 

 

मैदान में धोनी थे साथ

सचिन तेंदुलकर ने जब 147 गेंदों में 200 रन का स्कोर बनाया था, तब  मैदान में 200 रन का आंकड़ा छूने पर उनके साथ महेंद्र सिंह धोनी खेल रहे थे। सचिन के 200 रन पूरा होने के साथ ही धोनी ने उनके पास पहुंच गले से लगा लिया था। 

 

इन भारतीय खिलाड़ियों ने भी बनाएं हैं 200 रन

सचिन के बाद इन भारतीय खिलाड़ियों ने भी 200 रन बनाए हैं।

 

1.रोहित शर्मा(264)

2.वीरेंद्र सहवाग(219)

3.ईशान किशन(210)

4.रोहित शर्मा(209)

5.रोहित शर्मा(208)

6.शुभमन गिल(208)

 

पढ़ेंः Shubman Gill: बचपन में स्टंप को बल्ला बनाकर लगाते थे शॉट, पिता थे पहले कोच

Get the latest General Knowledge and Current Affairs from all over India and world for all competitive exams.
Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Categories