इन दिनों भारत में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। उत्तर मध्य से लेकर दक्षिण तक भारत तप रहा है। ऐसे में राहत पाने के लिए लोग एसी, कूलर और पंखों पर निर्भर हैं। हालांकि, एक तरफ जहां ये राहत देने का काम करते हैं, तो दूसरी तरफ इनसे बिजली के बिल में भी बढ़ोतरी होती है।
ऐसे में क्या आप जानते हैं कि भारत के किस राज्य में सबसे सस्ती बिजली मिलती है, यदि नहीं, तो इस लेख के माध्यम से हम इस बारे में जानेंगे।
दिल्ली में कितनी सस्ती है बिजली
दिल्ली में वर्तमान में 200 यूनिट तक फ्री हैं। इसके बाद 4.5 रुपये प्रति यूनिट चार्ज लगता है। हालांकि, सरकार द्वारा 400 यूनिट तक अधिकतम 800 रुपये की सब्सिडी दी जाती है। यदि 400 से अधिक यूनिट होती है, तो बिल का पूरा भुगतान करना होता है। वहीं, प्रति यूनिट का चार्ज 6.5 रुपये देना होता है।
किस राज्य में है सबसे सस्ती बिजली
अब सवाल है कि भारत के किस राज्य में सबसे सस्ती बिजली है, तो आपको बता दें कि सिक्किम राज्य में सबसे सस्ती बिजली मिलती है।
कितनी सस्ती है बिजली
भारत के सिक्किम राज्य में बिजली का प्रति यूनिट चार्ज 3.63 रुपये लिया जाता है। इससे कम बिजली का चार्ज पूरे देश में किसी भी राज्य में नहीं है। ऐसे में सिक्किम राज्य सबसे सस्ती बिजली प्रदान करने वाला राज्य है।
लक्षद्वीप भी सस्ती बिजली में आगे
लक्षद्वीप में भी सस्ती बिजली प्रदान की जाती है। यहां बिजली का रेट 3.90 रुपये प्रति यूनिट है।
अरूणाचल प्रदेश में इतना है बिजली का रेट
अरूणाचल प्रदेश में बिजली का रेट सस्ता है। यहां लोगों से प्रति यूनिट के हिसाब से 4 रुपये लिए जाते हैं।
चंडीगढ़ में कितनी सस्ती है बिजली
चंडीगढ़ शहर अपनी आधुनिकता के लिए जाना जाता है और भारत का पहला सुनियोजित शहर है। यहां बिजली का रेट 4.15 रुपये है।
हिमाचल प्रदेश में भी सस्ती है बिजली
हिमाचल प्रदेश में सरकार द्वारा 125 यूनिट तक फ्री दी जाती है। इसके बाद सरकार द्वारा 4.17 रुपये सब्सिडी के साथ चार्ज लिया जाता है। वहीं, 300 यूनिट से अधिक बिजली खर्च करने पर 5.22 रुपये प्रति यूनिट शुल्क लिया जाता है।
उत्तर प्रदेश में कितना है बिजली का रेट
उत्तर प्रदेश में खपत के हिसाब से अलग-अलग दर है, जिसमें घरेलू उपयोग में 3.35 रुपये से लेकर 6.5 रुपये तक है।
0 से 100 यूनिट:
3.35 रुपये प्रति यूनिट (ग्रामीण क्षेत्र) या 5.50 रुपये प्रति यूनिट (शहरी क्षेत्र)
101 से 150 यूनिट:
3.85 रुपये प्रति यूनिट (ग्रामीण क्षेत्र) या 5.50 रुपये प्रति यूनिट (शहरी क्षेत्र)
151 से 300 यूनिट:
5 रुपये प्रति यूनिट (ग्रामीण क्षेत्र) या 6 रुपये प्रति यूनिट (शहरी क्षेत्र)
300 यूनिट से ऊपर:
5.5 रुपये प्रति यूनिट (ग्रामीण क्षेत्र) या 6.50 रुपये प्रति यूनिट (शहरी क्षेत्र)
पढ़ेंः ट्रेन में कितने वर्ष के बच्चे फ्री में कर सकते हैं यात्रा, जानें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation