Operation Sindoor: बीते दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत की ओर से जवाब दिया गया है। इस कड़ी में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है, जिसमें कई आतंकी भी ढेर हुए हैं।
ऑपरेशन की सफलता के बाद भारतीय सेना की ओर से प्रेस ब्रीफिंग कर इस बात की पुष्टी की गई है, जिसमें भारतीय वायु सेना की अधिकारी व्योमिका सिंह प्रमुख चेहरों में शामिल रही हैं। ऐसे में इस लेख में हम जानेंगे कि आखिर व्योमिका सिंह कौन हैं।
प्रेस ब्रीफिंग में व्योमिका सिंह की जिम्मेदारी
पाकिस्तान में लक्षित ठिकानों पर भारत की ओर से किए गए हमले के बाद प्रेस ब्रीफिंग की गई थी। इसमें संयुक्त रूप से विंग कमांडर व्योमिका सिंह द्वारा नेतृत्त्व किया गया था। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बारे में जानकारी दी थी।
वायु सेना में क्या है जिम्मेदारी
व्योमिका सिंह भारतीय वायु सेना में हेलीकॉप्टर पायलट हैं। वह अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हेलीकॉप्टर उड़ाने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर व पूर्वोत्तर भारत में चेतक और चीता जैसे हेलीकॉप्टर के साथ उड़ान भरी है।
छठी क्लास में देख लिया था पायलट बनने का सपना
व्योमिका सिंह ने एक साक्षात्कार में बताया था कि उन्होंने कक्षा 6 से ही वायु सेना में पायलट बनने का सपना देख लिया था। ऐसे में उन्होंने शुरू से ही अपना झुकाव वायु सेना की तरफ रखा और इस दिशा में अपनी तैयारी रखी।
इंजीनियरिंग की पढ़ाई की
व्योमिका सिंह ने अपने सपने को उड़ान देने के लिए राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) को ज्वाइन किया। इसके बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।
हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में नियुक्ति
व्योमिका सिंह ने पढ़ाई पूरी करने के बाद भारतीय वायु सेना में हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में नियुक्ति ली। हालांकि, साल 2019 में 18 दिसंबर को उन्हें स्थायी कमीशन मिला।
बचाव अभियान में निभाई भूमिका
व्योमिका सिंह द्वारा कई बचाव अभियानों में भागीदारी की गई है। उन्होंने साल 2020 में अरूणाचल प्रदेश में चलाए गए बचाव अभियान में महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई थी। इस दौरान, उन्होंने खराब मौसम और दुर्गम परिस्थितियों में राहत बचाव कार्य में मदद की थी।
क्या होता है व्योमिका का अर्थ
व्योमिका के अर्थ की बात करें, तो इसका अर्थ आकाश की बेटी होता है। ऐसे में उनका प्रोफेशन उनके नाम के साथ मेल खाता है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation