जानें रात में जानवरों की आंखें क्यों चमकती हैं?

Apr 26, 2018, 14:22 IST

अकसर आपने ध्यान दिया होगा की रात में कुछ जानवरों की आंखें चमकती हैं ऐसा उनकी आंखों की बनावट के कारण होता है क्योंकि उसमे एक अलग प्रकार की परत होती है. आइये इस लेख के माध्यम से अध्ययन करते हैं कि उस परत का क्या नाम है, वह किससे मिलकर बनी हैं, ऐसा क्या है जिससे जानवरों की आंखें अंधेरे या रात में चमकती हैं.

Why animal’s eyes shine in the dark: Scientific Reason
Why animal’s eyes shine in the dark: Scientific Reason

रात में कहीं घूमते वक्त या जब आप रात में कहीं घूमने गए होंगे तो अकसर आपने ध्यान दिया होगा कि कुछ जानवरों की आंखें अंधेरे में चमकती हैं. जैसे कि कुत्ता, बिल्ली, शेर, चीता, तेंदुआ आदि.

कई बार अंधेरा होने के कारण जानवर का शरीर नहीं दिखता है परन्तु उसकी आंखे जुगनू-सी चमकती हुई दिखती हैं. क्या आपने कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है, आखिर कुछ जानवरों की आंखें अंधेरे में क्यों चमकती हैं. आइये इस लेख के माध्यम से अध्ययन करते हैं.

कुछ जानवरों की आंखें रात में क्यों चमकती हैं?
कुछ जानवरों की आंखें रात में चमकती हैं क्योंकि उनकी आंखों की पुतली या आंखों के पर्दे के पीछे एक विशेष प्रकार की चमकदार परत (reflective layer) होती है जिसे टेपिटम लुसिडम (tapetum lucidum) कहा जाता है जो उनकी आंखों में फोटोरिसेप्टर्स (photoreceptors) के द्वारा अवशोषित प्रकाश की मात्रा को बढ़ा देती है.

इसे ऐसे भी समझा जा सकता है कि ये परत प्रकाश को परिवर्तित करती है और इस परत के कारण ही जानवर अंधेरे में भी आसानी से चीज़ों को देख पाता हैं.

Why animals eye shine in dark
Source:www.daisycrocket.com
जानवरों की आंखों के चमकने से एक फायदा यह भी है कि जब हम कही बहार जाते है या कोई रास्ता पार कर रहे होते हैं और यदि कोई जानवर वहां से गुजर रहा हो तो गाड़ी की रौशनी उस पर पड़ते है उसकी आंखें चमकने लगती हैं तो हमको पता चल जाता है कि जानवर गुजर रहा है.

जानें मच्छर के काटने से खुजली क्यों होती है?

आइये अब जानते हैं कि टेपिटम लुसिडम (Tapetum Lucidum) क्या है?

टेपिटम लुसिडम (tapetum lucidum) ऊतक की ऐसी परावर्तक परत है जो कई रीढ़ की हड्डी वाले जानवरों (vertebrates) और कुछ जानवर जिनमें रीढ़ की हड्डी नहीं होती है (invertebrates) उनमें भी पायी जाती है. रीढ़ की हड्डी वाले जानवर जैसे बिल्ली, कुत्ता इत्यादि. ये परत उनकी आंखों के रेटिना के पीछे पायी जाती है.

इस परावर्तक (reflective) परत का मुख्य कार्य आंखों में फोटोरिसेप्टर्स (photoreceptors) के लिए उपलब्ध प्रकाश को बढ़ाना है. फोटोरिसेप्टर रेटिना में विशेष न्यूरॉन्स होते हैं जो दृश्य प्रकाश यानी प्रकाश के फोटॉन को अवशोषित करके उनको संकेतों में परिवर्तित करते हैं ताकि शरीर में जैविक प्रक्रियाओं को बाद में ट्रिगर किया जा सके.

ये हम सब जानते हैं कि हमारी आंखों में cones और rods  सेल्स होते हैं जो हमें रंगों के बीच अंतर करने और क्रमशः रात में दृश्यता प्रदान करने में मदद करते हैं. cones और rods  सेल्स वास्तव में स्तनधारी जानवरों के रेटिना में पाए जाने वाले तीन प्रकार के फोटोरिसेप्टर कोशिकाओं में से दो हैं.

इसे ऐसे समझा जा सकता है कि टेपिटम लुसिडम कुछ स्तनधारियों की आंखों के पीछे एक प्रकार का दर्पण है जिसकी सहायता से रात में उनकी आंखे चमकती हैं.

Samanya gyan eBook

क्या टेपिटम लुसिडम (Tapetum Lucidum) का कोई रंग भी होता है?

यद्यपि टेपेटम ल्यूसिडम का अपना रंग भी होता है जिससे संबंधित आंखों की चमक रंग-बिरंगी होती है. इसलिए इसका रंग उन खनिजों पर भी निर्भर करता है जिनसे प्रतिबिंबित टेपिटम लुसिडम क्रिस्टल बना होता है. आंखों के सबसे आम रंगों में नीली परिधि (कुत्तों में), हरे रंग (बाघों में), सुनहरा हरा रंग या एक जैसे लैवेंडर में पीला-नीला रंग होता है. इसलिए ही तो कुछ जानवरों की आंखें  रात में अलग-अलग रंग में चमकती हैं.

तो अब आप जान गए होंगे कि कुछ जानवरों की आंखे अंधेरे में या रात में क्यों चमकती हैं और इसके पीछे क्या वैज्ञानिक कारण है.

रात में पेड़ के नीचे क्यों नहीं सोना चाहिए?

Shikha Goyal is a journalist and a content writer with 9+ years of experience. She is a Science Graduate with Post Graduate degrees in Mathematics and Mass Communication & Journalism. She has previously taught in an IAS coaching institute and was also an editor in the publishing industry. At jagranjosh.com, she creates digital content on General Knowledge. She can be reached at shikha.goyal@jagrannewmedia.com
... Read More

आप जागरण जोश पर भारत, विश्व समाचार, खेल के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समसामयिक सामान्य ज्ञान, सूची, जीके हिंदी और क्विज प्राप्त कर सकते है. आप यहां से कर्रेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें.

Trending

Latest Education News