कैम्ब्रिज यूनीवर्सिटी नं. वन
वल्र्ड यूनीवर्सिटी रैंकिंग 2010 के अनुसार ब्रिटेन की कैम्ब्रिज यूनीवर्सिटी दुनिया की यूनीवर्सिटी नं वन बन गई है। कैम्ब्रिज यूनीवर्सिटी का इतिहास काफी पुराना है। यह मध्यकाल से ही दुनिया की सबसे बेहतरीन यूनीवर्सिटी मानी जाती रही है। कैम्ब्रिज के बाद नम्बर दो स्थान पर अमेरिका की हार्वर्ड यूनीवर्सिटी का स्थान है। कैम्ब्रिज ऐसी पहली गैर-अमेरिकी यूनीवर्सिटी है जिसे यह गौरव प्राप्त हुआ है। क्यूएस वल्र्ड यूनीवर्सिटी रैंकिंग किसी यूनीवर्सिटी की रैंकिंग मापने के लिए यूनीवर्सिटी रिसर्च की क्वालिटी, ग्रेजुएट्स को मिलने वाली नौकरियों, टीचर्स की प्रतिबद्धता और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धता जैसे पैमाने का सहारा लेती हैं।
चीन की बढ़ी रैंकिंग
चीन की चार यूनीवर्सिटी विश्व की 50 श्रेष्ठ यूनीवर्सिटी की सूची में शामिल की गईं हैं। यह तथ्य यह दर्शाता है कि चीन न केवल आर्थिक शक्ति ही है बल्कि वह शैक्षिक क्षेत्र में काफी तेजी से महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। हालांकि भारत की एकमात्र डीम्ड यूनीवर्सिटी आईआईटी को 209वां स्थान दिया गया है। पिछले वर्ष 2009 में आईआईटी का स्थान ऊपर था।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation