जनवरी 2014 की समस्त समसामयिक विश्व घटनाक्रम की क्रमवार सूची
विश्व घटनाएँ, जन्वरी 2014
1 जनवरी 2014- फ्रेंड्स समिट 2014 का समापन. २८ दिसम्बर २०१३ को इस सम्मेलन की शुभारंभ संयुक्त राज्य अमेरिका के सेन डिएगो मे हुआ. ईश्वरीय सत्ता के अनुभव हेतु यह युवा व्यसकों का एक प्रकार का राष्ट्रीय सम्मेलन था.
9 जनवरी 2014- ऑस्ट्रेलिया मेंऑस्ट्रेलिया पर्यटन सम्मेलन 2014 की शुरुआत हुई. इस कार्यक्रम का उद्देश्य उस कार्य योग्य परिज्ञान को बाटना तथा विचार मुहैय्या करना था जो कि पर्यटन को विकसित करने की दिशा मे प्रयासरत हैं.
10 जनवरी 2014- ऑस्ट्रेलिया पर्यटन सम्मेलन 2014 का समापन.
13जनवरी 2014- चिली में कला एवं संस्कृति के ६ विश्व सम्मेलन का शुभारंभ. यह सम्मेलन वैश्वीकरण का सामाजिक एवं आर्थिक विकास मे स्थांतरण के प्रति समर्पित था.
16जनवरी 2014- कला एवं संस्कृति के ६ विश्व संमलन का समापन.
19 जनवरी 2014- अबू धाबी में भविष्य ऊर्जा के विश्व सम्मेलन का शुभारंभ. यह सम्मेलन नवीकारणीय ऊर्जा, तकनीकी शुद्धीकरण एवं ऊर्जा दक्षता को समर्पित था.
20 जनवरी 2014- ४ वार्षिक मध्य पूर्व एवं आफ्रिका बीमा सम्मेलन दुबई मे संम्पण हुआ. सम्मेलन में बीमा एवं पुनः बीमा पर सी ई ओ के समूह के मध्य एक जोशपूर्ण विचार विमर्श को स्थान दिया गया.
21जनवरी 2014- ४ वार्षिक मध्य पूर्व एवं आफ्रिका बीमा सम्मेलन की समाप्ति.
20जनवरी 2014- यूरोपीय त्री दर्शीय टी एस वी सम्मेलन का ग्रेनोबल में आगज. सम्मेलन मे नवीन टी एस वी ऊत्पादों के विकास एवं ऊपलब्धि जिसमें कि व्यापार प्रतिरूप, कीमत, आपूर्ति शृंखला, तकनीकी पक्ष एवं उसकी निर्माण की क्षमता सम्मिलित थे पर ध्यान आकर्षित किया गया.
22जनवरी 2014- यूरोपीय त्री दर्शीय टी एस वी सम्मेलन का समापन.
21 जनवरी 2014- जर्मनी, बर्लिन में ओमनेकार्ड कार्यक्रम का आयोजन 'द वर्ल्ड ऑफ स्मार्ट आईडी सल्यूशन' के उद्देश्य के साथ प्रारंभ हुआ. कार्यक्रम का मुख्य बिंदु उस समस्या के संधान पर ध्यान आकर्षित करना था जो कि कार्ड संरूपों के करा उत्पन्न होती हैं.
21 जनवरी 2014- विंकोर वर्ल्ड 2014 का जर्मनी मे आगाज़. जिसमें कि ९० देशों के ७,००० से ज़्यादा आगंतुकों ने विंकोर नीकस्द्रोफ से मिलने वाली तकनीकी समाधान एवं सेवाओं के बारे में जानने के लिए भाग लिया.
21 जनवरी 2014- मोबाइल मनी एंड डिजिटल पेमेंट्स एशिया की इंडोनेशिया मे शुरुआत. आयोजन ३०० रेजिस्ट्रीकृत प्रतिभागियों से पूरी तरह से भरा हुआ था जिसमें कि २५ से ज़्यादा देशों के १९६ असमान कंपनियों के अलावा ४७ प्रस्तुतकर्ता, ६६ वक्ता और ८ पैनल, ४ वर्कशॉप्स व १६ प्रदर्शणकर्ता इत्यादि सम्मिलित थे. संपूर्ण परितन्त्र मात्र एक उद्देश्य हेतु एकत्रित था कि एशिया एवं इंडोनेशिया में अदायगी के लिए गैर नकदी अर्थव्यवस्था पर बल दिया जा सके.
21जनवरी 2014- ईथियोपिया में अफ्रीकी संघ सम्मेलन के २२वें सत्र की शुरुआत. कार्यक्रम की विषयवस्तु " वर्ष 2014 को कृषि एवं खाद्या सुरक्षा के वर्ष के रूप मे मानना तथा इसे कॉंप्रेहेन्सिव अफ्रीका अग्रीकल्चर डेवेलपमेंट प्रोग्राम (CAADP) में समाविष्ट करना" था.
21जनवरी 2014- अमेरिका में आर्ग्स अमेरिकास क्रूड सम्मेलन का आयोजन. जिसमें ४०० से ज़्यादा उच्च स्तर के कार्मिकों ने कच्चे तेल मेन आए परिवर्तन पर सामूहिक रूप से वार्ता की.
22जनवरी 2014- विश्व भावी ऊर्जा सम्मेलन का समापन.
23 जनवरी 2014- ओंनिकार्ड आयोजन की समाप्ति.
23जनवरी 2014- जर्मनी मे होने वेल विंकोर वर्ल्ड 2014 की समाप्ति.
23 जनवरी 2014- मोबाइल मनी एंड डिजिटल पेमेंट्स एशिया का समापन.
23जनवरी 2014- आरगस अमेरिकास क्रूड सम्मेलन की समाप्ति.
24 जनवरी 2014- एन एफ सी संगोष्ठी 2014 का समापन.
27 जनवरी 2014- स्मार्ट फील्ड सम्मेलन का ह्यूसटन मे आयोजन. आयोजन में एकसञोमोबिल की बड़े आकड़ों को निर्देशित करने से संबंधित तथ्यों पर विचार विमर्श किया गया.
28 जनवरी 2014- स्मार्ट फील्ड सम्मेलन का समापन.
30 जनवरी 2014- फ़ोएनिक्स, यूएसए मे कार्ड नवीकरण सम्मेलन का शुभारंभ. इस सम्मेलन की विशेषता कार्ड व्यापार की वृद्धि हेतु काम आने वाले आंतरिक कौशलों पर ध्यान आकर्षण करना था.
31 जनवरी 2014- कार्ड नवीकारणीय सम्मेलन की समाप्ति.
31जनवरी 2014- अफ्रीकी संघ सम्मेलन के २२वें सामान्य सम्मेलन की समाप्ति
Comments
All Comments (0)
Join the conversation