सौर विमान का परीक्षण सफल
लगातार 26 घंटे की उड़ान:

स्विट्जरलैंड में सौर ऊर्जा से चालित एक विमान ने लगातार 26 घंटे की सफल उड़ान भर कर भविष्य के लिए एक बड़ी संभावना के द्वार खोल दिये हैं। इस सौर चालित सोलर इम्पल्स नामक विमान की सबसे खास बात यह रही कि सूर्य किरणों के न मिलने पर भी इसने सौर बैटरियों के द्वारा बनी ऊर्जा के सहारे उडऩा जारी रखा। उड़ान के दौरान विमान 8,700 मीटर की ऊँचाई तक गया। किसी सौर चालित विमान की यह अभी तक की सबसे ऊँची उड़ान थी।
इस विमान के 63 मीटर लंबे विशाल परों पर 12,000 सौर बैटरियां लगी हुई थीं।
आने वाले वक्त में इस विमान के निर्माता इस विमान के द्वारा पृथ्वी का चक्कर लगाना चाहते हैं और इस परीक्षण को वे इस दिशा में पहला कदम मानते हैं।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation