1. इनपुट युक्तियां (Input Devices)
यूजर द्वारा दिए गए डाटा और निर्देशों को कम्प्यूटर में प्रविष्टï कराने के लिए जिन युक्तियों का प्रयोग किया जाता है, वे सभी युक्तियां 'इनपुट अथवा आगम युक्तियांÓ कहलाती हैं। कुछ महत्वपूर्ण इनपुट युक्तियां इस प्रकार हैं- माउस, की-बोर्ड, जॉयस्टिक, ट्रैकबॉल, स्कैनर, माइक्रोफोन, वेबकैम, बार-कोड रीडर, लाइट पेन, टच स्क्रीन।
2. आउटपुट युक्तियां (Output Devices)
इनपुट युक्तियों द्वारा प्राप्त डाटा तथा निर्देशों को परिणाम के रूप में प्रदर्शित करने के लिए जिन युक्तियों का प्रयोग किया जाता है, उन्हें 'आउटपुट अथवा निर्गम युक्तियांÓ कहते हैं। कुछ महत्वपूर्ण आउटपुट युक्तियां इस प्रकार हैं- मॉनीटर, स्पीकर, प्रिन्टर, प्लॉटर, इमेज प्रोजेक्टर, टर्मिनल।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation