सरकारी नौकारी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सुनहरा मौका देने वाली है. मुख्यमंत्री योगी की सरकार अगले कुछ महीने के भीतर 3 लाख सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू करने वाली है. भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के 6 महीने के भीतर ही सभी रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नियुक्ति पत्र भी दे दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न विभागों में वर्तमान में उपलब्ध रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आयोगों और बोर्डों से बैठकें भी की हैं. इसके साथ ही अधिकारीयों को डायरेक्शन दिया गया है कि वे नियुक्ति में जरा भी विलम्ब ना करें और नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने के 6 महीने के भीतर नियुक्ति पत्र प्रदान कर दें.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने यह जानकारी डॉ. भीमराव अम्बेडकर पुलिस अकादमी के दीक्षांत समारोह के दौरान दी है. ऐसे समय में जब कोरोना-महामारी ने देश की आर्थिक कमर कमजोर कर दी हो, बेरोजगारी की संख्या में वृद्धि कर दी हो, योगी सरकार का यह कदम उन युवाओं के लिए आशा की किरण की तरह है जो सरकारी नौकरी क तैयारी कर रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि योगी सरकार अब हर घर में एक युवा को सरकारी नौकरी का अधिकार दे सकता है. यूपी सरकार ने लॉकडाउन के बाद की स्थितियों से निपटने के लिए एक रोजगार आयोग के गठन की बात की थी, जिसे अब स्थयी रूप दिए जाने पर विचार किया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार नया गठित रोजगार आयोग हर घर में एक युवा को नौकरी पाने का अनिवार्य अधिकार दे सकत है.
मुख्यमंत्री योगी के अनुसार यूपी सरकार ने पिछले 3 वर्षों में 3 लाख से भी अधि युवाओं को रोजगार प्रदान किया है. वर्ष 201 7 से अब तक पुलिस विभाग में 1 लाख 37 हजार 253 पदों पर भर्तियाँ की गयी है. इस आधार पर 3 लाख नयी नौकरियां दिए जाने के बाद, वर्तमान और बीते 3 वर्षों में रोजगार देने का यूपी सरकार का यह आंकड़ा 7 लाख के पार कर जाएगा.
जैसे ही यूपी सरकार द्वारा नयी नौकरियों के लिए अधिसूचना जारी किया जाएगा, हम आपको जल्द ही इस सम्बन्ध में सूचित करेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation