जानिये हर जॉब इन्टरव्यू में पूछे जाने वाले 5 कॉमन सवाल

Oct 11, 2017, 13:18 IST

नौकरी की तालाश हो या फिर लाइफ में प्रोग्रेस के लिए एक नौकरी छोड़कर दूसरी नौकरी में जाने की इच्छा, हर समय सबसे पहले दिमाग में जो बात कौंधती है वो है कि इसके लिए इन्टरव्यू की तैयारी किस तरह की जाय ?

नौकरी की तालाश हो या फिर लाइफ में प्रोग्रेस के लिए एक नौकरी छोड़कर दूसरी नौकरी में जाने की इच्छा, हर समय सबसे पहले दिमाग में जो बात कौंधती है वो है कि इसके लिए इन्टरव्यू की तैयारी किस तरह की जाय ? आखिर कौन से टेक्निक अपनाई जाय की किसी भी तरह के इन्टरव्यू को क्रैक करने में सफलता हासिल हो ? इन सभी बातों को सोचकर लोग नर्वस होने लगते हैं. ध्यान रखिये यह कभी भी निश्चित नहीं होता कि इन्टरव्यू के दौरान क्या पूछा जायेगा लेकिन कुछ कॉमन सवाल ऐसे हैं जो सामान्यतः हर इन्टरव्यू में आमतौर पर पूछे ही जाते हैं. ऐसे ही कुछ कॉमन सवालों का वर्णन आगे किया जा रहा है –

1. अपने बारे में कुछ बताइये – इस सवाल का जवाब देते समय हमेशा यह ध्यान में रखना चाहिए कि इसे किस सन्दर्भ में पूछा गया है ? व्यक्तिगत परिचय के बजाय अपना नाम अपनी प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन तथा जिस जॉब के लिए इन्टरव्यू दे रहे हैं उससे जुड़ी कोई विशेषता अगर आपमें हो, तो उसका वर्णन करना सही रहता है. इसके अतिरिक्त नेचर, अपनी रूचि तथा बैकग्राउंड के बारे में बताने का प्रयास करें.

2. चुनौतियों का सामना करने की क्षमता के आकलन से जुड़े सवाल - कार्य के दौरान आने वाली चुनौतियों का सामना आप किस प्रकार करते हैं ? इसका टेस्ट करने के लिए कई सवाल पूछे जाते हैं? दिए गए स्थितियों में किसी समस्या के समाधान से जुड़े सवाल का जवाब तत्काल देना थोडा मुश्किल होता है. तुरंत उस प्रस्तुत स्थिति के बारे में पूरी तरह सोच पाना थोड़ा कठिन लगता है. अगर जवाब आपके पास है,तो वह सिर्फ उसी स्थिति के बारे में नहीं होना चाहिए, साथ ही यह भी बताया जाना चाहिए कि किस तरह से आपने उस चुनौती का सामना किया और उस समय आपके दिमाग में क्या चल रहा था और इससे आपने क्या सीखा ? साथ ही आपके उस कार्य से कंपनी को क्या फायदा हुआ?

3. आप अपना जॉब क्यों छोड़ना चाहते हैं ?- इसका उत्तर हमेशा सकारात्मक रूप से देना चाहिए ? कभी भी जिस कंपनी में कार्यरत हैं उसकी खामियां नहीं बतानी चाहिए. बेहतर होगा आप यह कहें कि हर रोज नए चैलेंजेज को स्वीकार करने की प्रवृति, कुछ नया सीखने की चाह तथा करियर में प्रोग्रेस के लिए आप जॉब चेंज करना चाहते हैं. कभी कभी आर्थिक कारणों का भी जिक्र इस मामले में किया जा सकता है.

4. ऑफिस स्ट्रेस को आप कैसे दूर कर सकते हैं ? – इसके जवाब में आप कह सकते हैं कि किसी भी तरह के चैलेंज को एक्सेप्ट करने की प्रवृति की वजह से कभी स्ट्रेस होता नहीं, क्षण भर के लिए अगर दिमाग में आया भी तो तत्काल और ज्यदा हार्ड वर्क करने के इंस्पिरेशन और  डेडलाइन पर फोकस्ड होकर कार्य करने के संकल्प से स्ट्रेस स्वतः समाप्त हो जाता है.

5. अपना मेरिट और डिमेरिट बताइये –यूँ तो इस सवाल का जवाब बड़ा जटिल होता है तथा इसके उत्तर का हर कोई अपने तरीके से आकलन कर सकता है लेकिन आपकी कोशिश होनी चाहिए कि आप अपनी किसी खूबी का ही जिक्र करते हुए उसे अपनी कमजोरी बताएं. जैसे -मैं इस कदर रिजल्ट ओरिएंटेड हूँ कि जब तक आपनी मंजिल हासिल नहीं कर लेता शांत नहीं बैठ सकता.

अतः इन्टरव्यू में जाने से पहले इन 5 कॉमन सवालों का जवाब देने की कला में प्रवीणता हासिल कीजिये. यकीन मानिए आप हर इन्टरव्यू को बड़ी आसानी से क्रैक कर सकते हैं.

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News