अगर आप सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे हैं तो फिर आपके लिए अलर्ट होने का समय है क्योंकि इस सप्ताह 5000+सरकारी रिक्तियों की अंतिम तिथि समाप्त होने को है. अगर आपने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है तो आप अविलम्ब इनके लिये अपना आवेदन भेज सकते हैं नहीं तो आपको इतने बड़े अवसर से आपको वंचित होना पड़ सकता है.
जी हाँ, एसबीआई, HSSC, आईओसीएल, सीआरपीएफ,दिल्ली विश्वविद्यालय, भारतीय रेलवे सहित अन्य प्रतिष्ठित संगठनों ने इन रिक्तियों के लिए अधिसुचना जारी किया है.
HSSC ने अधिकारी, पर्यवेक्षक सहित अन्य 2459 पदों के लिए आवेदन जारी किया है और इन पदों के लिए अवदान की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2017 है.
अगर आप सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में जॉब की तलाश कर रहे हैं तो आईओसीएल, गेल, भेल, एचसीएल की तरह कई संगठनों ने रिक्तियों से संबंधित घोषणा किया है. वैसे उम्मीदवार जो अपरेंटिस में कैरियर बनाना चाहते हैं वे इन पदों के लिए अविलम्ब आवेदन कर सकते हैं.
भारतीय रेल ने भी विभिन्न पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी किया है. इसके अतिरिक्त डाक विभाग, भुवनेश्वर और ओडिशा पोस्टल सर्कल ने मेल गार्ड सहित अन्य पदों के लिए रिक्तियों की घोषणा किया है. इन पदों के लिए 17 फरवरी 2017 तक आप आवेदन कर सकते हैं. टीचिंग नौकरियों के अंतर्गत आर्मी स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय ने पीजीटी, टीजीटी और संकाय पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है.
उम्मीदवारों को चाहिए कि इन नौकरियों के लिए आवेदन करने से पहले शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा के साथ ही जॉब प्रोफाइल की जरूरत के आधार पर अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने की अंतिम तिथि के साथ नीचे दिए गए सूची से आपको इस संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सकती है.
13 फ़रवरी 2017
आईसीएफ भारतीय रेल चेन्नई में निकली क्लर्क सहित अन्य 10 पदों के लिए वेकेंसी
अंतिम दिन: राष्ट्रीय जांच एजेंसी में 111 इंस्पेक्टर, SI व ASI पदों के लिए करें आवेदन, योग्यता स्नातक
IOCL ने अप्रेंटिस के 95 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
एम्स, ऋषिकेश ने मेडिकल एवं नॉन मेडिकल के 23 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
आईओसीएल दक्षिणी क्षेत्र में अप्रेंटिस के 89 पदों के लिए iocl.com पर करें आवेदन
राज्य गरीबी उन्मूलन मिशन, कुडुम्बश्री में विभिन्न 279 पदों के लिए करें आवेदन
CRPF ने स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स के 7 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
आईओसीएल पश्चिमी क्षेत्र में अप्रेंटिस के 110 पदों के लिए iocl.com पर करें आवेदन
14 फ़रवरी 2017
भारतीय स्टेट बैंक में वरिष्ठ प्रबंधक (उत्पाद विशेषज्ञ) के 4 पदों के लिए sbi.co.in पर करें आवेदन
भारतीय वायु सेना में समूह 'सी' के 02 पदों के लिए मैट्रिक पास करें आवेदन
कानून एवं न्याय मंत्रालय ने असिस्टेंट एडिटर के 4 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये
15 फ़रवरी 2017
राष्ट्रपति भवन में 15 MTS (मल्टी टास्किंग स्टाफ) पदों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, योग्यता 12वीं पास
JSLPS में परियोजना समन्वयक एवं परियोजना अधिकारी के 31 पदों हेतु jslps.org पर करें आवेदन
आईआईएसईआर तिरुपति में 27 गैर शिक्षण पदों के लिए iisertirupati.ac.in पर करें आवेदन
भेल में सीनियर रेजिडेंट के 6 पदों के लिए bhel.in पर करें आवेदन
16 फ़रवरी 2017
दिल्ली विश्वविद्यालय में निकली असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के 378 पदों पर वेकेंसी, करें आवेदन du.ac.in
जेआईपीएमईआर, पुडुचेरी में सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए करें आवेदन
17 फ़रवरी 2017
ओडिशा पोस्टल सर्कल में पोस्टमैन और मेल गार्ड के 121 पदों के लिये निकली वेकेंसी
केंद्रीय एएफवी डिपो किरकी, पुणे में मेटेरियल असिस्टेंट व अन्य पदों के लिए करें आवेदन
चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स में कल्चरल कोटा के 02 पदों के लिए वेकेंसी
गेल इंडिया लिमिटेड में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के 73 पदों के लिए करें आवेदन
छत्तीसगढ़ में निकली अमीन के 227 पदों पर वेकेंसी, 10+2 पास के लिए सुनहरा मौका
18 फ़रवरी 2017
Comments
All Comments (0)
Join the conversation