अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भोपाल ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट एवं मल्टी टास्क स्टाफ पोस्टों पर भर्ती के लिए Notification जारी किए हैं. Eligible Candidates 11 नवंबर 2019 को आयोजित किए जाने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं.
कुछ सुनिश्चित Eligibility Criteria वाले उम्मीदवार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल नौकरी अधिसूचना के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए कैंडिडेट्स का चयन साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
अधिसूचना विवरण:
Advertisement No: AIIMS/BPL/Pulmed/2019/258,
महत्वपूर्ण तिथियाँ:
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि: 11 नवंबर 2019
रिक्ति का विवरण:
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट -02
मल्टी टास्क स्टाफ -02
पात्रता मानदंड:
शैक्षणिक योग्यता:
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट – Candidates के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से साइंस/ प्रासंगिक विषयों में Graduate के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पांच साल का कार्यानुभव होना चाहिए या संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री होना चाहिए.
वांछनीय योग्यता और अनुभव: Candidates को पल्मोनरी मेडिसिन / स्लीप लैब / ईईजी लैब में कार्य अनुभव होना चाहिए.
मल्टी टास्क स्टाफ- कैंडिडेट्स को हाई स्कूल या समकक्ष होना चाहिए.
वांछनीय योग्यता और अनुभव: Candidates को पल्मोनरी मेडिसिन / स्लीप लैब / ईईजी लैब में कार्य अनुभव होना चाहिए.
कंसोलिडेटेड वेतन:
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट - 32000 / - रूपए प्रति महीना (फिक्स्ड आल इंक्लूसिव)
मल्टी टास्क स्टाफ- 15800 / - रूपए प्रति महीना (फिक्स्ड आल इंक्लूसिव)
आयु सीमा:
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-30 वर्ष से कम (आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार)
मल्टी टास्क स्टाफ -25 वर्ष से कम (आवेदन की अंतिम तिथि के अनुसार)
इसे भी पढ़ें-
टॉप 5 जॉब्स : IOCL, Eastern Railway, NIFT, WBPSC एवं अन्य संगठनों में निकली सरकारी नौकरियां
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | क्लिक करें |
ऑफिशियल वेबसाइट | क्लिक करें |
अन्य सरकारी नौकरियां-
डीजल लोकोमोटिव वर्क्स (DLW) रेलवे भर्ती 2019: 374 अप्रेंटिस पोस्टों के लिए करें अप्लाई
बामर लॉरी (Balmer Lawrie) भर्ती 2019: मैनेजरियल पोस्टों के लिए करें आवेदन
आवेदन कैसे करें:
Eligible Candidates 11 नवंबर 2019 को वॉक इन इंटरव्यू के स्थान -सेकंड फ्लोर बोर्ड रूम, मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग, एम्स भोपाल में विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र, प्रूफ ऑफ़ डेट ऑफ़ बर्थ की स्व-अभिसत्यापित फोटोकॉपी, पात्रता योग्यता अंकतालिका (मार्क शीट), डिग्री, अनुभव प्रमाण पत्र और अन्य प्रासंगिक टेस्टीमोनियल के साथ वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation