इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सिविल कोर्ट स्टाफ सेंट्रलाइज भर्ती (पोस्ट कोड -04) "ग्रुप डी कैडर पोस्ट" के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वह आधिकारिक वेबसाइट www.allahabadhighcourt.in के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. योग्यता सूची, योग्यता लिखित परीक्षा (स्टेप-1 और स्टेप -2) के आधार पर तैयार की गई है.
उम्मीदवार नीचे दिए गए सीधा लिंक के माध्यम से भी परिणाम की जांच कर सकते हैं.
स्टेज -1 और स्टेज -2 के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप डी 2017 परीक्षा क्रमश: 12 नवंबर और 22 सितंबर को समूह 'डी' कैडर (पोस्ट कोड 04) पदों के लिए आयोजित की गई. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, "अंतिम चयनित उम्मीदवारों का रिजल्ट / परीक्षार्थियों की उम्मीदवारी पूरी तरह से अस्थायी है उम्मीदवारों की नियुक्ति रिट संख्या 8423 ऑफ़ 2018 अशोक कुमार सिंह और 11 अन्य बनाम यूपी राज्य और अन्य कोई भी रिट याचिका के परिणाम के अधीन होगी. इस मामले से सम्बन्धित इस अदालत या किसी अन्य अदालत के माननीय न्यायालय या लखनऊ बेंच के समक्ष दायर याचिका / याचिकाएं भी प्रभावी होंगी..
इलाहाबाद हाई कोर्ट ग्रुप डी 2017 परिणाम परिणाम @ allahabadhighcourt.in घोषित
Comments
All Comments (0)
Join the conversation