बिना कॉपी किताब के भी आप पढ़ने तथा सीखने की खाहिश कर सकते हैं पूरी

यहाँ जानें वे 7 बेहतरीन मोबाइल फ़ोन ऐप्स जो पढ़ाई करने में करेंगे आपकी मददl ये मोबाइल ऐप्स आपके पढ़ने के तरीके को बनाएंगी मज़ेदार व रौचकl अपने स्मार्टफ़ोन को बनाएं पढ़ने व सीखने का उपकरण जो आपको हमेशा रखेगा updated और सतर्कl

Jul 11, 2018, 19:28 IST
Top 7 mobile apps for school students
Top 7 mobile apps for school students

आज स्मार्टफ़ोन लगभग हर व्यक्ति के जीवन का अटूट अंग बन गया है, जिसके बिना जीने की इन्सान कल्पना भी नहीं कर सकताl स्मार्टफ़ोन के इजाद के साथ ही हजारों ऐसी एप्लीकेशनस या जिन्हें हम ऐप्स बोलते हैं, का अविष्कार किया जा चुका है जो हर रोज़ के हजारों कामों को सरल तरीके से करने में हमारी मदद तो करती ही हैं साथ ही हमें सीखने का मौका भी देती हैंl विद्यार्थियों के लिए मोबाइल ऐप्स का मायना शायद फोटो एडिटर (Photo editor) या गेमिंग ऐप्स (Gaming apps) तक ही सीमित होगा लेकिन आज कई ऐसे ऐप्स भी बाज़ार में आ चुके हैं जिनकी मदद से पढ़ाई-लिखाई करना काफी आसान हो गया हैl ये एजुकेशनल ऐप्स आपको पढ़ाई के लिए ज़रूरी सामग्री (Study material)  के साथ साथ, सही टाइम टेबल, उपयोगी टिप्स, प्रैक्टिस के लिए प्रशन पत्र, आदि उपलब्ध करवाती हैंl

भविष्य में सफ़ल लीडर बनने के लिए क्या हों आपमें गुण? ज़रूर जानें ये 5 बातें

यहाँ इस लेख के द्वारा हम आपको कुछ ऐसी ही एंड्राइड मोबाइल ऐप्स से परिचित करवाएंगे जो आपको मज़ेदार तरीके से पढ़ने व सीखने में मदद करते हुए परीक्षा में टॉप करने में करेंगी आपकी मदद:

1. माई होमवर्क ऐप

My homework App की मदद से आपको अपने होमवर्क व अन्य गतिविधियों का ट्रैक रखने में आसानी होगीl यहाँ आप कोई भी असाइनमेंट या प्रोजेक्ट को नोट करते समय उसके साथ क्लास, उसको ख़तम करने के लिए निर्धारित तिथि व उसकी प्राथमिकता को दर्शा सकते होl आप यहाँ अलार्मके रूप में Reminder alerts भी लगा सकते हैं जो कि आपके कैलेन्डर में save हो जाता हैl आपके द्वारा नोट की गयी Assignments या  projects इस कैलेन्डर में क्लास, तिथि या प्राथमिकता के अनुसार एक लाइन के रूप में दिखाई देंगेl
अध्यापक भी इस ऐप की मदद से कोई ज़रूरी घोषणा, स्टडी नोट्स, सिलेबस या अन्य ज़रूरी सामग्री उन विद्यार्थियों को भेज सकते हैं जो इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे होंl

2.  एनसीईआरटी की ई-पाठशाला एप

गये वो ज़माने जब विद्यार्थिओं को नई कक्षा शुरू होने के बाद भी कई दिनों तक पुस्तकें आने के का इंतजार करना पड़ता थाl आज एनसीईआरटी की ई-पाठशाला ऐप की मदद से आप किसी भी विषय की किताब को बिना किसी शुल्क के डाउनलोड कर अपने मोबाइल या टैब्लेट पर आसानी से पढ़ सकते है। सभी पाठ्यपुस्तकें हिंदी व इंग्लिश दोनों भाषाओं में उपलब्ध हैं। ई-बुक के अतिरिक्त यहाँ पर विडीओ ऑडीओ, पिरीआडिकल और सभी कक्षाओं की बहुत सी अन्य पाठ्य सामग्री प्राप्त कर सकते है।

3. स्लीप साइकिल अलार्म क्लॉक ऐप

पढ़ाई करते समय विद्यार्थियों के सामने जो सबसे बड़ी समस्सया अति है वोह है नींद की। पढ़ने-लिखने के दौरान अक्सर छात्रों खूब नींद आती है जिसके कारण वे कभी कभी निर्धारित समय तक निश्चित किये कोर्स को याद नहीं कर पाते। तो आइए आपकी इस मुश्किल का समाधान भी आपके स्मार्टफ़ोन से ही निकलते हैं। एक रोचक ऐप जिसका नाम स्लीप साइकल अलार्म क्लॉक (Sleep Cycle Alarm Clock) है की मदद से आप अपनी नींद के समय को नियंत्रित करते हुए प्रयाप्त नींद ले सकते हैं और फ्रेश दिमाग से अपना पाठ याद कर सकते हैं।

दरअसल स्लीप साइकल अलार्म क्लॉक ऐप स्लीप साइंस (नींद पर किए गए शोधों के आधार बने विज्ञान) के आधार पर आपकी नींद को जांचती है। यह ऐप आपके नींद के पैटर्न का ट्रैक रखते हुए आपको बिलकुल हलकी नींद के दौरान उठाता है। हलकी नींद से उठने पर आपको ऐसा लगता है के आप rested mind से उठ रहे हैं और खुद को फ्रेश महसूस करते हैं। कब और कितना ब्रेक लेना है और चैन की नींद सो जाना है, ये ऐप आपको सब बताता है। 

अगर आपको भी गणित लगती है अच्छी तो आपका भविष्य है उज्जवल, जाने कैसे?

4. Duolingo App

आज के युग में बहुभाषी होना किसको पसंद नहीं है। हर नई भाषा सीखने से आपका न केवल सामाजिक दायरा बढ़ता है बल्कि यह आपके जॉब रिज्यूमे में जुड़कर आपके लिए रोज़गार के भी कई अवसर प्रदान करता है। यहाँ हम बात करें Duolingo App की तो जैसा कि इस ऐप के नाम से ही यह स्पष्ट हो जाता है कि यह विभिन्न भाषाएं सिखाने वाली ऐप है। यह ऐप बड़े ही मज़ेदार तरीके से ऑडियो और गेमिंग की मदद से फ्रेंच, इटैलियन, स्पेनिश और पॉर्तुगीज जैसी कई विदेशी भाषाएं बिलकुल फ्री सिखाती है है खेल-खेल में सीख सकते हैं।

5. 30/30 ऐप

पढाई करते करते बोर हो जाना, बचे हुए काम को करना भूल जाना या काम को टालनावि, ज़्यादातर विद्यार्थियों में ये आदतें पाई जाती हैं जो उनको असरदार तरीके से पढ़ाई करने से रोकती हैं। ऐसे विद्यार्थियों की मदद के लिए एक 30 / 30 नाम का ऐप बहुत फ़ायदेमंद साबित हो सकता है। इस ऐप की होमस्क्रीन पर एक क्लॉक नज़र आता है जो आपके द्वारा किए जाने वाले काम को पूरा करने के लिए लगने वाला समय दर्शाता है। जैसे की आपको गणित के 10 सवाल हल करने है और आपके मुताबिक इसमें आपको अधिक्तम डेढ़ घंटे का टाइम लगेगा तो आप अपने टास्क को इस ऐप में add करके इसके टाइम को क्लॉक में सेट कर दें। अब ये ऐप काम करते समय आपको हर 30 मिनट के बाद ऑडियो या अलार्म की मदद से सतर्क करता रहेगा जिससे आप में काम ख़तम करने का रुझान बना रहेगा। आप कई कामों के लिए यहाँ टाइमर सेट कर सकते हैं।

6. वोलफ्रेम ऐप

Wolfram app को अगर हम छात्रों का ट्यूटर कह कर संबोधित करें तो गलत नहीं होगा। यह ऐप लाखों विकल्पों और  हजार सवालों से परिपूर्ण है जो कि आपको हर विषय की जानकारी उपलब्ध कराते हैं। इनमें पौराणिक कथाओं, वंशावली, खगोल विज्ञान और त्रिकोणमिति के विषय भी शामिल हैं। यह छात्रों के लिए एक सर्च इंजन का काम करता है। हर व्यक्ति कभी भी और कहीं से भी इस ऐप की मदद से ज़रूरी जानकारी प्राप्त कर सकता है।

7. Audible app

जैसे की इस ऐप के नाम से ही स्पष्ट होता है, यह ऐप उन बच्चों के किये बनी है जिनको अपना पाठ पढ़ने की बजाये सुनना ज़्यादा पसंद है क्यूँकि इस ऐप में सैंकड़ों ही किताबों का संग्रह है जिनके लिए ऑडियो मौजूद है। आप जिस पाठ या किताब को पढ़ने के लिए चुनोगे उसका ऑडियो चलने लगेगा जो की बिलकुल स्पष्ट शब्दों में और बिलकुल साधारण गति से आगे बढ़ते जाता है। आप कोई भी काम जैसे कि खाना बनाते समय, सैर करते समय या वर्कआउट करते समय भी अपनी पसंदीदा नॉवेल को सुन सकते हैं।   

तो प्यारे विद्यार्थियों, बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी का फ़ायदा उठाकर ख़ुद को शिक्षित करने से कभी भी पीछे ना हटें। किताबें हाथ में लेकर घंटों तक बैठकर प्रप्म्रागत तरीके से अपना पाठ रटने के वोह पुराने दिन अब काफी दूर चले गये हैं। मॉडर्न ज़माना है तो पढ़ने के तरीके भी मॉडर्न ही होने चाहिए। तभी आप कॉम्पीटीशन की दौड़ में आगे निकल पाओगे।

क्या आप जानते हैं मानसिक रूप से मजबूत रहने के ये 7 बेहतरीन टिप्स? अगर नहीं, तो ज़रूर जानें

Gurmeet Kaur
Gurmeet Kaur

Assistant Manager

Gurmeet Kaur is an Education Industry Professional with 10 years of experience in teaching and creating digital content. She is a Science graduate and has a PG diploma in Computer Applications. At jagranjosh.com, she creates content on Science and Mathematics for school students. She creates explainer and analytical articles aimed at providing academic guidance to students. She can be reached at gurmeet.kaur@jagrannewmedia.com

... Read More

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News