आंध्रा बैंक ने बैंक मित्र अर्थात फैसिलिटेटर के 06 पदों की भर्ती के लिए आवेदन-पत्र आमंत्रित किए हैं. 62 वर्ष से कम आयु के सेवानिवृत्त बैंकर इनके लिए आवेदन कर सकते हैं.पदों का स्वरूप पूर्णत: संविदात्मक है. पात्र अभ्यर्थी इन पदों के लिए निर्धारित प्रारूप में 22 अप्रैल 2017 तक आवेदन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तिथि :
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 22 अप्रैल 2017
पदों का विवरण :
पदों का नाम और संख्या :
बैंक मित्र फैसिलिटेटर : 06 पद
पात्रता-मानदंड :
शैक्षिक योग्यता :
आउटसोर्सिंग के अंतर्गत 6 की अवधि और संतोषजनक निष्पादन पर अगले 6 माह के विस्तार हेतु संविदात्मक आधार पर बैंक मित्र फैसिलिटेटर के पदों की भर्ती के लिए पात्रता-मानदंड निम्नानुसार हैं :
(i) स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति या अधिवर्षिता के आधार पर सेवानिवृत्त स्केलII से स्केलIV तक के अधिकारी.
(ii)चयनित अधिकारियों के पास वित्तीय समावेशन की जानकारी और बीसी एजेंट की गतिविधियों अथवा एफआईकार्यकलापों का 2 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है, अर्थात या तो उन्होंने नियंत्रक कार्यालयों, कॉरपोरेटकार्यालयों, एलडीएमकार्यालयों, आरएसईटीटीआईज के एफआई विभागों में कार्य किया हो या ग्रामीण शाखा प्रबंधक के रूप में एफआई और एफएलसीगतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया हो.
(iii) वह उसी स्थान का वासी हो, जिसके लिए उसने आवेदन किया है.
(iv) उसकी ड्यूटीज का स्वरूप बैंक द्वारा समय-समय पर निश्चित किया जाएगा.
(v) अभ्यर्थी शारीरिक रूप से सक्रिय और स्वस्थ होने चाहिए.
(vi) उनके पास अच्छे संप्रेषण-कौशल के साथ परामर्श देने और ग्रामीण विकास की गतिविधियों में भाग लेने की अभिवृत्ति होनी चाहिए.
आयु-सीमा :
सामान्य : 62 वर्ष से कम.
चयन-प्रक्रिया :
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा/साक्षात्कार में उनके निष्पादन के आधार पर किया जाएगा.तत्संबंधी निर्णय पूर्णत: सक्षम अधिकारी के विवेक पर निर्भर करेगा.
आवेदन कैसे करें :
पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए संलग्न प्रारूप में सभी मदों की जानकारी देते हुए अपने आवेदन-पत्र महाप्रबंधक–एफआई, आंध्रा बैंक, वित्तीय समावेशन कक्ष, तीसरी मंजिल, पट्टाभि भवन, प्रधान कार्यालय, सैफाबाद, हैदराबाद–500004 को भेज सकते हैं. विधिवत भरे हुए आवेदन-पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2017 है.
विस्तृत अधिसूचना
अन्य नौकरियां:
टॉप 5 सरकारी नौकरियां-17 अप्रैल 2017: SSC,TNPSC सहित अन्य संगठनों में 700+ वेकेंसी
तेलंगाना पीएससी में स्टाफ नर्स के 533 पदों के लिये निकली वेकेंसी, अंतिम तिथि 6 मई
10वीं पास हैं तो 132 कॉन्स्टेबल पदों की है वेकेंसी, शीघ्र करें आवेदन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation