AP SLPRB SI CIVIL PMT / PET एडमिट कार्ड 2018: आंध्र प्रदेश स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (AP SLPRB) ने SI CIVIL PMT / PET 2018 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने दूसरी ऑनलाइन परीक्षा पूरी कर ली है, वे अपना एडमिट कार्ड AP SLPRB की आधिकारिक वेबसाइट यानी slprb.ap.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.
AP SLPRB SI CIVIL PMT / PET एडमिट कार्ड 2018 डाउनलोड करने की प्रक्रिया-
1. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट यानी slprb.ap.gov.in पर जाएं.
2. AP SLPRB SI CIVIL PMT / PET एडमिट कार्ड 2018 पर क्लिक करें.
3. पंजीकरण संख्या / पीडब्ल्यूटी हॉल टिकट, जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
4. एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा.
5. उम्मीदवार भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट डाउनलोड कर सकते हैं और कॉपी ले सकते हैं.
आंध्र प्रदेश स्टेट लेवल पुलिस रिक्रूटमेंट 2019 हेतु अंतिम परीक्षा विशाखापट्टनम, काकीनाडा, गुंटूर और कुरनूल सहित चार परीक्षा केंद्रों पर 23 और 24 फरवरी 2019 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी अर्थात् सुबह (सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे) और दोपहर (2.30 बजे और शाम 5.30 बजे).
AP SLPRB SI CIVIL PMT / PET एडमिट कार्ड 2018 डाउनलोड
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
एपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2019: स्टेज 2 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आरम्भ, ऐसे करें अप्लाई @ slprb.ap.gov.in
आंध्र प्रदेश स्टेट लेवल पुलिस भर्ती बोर्ड (APSLPRB) ने SCT पुलिस कांस्टेबल (सिविल) (पुरुष / महिला) के पदों पर भर्ती के लिए स्टेज 2 ऑनलाइन आवेदन जमा करने से संबंधित विज्ञप्ति जारी की है. पुलिस डिपार्टमेंट में SCT पुलिस कांस्टेबल (एआर) (पुरुष / महिला), एससीटी पुलिस कांस्टेबल (एपीएसपी) (पुरुष) और वार्डर (पुरुष) और वार्डर (महिला) जेल में और सुधार सेवा डिपार्टमेंट और फायर में (एपी) (पुरुष) और एपी फायर एंड आपातकालीन डिपार्टमेंट में फायरमैन (पुरुष) के पद हैं.
AP पुलिस कांस्टेबल प्रारंभिक परीक्षा 2018, 6 जनवरी 2019 और 8 जनवरी 2019 को आंध्र प्रदेश के 704 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट के लिए लगभग 1, 09, 106 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की. जिनमें से 94952 पुरुष उम्मीदवार हैं और 14154 महिलाएं हैं. पीईटी / पीएमटी 13 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा.
सभी चयनित उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करना आवश्यक है जो कि APSLPRB की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवार स्टेज 2 ऑनलाइन आवेदन को 4 फरवरी 2019 तक जमा कर सकते हैं. उम्मीदवार पीईटी और पीएमटी के दिन प्रस्तुत ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट साथ लेकर आ सकते हैं और संबंधित प्राधिकारी को प्रस्तुत कर सकते हैं. जो लोग ऑनलाइन आवेदन नहीं भरेंगे उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) में बैठने की अनुमति नहीं होगी.
उम्मीदवार स्थान-अनुसार नीचे दिए गए विवरण की जांच कर सकते हैं.
एपी पुलिसकांस्टेबल स्टेज 2 ऑनलाइन आवेदन
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation