अगर आप पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल बनने का सपना देख रहे हैं तो बस यूँ समझिए कि आपके इन्तजार की घड़ियाँ ख़त्म हुई.....जी हाँ CISF, ITBP, UP पुलिस, छत्तीसगढ़ सहित अन्य संगठनों ने 45000+ कॉन्स्टेबल पदों के लिए अधिसूचना जारी किया है. उन अभ्यर्थियों के लिए यह शानदार अवसर है जो अपने जीवन में चुनौतियों को पसंद करते हैं...जी हाँ...इन पदों के माध्यम से आप न केवल अपने रोमांच और जांबाजी को एक करियर का रूप देकर कानून और व्यवस्था को बनाए रखने में सरकार और प्रशासन की मदद करेंगे बल्कि समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा भी कर सकते हैं.
दोस्तों, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के रूप में करिअर के लिए प्रयासरत अभ्यर्थियों के लिए घोषित इन 45000+ पदों में कॉन्स्टेबल के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10+2 पास या स्नातक होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार को चिकित्सकीय रूप से फिट होना चाहिए और आवश्यक न्यूनतम कद और अन्य योग्यताओं को पूरा करना चाहिए.
तो फिर देर किस बात की...आज ही आप इन पदों के लिए आवेदन करें इसके पहले कि इनके आवेदन की अन्तिम तिथि समाप्त हो जाए.
CISF में कांस्टेबल की निकली 447 वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने कांस्टेबल/ड्राईवर और कांस्टेबल/ड्राईवर-सह-पंप ऑपरेटर (ड्राईवर फॉर फायर सर्विसेज) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार 19 मार्च 2018 को शाम 5 बजे तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
महाराष्ट्र पुलिस में पुलिस कांस्टेबल के 1993 पदों की वेकेंसी निकली
महाराष्ट्र पुलिस ने पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए आवेदन आमन्त्रित किए है. योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार 28 फ़रवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं .
UP पुलिस 41520 कॉन्स्टेबल भर्ती: जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश पुलिस में 41520 पदों की वेकेंसी निकली है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने आरक्षी नागरिक पुलिस एवं प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत 22 फरवरी 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ पुलिस में कांस्टेबल के 1786 पदों की भर्ती निकली, करें ऑन लाइन आवेदन
छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस बल ने कांस्टेबल (जीडी), कांस्टेबल (एमटी), कांस्टेबल (ट्रेड मैन) के पदों हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए है. पात्र उम्मीदवार 15 फ़रवरी 2018 तक या उससे पहले ऑनलाइन www.cgpolice.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
सिक्किम पुलिस में कॉन्स्टेबल की निकली 342 वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
सिक्किम पुलिस ने कॉन्स्टेबल के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 28 फरवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
ITBP ने 134 कॉन्स्टेबल पदों की वेकेंसी निकाली, 15 मार्च तक करें आवेदन
भारत तिब्बती सीमा पुलिस बल (ITBP) ने कॉन्स्टेबल के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 15 मार्च 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation