सिक्किम पुलिस ने कॉन्स्टेबल के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 28 फरवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण:
विज्ञापन संख्या- 161/POL/SRL/ADM /1989/05
महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 28 फरवरी 2018
फिजिकल टेस्ट का समय एवं स्थान:
मंगन (नामफ्रिकडांग मैदान, ऊपरी ज़ोंगू)- 19 मार्च 2018, 8 बजे से
पिपली (आईआरबी शिविर)- 23 एवं 24 मार्च 2018, प्रातः 8 बजे से
गंगटोक (खेल गांव, रेषितांग)- 27, 28 एवं 29 मार्च 2018, 8 बजे से
पदों का विवरण:
जीडी कॉन्स्टेबल (आर्म्ड बटालियन)- 270 पद
वीमेन कॉन्स्टेबल- 60 पद
कॉन्स्टेबल (टेक्निकल)- 12 पद
शैक्षणिक योग्यता:
मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं पास होना आवश्यक है.
कॉन्स्टेबल (टेक्निकल) पद के लिए पीसीएम में 12वीं पास होना आवश्यक है.
आयु सीमा:
18 से 22 वर्ष
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा.
शारीरिक मानदंड:
ऊंचाई- पुरुष उम्मीदवारों के लिए 5’3’ एवं महिला उम्मीदवारों के लिए 5’
सीना- कम से कम 32’’ (2’’ एक्सपेंशन पुरुष उम्मीदवारों के लिए)
वजन- पुरुष के लिए कम से कम 50 किलो एवं महिला के लिए कम से कम 45 किलो.
आर्मी भर्ती रैली के बारे में विस्तार से जानने के लिए देखें ये वीडियो
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार दिए गये प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 28 फरवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
---
लेटेस्ट जॉब्स
- 50000+ सरकारी नौकरियां: नहीं किया है आवेदन, तो अभी भी है आपके पास मौका
- 45000+ कॉन्स्टेबल जॉब्स को हाथ से जाने नहीं दें ; CISF, ITBP, यूपी, छत्तीसगढ़ में हो रही है भर्ती
- केंद्रीय विद्यालय टीचर भर्ती- ऑल इंडिया वॉक-इन-इंटरव्यू
- बेसिक शिक्षा अधिकारी बरेली ने इंग्लिश मीडियम के 400 शिक्षकों की भर्ती निकाली
- उत्तर प्रदेश में एलटी ग्रेड टीचर के 10609 पदों पर शीघ्र भर्ती होगी शुरू, देखें डिटेल्स
- दिल्ली में TGT व सोशल वर्कर की है सरकारी नौकरी, जल्द करें आवेदन
- ITBP ने 134 कॉन्स्टेबल पदों की वेकेंसी निकाली, 15 मार्च तक करें आवेदन
- महाराष्ट्र पुलिस में पुलिस कांस्टेबल के 1993 पदों की वेकेंसी निकली
- स्नातक (BA, BSc, BCom) के लिए 2100+ नौकरियां; रक्षा मंत्रालय, IOC सहित अन्य संगठनों में मौके
- 3500+ नौकरियां डिप्लोमा, ITI पास के लिए, IOCL, BHEL, रेलवे संगठनों में जॉब्स का मौका
- UPPCL भर्ती 2018; टेक्निशियन ग्रेड-2 ट्रेनी के 2779 पदों के लिए शीघ्र करें आवेदन
- उत्तर प्रदेश रोडवेज में 3200 पदों पर होगी भर्ती
- बिहार पुलिस ड्राईवर भर्ती: 1669 पदों के लिए देखिये अधिसूचना, यहाँ करें डाउनलोड
- राजस्थान में निकलेगी एक हजार अधिकारियों की भर्ती, करें आवेदन
- जानें 8वीं पास युवाओं के लिए कौन-कौन सी हैं सरकारी नौकरियाँ व अन्य डिटेल्स
- ग्रुप डी जॉब्स; बंपर 65000+वेकेंसी, रेलवे में गैंगमेन, ट्रैकमेन सहित अन्य वेकेंसी
- सरकारी नौकरी चाहते हैं तो नहीं भूलें इन 50000+ जॉब्स को...आवेदन के लिए अभी हैं 7 दिन बाकी
- 10वीं पास सरकारी नौकरियां, 10000 पद: क्लर्क, कुक, ड्राइवर, जूनियर लाइनमैन, ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती
- 16-24 वर्ष के युवा हैं..इन 70000+ गवर्नमेंट जॉब्स को है आपकी जरुरत, करें आज ही आवेदन
- स्नातक (BA, BSc, BCom) के लिए 2100+ नौकरियां; रक्षा मंत्रालय, IOC सहित अन्य संगठनों में मौके
- 3500+ नौकरियां डिप्लोमा, ITI पास के लिए, IOCL, BHEL, रेलवे संगठनों में जॉब्स का मौका
- रेलवे भर्ती 90000+ वेकेंसी: जानें किस-किस जोन में किन पदों पर हो रही है भर्ती, डाउनलोड करें नोटिफिकेशन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation