राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC), RAS 2018 का आयोजन करने जा रहा है. RAS 2016 के बाद से अब तक आरएएस की कोई परीक्षा नहीं हुई थी. इस बहुप्रतीक्षित परीक्षा में 2 साल की भर्ती एक साथ की जाएगी.
RPSC ने RAS के नए पदों के वर्गीकरण की जानकारी कार्मिक विभाग से मांगी है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि 1000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी.
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) अध्यक्ष के अनुसार RAS 2017 और 18 दोनों को मिलाकर RAS 2018 के नाम से भर्ती परीक्षा का प्रस्ताव तैयार किया गया है.
आयु सीमा और योग्यता:
21 से 35 वर्ष के युवा उम्मीदवार राजस्थान लोक सेवा आयोग के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ डीम्ड विश्वविद्यालय/ और विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से स्नातक पास इसके लिए आवेदन कर सकते है.
---
लेटेस्ट जॉब्स
बिहार पुलिस ड्राईवर भर्ती: 1669 पदों के लिए देखिये अधिसूचना, यहाँ करें डाउनलोड
राजस्थान में निकलेगी एक हजार अधिकारियों की भर्ती, करें आवेदन
जानें 8वीं पास युवाओं के लिए कौन-कौन सी हैं सरकारी नौकरियाँ व अन्य डिटेल्स
ग्रुप डी जॉब्स; बंपर 65000+वेकेंसी, रेलवे में गैंगमेन, ट्रैकमेन सहित अन्य वेकेंसी
सरकारी नौकरी चाहते हैं तो नहीं भूलें इन 50000+ जॉब्स को...आवेदन के लिए अभी हैं 7 दिन बाकी
10वीं पास सरकारी नौकरियां, 10000 पद: क्लर्क, कुक, ड्राइवर, जूनियर लाइनमैन, ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती
16-24 वर्ष के युवा हैं..इन 70000+ गवर्नमेंट जॉब्स को है आपकी जरुरत, करें आज ही आवेदन
स्नातक (BA, BSc, BCom) के लिए 2100+ नौकरियां; रक्षा मंत्रालय, IOC सहित अन्य संगठनों में मौके
3500+ नौकरियां डिप्लोमा, ITI पास के लिए, IOCL, BHEL, रेलवे संगठनों में जॉब्स का मौका
----
वीडियो: इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स
किन पदों पर होगी नियुक्ति:
राजस्थान लोक सेवा आयोग विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओँ का आयोजन करती है. इसके माध्यम से राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आर.ए.एस), राजस्थान पुलिस सेवा (आर.पी.एस) तथा राजस्थान तहसीलदार सेवा (आर.टी.एस) राजस्थान कोऑपरेटिव सर्विसेज, प्लानिंग सर्विसेज, प्रिजन सर्विसेज, इंडस्ट्री सर्विसेज, आदि पदों पर भी चयन किया जाता है. राजस्थान सब ओरडीनेट परीक्षाएं भी राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वरा आयोजित की जाती हैं.
लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब्स ऑनलाइन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation