आज के भौतिकवादी युग में शिक्षा का मूल उद्देश्य नौकरी हीं हुआ करता है और उच्च पदों को हासिल करने के लिए पहले उच्च से उच्च शिक्षा हासिल करनी पड़ती है पर कई बार कुछ विशेष कारणों से विद्यार्थी उच्च शिक्षा पूरी करने से वंचित रह जाता है और यह सोच कर निराश हो जाता है कि इतनी कम शिक्षा में उसे कोई सरकारी नौकरी नहीं मिल पाएगी. ऐसे विद्यार्थियों को निराश होने की ज़रुरत नहीं है क्योंकि कई सरकारी विभागों में कम शिक्षित यहाँ तक कि आठवीं पास कैंडिडेट्स के लिए भी पद हुआ करते हैं. तो आइए दोस्तों आज हम आपको बताते हैं कि आठवीं पास युवाओं के लिए कौन कौन सी हुआ करती हैं सरकारी नौकरियाँ और किन किन पदों पर अक्सर निकलती है भर्तियाँ. सबसे पहले बात करते हैं भारतीय डाक विभाग में आठवीं पास युवाओं के लिए गवर्नमेन्ट जॉब की.
भारतीय डाक विभाग (इंडिया पोस्ट)
पद का नाम - कुशल कारीगर
योग्यता - किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड ( संस्थान ) से 8वीं पास
आयु सीमा – इस पद के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
---
लोकप्रिय सरकारी नौकरियां
- 10वीं पास जॉब अलर्ट; ये 65000+ वेकेंसी करेंगे आपके सरकारी नौकरी के सपने को साकार
- कर्मचारी चयन आयोग झारखण्ड ने समूह घ के 265 पदों पर भर्ती निकाली, करें आवेदन
- स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (SAI) में लाइफ गार्ड की निकली है वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
- रेलवे 62907 ग्रुप डी भर्ती 10वीं पास के लिए
- रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा 2018 का सिलेबस व एग्जाम स्कीम यहाँ से डाउनलोड करें
- लास्ट डेट बढ़ी: रेलवे 27019 लोको पायलट एवं टेक्निशियन भर्ती के लिए आवेदन अब 31 मार्च तक
- 70000 नौकरियां 10वीं पास के लिए, करें सरकारी नौकरी के सपने को साकार
- डाक विभाग में पोस्टमैन और मेल गार्ड की नौकरी, 10वीं पास के लिए मौका
- डाटा इंट्री जॉब्स: 248 पदों पर ऐसे करें आवेदन
- ऑल इंडिया टीचर जॉब्स: देश में है बम्पर नौकरियां, जानें कहाँ और कैसे करें आवेदन
- बिहार पुलिस में स्पोर्ट्स कोटा के तहत 100 कांस्टेबल पदों के लिए नोटिफेकेशन जारी, करे आवेदन
- यहाँ निकली है पैरामेडिकल प्रोफेशनल के लिए 1000+ जॉब्स; देखें लिस्ट
- अपरेंटिस जॉब अलर्ट; 3000+ लेटेस्ट नौकरियों के लिए देखें यहाँ लिस्ट
- ग्रेजुएट जॉब्स: युवाओं के लिए इन विभागों में निकली है ढेरों सरकारी नौकरियां
- ITBP में 134 ग्रुप ‘C’ पदों के लिए 10वीं पास योग्यता, सैलरी रु. 69100 तक
- CISF कांस्टेबल की 447 वेकेंसी; 10वीं पास चाहिए योग्यता
- नहीं है लॉ की डिग्री पर कोर्ट में चाहते हैं नौकरी ? तो यहाँ है 2178 सरकारी नौकरियां
- यहाँ हैं 700 नर्सिंग जॉब्स, करें शीघ्र आवेदन
- बिजली विभाग में 325 असिस्टेंट इंजीनियर की वेकेंसी, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स की भर्ती
----
कस्टम डिपार्टमेंट-
भारतीय डाक विभाग (इंडियन पोस्ट ) के बाद बात करते हैं कस्टम की. कस्टम में भी आठवीं पास कैंडिडेट के लिए बहुत से पदों पर नियुक्ति हेतु रिक्तियाँ निकलती रहती हैं. जैसे - सीमेन, ग्रासर, सीनियर डेकहैण्ड ,टिंडेल इत्यादि.
आयु सीमा -
इन सभी पदों के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट का प्रावधान है.
काम -
* नाव के लंगर, नाव, हैण्डलिंग या एंकर की सुरक्षा करना.
* मशीनरी की देखभाल करना.
* समुद्र के बंदरगाहों की सुरक्षा.
चयन प्रक्रिया – चयन लिखित और तैराकी टेस्ट के आधार पर होता है. तैराकी टेस्ट में कैंडिडेट को नाव से कूद कर तैरते हुए 100 मीटर की दूरी को पार करना होता है. तैराकी टेस्ट में पास होने के बाद कैंडिडेट का मेडिकल फिटनेस टेस्ट भी किया जाता है.
पुलिस विभाग-
और अब बात करते हैं पुलिस विभाग में आठवीं पास कैंडिडेट के लिए जॉब्स सम्भावना की जिसमें जॉब करना हर व्यक्ति की पहली पसंद होती है.
पद का नाम - कांस्टेबल, ड्राईवर
योग्यता - किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड ( संस्थान ) से कम से कम 8 वीं पास होना अनिवार्य है.
आयु सीमा – इन पदों के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए .
शारीरिक मानदंड-
लम्बाई (पुरुष) - 168 सेंटीमीटर
सीना - 81 सेंटीमीटर से 86 सेंटीमीटर
लम्बाई (महिला) - 152 सेंटीमीटर
अनुसूचित जाति / जनजाति
लम्बाई -
पुरुष - 160 सेंटीमीटर
महिला - 145 सेंटीमीटर
चयन प्रक्रिया - चयन चार चरणों में संपन्न होता है
* कंप्यूटर टेस्ट,
* फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट,
* फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट,
* मेडिकल टेस्ट
इंडियन आर्मी -
इंडियन आर्मी में काम करना हर कैंडिडेट के लिए गर्व का विषय हो सकता है तो आइए देखते हैं कि इंडियन आर्मी में आठवीं पास कैंडिडेट के लिए कौन कौन से पद होते हैं.
पद का नाम - जीडी, ट्रेड्स मैन
इन सरकारी विभागों के बाद अब बात करते हैं बैंकिंग में आठवीं पास कैंडिडेट्स के लिए जॉब सम्भावना की -
बैंकिंग सेक्टर-
पद - पार्ट टाइम स्वीपर
शैक्षणिक योग्यता - किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड ( संस्थान ) से 8वीं पास होना अनिवार्य.
चयन प्रक्रिया – चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा
आयु सीमा - 18 वर्ष से 26 वर्ष
इंडियन रेलवे-
और अब बात करते हैं इंडियन रेलवे की जो युवाओं के लिए सबसे ज्यादा जॉब्स मुहैया कराती है . रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी ) निम्नलिखित सरकारी पदों के लिए समय समय पर जॉब आमन्त्रित करता रहता है.
पद का नाम - अपरेंटिस
शैक्षणिक योग्यता - इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से आठवीं पास है .
पद का नाम - इलेक्ट्रिशियन
शैक्षणिक योग्यता - इस पद के लिए भी शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से 8 वीं है .
पद का नाम - ट्रैकमैन
कार्य - ट्रैक के रखरखाव का काम
शैक्षणिक योग्यता - इस पद के लिए शैक्षणिक योग्यता पहले दसवीं पास थी जो अब घटा कर आठवीं पास कर दी गई है.
आयु सीमा - 18 वर्ष से 31 वर्ष.
पद का नाम - हेल्पर
कार्य - चीजों को एक जगह से दूसरी जगह रखना, पहुँचाना.
इन पदों के अलावा फील्ड बॉय, डिलीवरी बॉय, वेल्डर आदि के पोस्ट भी आठवीं पास कैंडिडेट के लिए होते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation