झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ने राज्य के विभिन्न विभागों में समूह घ के पदों पर झारखण्ड राज्य क्षेत्रीय लिपिक (समाहरणालय सहित) सीमित प्रतियोगिता परीक्षा (मूल कोटि) के तहत भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र उम्मीदवार 05 मार्च 2018 से 16 अप्रैल 2018 तक निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अधिसूचना विवरण: 11/2017
महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन आरम्भ होने की तिथि; 05 मार्च 2018
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 16 अप्रैल 2018
आवेदन शुल्क, फोटो, हस्ताक्षर अपलोड करने की तिथि: 09 अप्रैल 2018 से 13 अप्रैल 2018
परीक्षा की संभावित तिथि: मई 2018 का प्रथम सप्ताह
पद रिक्ति विवरण:
कुल पदों की संख्या: 265 पद
• निम्न वर्गीय क्लर्क (समाहरणालय संवर्ग)- 147 पद
• निम्न वर्गीय क्लर्क (कोषागार संवर्ग)- 33 पद
• निम्न वर्गीय क्लर्क (जिला कार्यालय अधीन)- 85 पद
पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता:
• निम्न वर्गीय क्लर्क- इंटरमीडिएट (10+2) पास + कम्प्यूटर पर हिंदी टाइपिंग गति 25 शब्द प्रति मिनट.
पात्रता मानदंड, शैक्षिक योग्यता संबंधी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
एग्जाम पैटर्न:
पदों के लिए परीक्षा दो स्टेप में होगी. प्रथम स्टेप में लिखित परीक्षा जो दो घंटे की होगी. दूसरे में कौशल परीक्षा जो दस मिनट की होगी.
परीक्षा शुल्क:
800 रूपए.
झारखण्ड राज्य के अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जन जाति के लिए 200 रूपए.
www.jssc.in या www.jssc.nic.in
आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.in /www.jssc.nic.in से डाउन लोड किया जा सकता है.
अधिक विवरण के लिए, उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
---
मार्च में निकली इन सरकारी नौकरियों को न करें नजरअंदाज
- रोजगार समाचार 10-16 मार्च 2018: सबसे पहले जोश पर
- रेलवे का सबसे बड़ा रिक्रूटमेंट ड्राइव, 100000+ पदों पर भर्ती मार्च-अप्रैल महीने में
- ISRO ने टेक्नीशियन और अन्य 82 पदों की भर्ती निकाली
- हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रोफेसर सहित अन्य 50 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित
- महिला दिवस पर देखें कहां-कहां हो रही है भर्ती जो हैं महिला उम्मीदवारों के लिए है बेस्ट
- SSC दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर, CAPF & CISF असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर परीक्षा 2018 का अधिसूचना जारी
- UPPSC टीचर रिक्रूटमेंट 2018: 10768 एलटी ग्रेड टीचर की भर्ती अधिसूचना
- अलर्ट: रेलवे 62907 ग्रुप डी पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें नई डेट्स
- रेलवे ग्रुप-डी भर्ती: तीन चरणों में होगी परीक्षा, यहां करें सिलेबस व एग्जाम स्कीम डाउनलोड
- बड़ा मौका: रेलवे में 17849 असिस्टेंट लोको पायलट और 9170 टेक्नीशियन भर्ती
- सेंट्रल रेलवे में 500 वेकेंसी: जनसाधारण टिकट बुकिंग सेवक पद
- कंप्यूटर की 400 रिक्तियां: अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड कर रहा है भर्ती
- झारखण्ड में 955 होम गार्ड पदों पर हो रही है बम्पर बहाली, शीघ्र करें आवेदन
- 447 कांस्टेबल की वेकेंसी के लिए 10वीं पास के लिए मौका
- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में 150 ट्रेड अपरेंटिस पदों पर हो रही है बम्पर बहाली
- राजस्व विभाग में क्लास IV (प्रोसेस सर्वर और चौकीदार) 64 पदों के लिए जल्द करें आवेदन
- 5000+जॉब्स: 10वीं,12वीं पास के लिए यहाँ हो रही भर्तियाँ
- एयर इंडिया में 500 केबिन-क्रू पदों के लिए 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन, आयु सीमा 35 वर्ष
- इंडिया पोस्ट में 245 पोस्टमैन और मेल गार्ड की नौकरी, 10वीं पास करें आवेदन
- 1302 सूचना सहायक की सरकारी नौकरी, करें ऑनलाइन आवेदन
- उत्तर प्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कारपोरशन में 2779 वेकेंसी, 3 घन्टे की लिखित परीक्षा से होगी भर्ती
- जूनियर लाइनमैन की 2553 सरकारी नौकरियां, 10वीं पास के लिए बड़ा मौका
- सब इंस्पेक्टर के 164 पदों के लिए यहाँ निकली है वेकेंसी, करें अप्लाई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation