उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम में बस कंडक्टरों व बसों की मेंटेनेंस आदि के लिए कर्मचारियों की भर्ती हेतु निगम प्रशासन ने 3,200 पदों पर भर्तियों के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है.
वर्ष 1989 के बाद अब तक परिवहन निगम में नियमित भर्तियां नहीं की गई, इससे परिवहन निगम में कंडक्टरों व तकनीकी कर्मचारियों की कमी बनी हुई है. निगम प्रशासन ने शासन से 3200 पदों पर भर्ती की अनुमति मांगी है.
रोडवेज के प्रधान प्रबंधक (कार्मिक) के अनुसार शासन से अनुमति मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया तय की जाएगी. कुल 3200 पदों में से लगभग 2,714 पदों पर आईटीआई पास बेरोजगारों की भर्ती की जाएगी.
रोडवेज में किन पदों पर होगी भर्ती-
रोडवेज में जिन पदों पर भर्ती की जानी है, उनमे असिस्टेंट बल्कनाइजर, वेल्डर, कारपेंटर, टिन स्मिथ, ब्लैक स्मिथ, फिटर के पद हैं. असिस्टेंट स्टोर कीपर, मैकेनिक, केंद्र प्रभारी, और अवर लिपिक वर्ग के 290 व पीए, अवर अभियंता व सहायक वर्क्स सुपरवाइजर के 201 पद रिक्त हैं.
उत्तर प्रदेश रोडवेज में 3200 पदों पर होगी भर्ती
बिहार पुलिस ड्राईवर भर्ती: 1669 पदों के लिए देखिये अधिसूचना, यहाँ करें डाउनलोड
राजस्थान में निकलेगी एक हजार अधिकारियों की भर्ती, करें आवेदन
जानें 8वीं पास युवाओं के लिए कौन-कौन सी हैं सरकारी नौकरियाँ व अन्य डिटेल्स
ग्रुप डी जॉब्स; बंपर 65000+वेकेंसी, रेलवे में गैंगमेन, ट्रैकमेन सहित अन्य वेकेंसी
सरकारी नौकरी चाहते हैं तो नहीं भूलें इन 50000+ जॉब्स को...आवेदन के लिए अभी हैं 7 दिन बाकी
10वीं पास सरकारी नौकरियां, 10000 पद: क्लर्क, कुक, ड्राइवर, जूनियर लाइनमैन, ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती
16-24 वर्ष के युवा हैं..इन 70000+ गवर्नमेंट जॉब्स को है आपकी जरुरत, करें आज ही आवेदन
स्नातक (BA, BSc, BCom) के लिए 2100+ नौकरियां; रक्षा मंत्रालय, IOC सहित अन्य संगठनों में मौके
3500+ नौकरियां डिप्लोमा, ITI पास के लिए, IOCL, BHEL, रेलवे संगठनों में जॉब्स का मौका
Comments
All Comments (0)
Join the conversation