ASRB NET Result 2019-20: कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) ने ICAR NET Exam 2019 का परिणाम जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार नेट 2019 की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वे अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट asrb.org.in पर जाकर देख कर सकते हैं.
उम्मीदवार नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर अपना परिणाम देख सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवार को अपने रोल नंबर एवं जन्म तिथि के आधार पर पहले लॉग इन करना होगा.
उल्लेखनीय है कि कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) द्वारा नेट परीक्षा का आयोजन 9, 10 एवं 11 जनवरी 2020 को देश भर के विभिन्न विभिन्न परीक्षा केंद्र पर किया गया था.
उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर या नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर अपना परिणाम देख सकते हैं.
ASRB ICAR NET Result 2019-20 Write-Up
ICAR नेट परीक्षा 2019-20 परिणाम चेक करने के स्टेप्स:
- सबसे पहले कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, asrb.org.in पर विजिट करें.
- वेबसाइट के होम पेज पर बायीं ओर दिये गये रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- ICAR नेट परीक्षा 2019 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद आप बोर्ड के रिजल्ट पेज ओपन होगा.
- नये पेज पर आपको अपना रोल नंबर एवं जन्म-तिथि भरनी होगी और लॉग इन बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसेक बाद आप अपना एएसआरबी ICAR नेट परीक्षा 2019 परिणाम देख पाएंगे.
ICAR नेट परीक्षा 2019-20 परिणाम डायरेक्ट लिंक
नीचे तालिका में ASRB NET 2019-20 के Cut-off Marks विवरण दिए गये हैं-
उम्मीदवारों की श्रेणी | न्यूनतम क्वालीफायिंग मार्क्स | क्वालीफायिंग % |
अनारक्षित (UR) | 75 | 50% |
OBC (नॉन-क्रीमी-लेयर) | 67.5 | 45% |
एससी/एसटी/दिव्यांग | 60.0 | 40% |
उम्मीदवार अपना रिजल्ट नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी चेक कर सकते हैं. वैसे उम्मीदवार जो ASRB NET 2019 में उत्तीर्ण हुए हैं उन्हें ASRB द्वारा नेट परीक्षा उत्तीर्ण होने का सर्टिफिकेट जल्द ही दिया जायेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation