ज्यादातर छात्रो को मैथ्स और साइंस कठिन और तनावपूर्ण विषय लगते हैं लेकिन हर एक व्यक्ति को अपनी पूरी पढ़ाई के दौरान कभी न कभी इन विषयों को पढ़ना ही पड़ता है। देखा जाए तो ये दोनों विषय हमारी दुनिया का एक दिलचस्प और रोचक हिस्सा हैं जिनकी जानकारी होना सबके लिए जरुरी है। इंजीनियरिंग और स्वास्थ्य के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए तो इन विषयों को पढ़ना अनिवार्य हो जाता है।
दरअसल मैथ्स और साइंस पढ़ते समय ज्यादातर छात्रों की समस्या यह होती है कि वो यह नहीं जानते कि अच्छा परिणाम पाने के लिए इन दोनो विषयों का अध्ययन कैसे करना चाहिये ?
आज हम यहाँ आपको महज़ चार ऐसे टिप्स बतायेंगे जिनको जानने और अपनाने के बाद आपको मैथ और साइंस सबसे सरल व दिलचस्प विषय लगने लगेंगे, ये टिप्स कुछ इस प्रकार हैं:
1. हर टॉपिक को पूरा पढ़ें
मैथ्स व साइंस जैसे जटिल लगने वाले विषयों को समझने के लिए स्थिरता व धीरज से अध्ययन करना बहुत जरूरी हैl अक्सर देखा गया है कि विद्यार्थी साइंस या मैथ्स के किसी टॉपिक को पढ़ते-पढ़ते थोड़ा मुश्किल लगने पर उस टॉपिक को बीच में ही छोड़ देते हैं जिसकी वजह से उस विषय के लिए उनके दिमाग में हमेशा के लिए एक जैसी ही सोच बनी रह जाती हैl
उदाहरण के लिए कक्षा 10वीं की साइंस में ‘Light – Reflection and Refraction’ में कनकेव मिरर द्वारा किसी वास्तु की विभिन्न स्थितियों के लिए बनने वाली image के लिए diagram बनाने की बात करें तो आपको पहले इस टोपिक को शुरू से पढ़ना होगा जिसमें बताया जाता है कि किसी वस्तु से आने वाली किरणें अलग-अलग दिशा में concave mirror से टकराने के बाद कैसे प्रतिबिंबित होती हैंl
जैसे कि नीचे दिए गए रेखा-चित्र में दर्शाया गया है कि concave mirror द्वारा किसी दूर की वास्तु के लिए image कैसी और कहाँ बनती है
इस इमेज को समझने से पहले आपको समझना होगा कि concave mirror क्या है, यहाँ F, C, P क्या हैं; और विभिन्न किरणें दर्पण के साथ टकराने के बाद किस दिशा में रिफ्लेक्ट होंगी. इसलिए किसी भी टॉपिक को पूरा पढ़े बिना आगे ना बढ़ेंl
पढ़ाई के लिए 5 महत्वपूर्ण Study Resources जिनके बिना Board Exam की तैयारी पूरी नहीं हो सकती
2. जो भी टॉपिक पढ़ें बिलकुल सही से पढ़ें
कभी-कभी विद्यार्थी किसी काम्प्लेक्स टॉपिक को पढ़ते समय कुछ शब्द या टर्म्स को सही से नहीं पढ़ते और फिर आगे चलकर जब वही टर्म्स सामने आती हैं तो उन्हें कुछ समझ में नहीं आताl
उदाहरण के लिए अगर हम बायोलॉजी यानी जीव विज्ञान की बात करें तो इसमें कई मुश्किल नाम या शब्द सामने आते हैं जिन्हें अच्छे से पढ़ने या याद ना रखें पर आगे आने वाले टॉपिक्स को भी समझना मुश्किल हो जाता हैl
जैसे नर्वस सिस्टम के बारे में पढ़ते समय यदि आप neuron, dendrite, axon, आदि शब्दों को ध्यानपूर्वक नहीं पढ़ते तो आपको आगे चलकर reflex actions को समझने में भी दिक्कत होगी जिनकी थ्योरी इन सभी टर्म्स पर ही आधारित हैl
Related Video: बोर्ड परीक्षा में हाई स्कोर लाने के लिए टिप्स
3. समझ ना आने पर टॉपिक को दोबारा ज़रूर पढ़ें
बहुत बार ऐसा होता है कि आपने कोई टॉपिक पढ़ा और वह आपको समझ नहीं आया तो आप परेशान होकर उस टॉपिक को दोबारा पढ़ते ही नहींl लेकिन ऐसा करना बिलकुल सही नहीं है क्योंकि कई बार उसी टॉपिक को एक या दो बार दोबारा पढ़ने पर उसका कॉन्सेप्ट समझ में आने लगता है और फिर वही टॉपिक आसान व दिलचस्प लगने लगता हैl
उदाहरण के तौर पर जब आप फिजिक्स में DC Motor की कंस्ट्रक्शन या वर्किंग के बारे में पढ़ते हैं तो आपको पहली बार में तो सिर्फ़ उसमें इस्तेमाल होने वाली टर्म्स ही समझ में आ पाएंगी फिर दूसरी बार पढ़ने पर आप उन सब टर्म्स को एक दूसरे से correlate कर पाएंगे यानी उनमें सहसंबंध समझ पाएंगेl हो सकता है पूरे टॉपिक को अच्छे से समझने के लिए आपको उसे तीन बार भी पढ़ना पड़ेl
इसी प्रकार से जब हम मैथ्स के किसी प्रश्न को एक बार पढ़ते हैं तो हमें उसमें दी गई समस्सया शायद पहली बार में समझ में ना आए लेकिन उसी प्रश्न को दोबारा पढ़ने पर हम असली समस्सया को जान पाते हैंl
4. मैथ्स के हर प्रश्न को दो भागों में बांटकर करें हल
मैथ्स के सवालों को हल करने के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण व कारगर तरीका हैl इसमें आपको करना क्या है कि किसी भी प्रश्न को हल करने से पहले उसे दो भागों में बाँट लेंl
ये दो भाग इस तरह होंगें:
1. पहले भाग में लिखें: क्या data दिया गया है?
2. दूसरे भाग में लिखें: क्या पूछा गया है?
इसके बाद इन दोनों स्टेप्स को एक दूसरे से जोड़ने वाला फार्मूला ढूंढें और उस फ़ार्मूले की मदद से प्रश्न का सही हल निकालेंl
निष्कर्ष:
हर विषय को पढ़ने के लिए यदि सही तकनीक का इस्तेमाल किया जाए तो आपको चीज़ें आसानी से समझ तो आती ही हैं बल्कि ज़्यादा समय तक आपके दिमाग में भी बनी रहती हैं जिससे एग्जाम में बेहतरीन परफॉर्म करना आसान हो जाता हैl
अगर परीक्षा में करना चाहते हैं टॉप तो इस तरह बनाएं स्टडी नोट्स
Comments
All Comments (0)
Join the conversation