बोर्ड एग्जाम शुरू होने में मात्र कुछ महीनों का समय बाकी रह गया है l ज्यादातर लोग इस समय एनसीईआरटी किताबें, रिफ्रेशर या फिर क्वेश्चन बैंक इत्यादि से पढ़ाई करते हैं l पर इन किताबों के अलावा भी कुछ ऐसे महत्वपूर्ण स्टडी रिसोर्सेस हैं जो बोर्ड एग्जाम के लिए बहुत ज़्यादा महत्पूर्ण है और इनको पढ़े बिना बोर्ड में अच्छे मार्क्स लाना लगभग नामुमकिन है l
आज इस आर्टिकल द्वारा हम जानेंगे कि एनसीईआरटी किताबें, रिफ्रेशर या फिर क्वेश्चन बैंक के आलावा ऐसे कौन से महत्वपूर्ण स्टडी रिसोर्सेस हैं जिनसे बोर्ड एग्जाम देने वाले हर विद्यार्थी को ज़रूर पढ़ना चाहिए l
ये स्टडी रिसौर्सेस कुछ इस प्रकार हैं:
1: बोर्ड द्वारा जारी किए गए Sample Papers –
CBSE जैसे बोर्ड, परीक्षा शुरू होने के कुछ महीनें पहले कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए सैंपल पेपर्स जारी करते हैं l इन सैंपल पेपर्स का एग्जामिनेशन पैटर्न ठीक वैसा ही होता है जैसा की आने वाली बोर्ड परीक्षा के पेपर का होगा l बोर्ड ये सैंपल पेपर्स विद्यार्थियों की मदद के लिए जारी करता है l इन सैंपल पेपर्स की मदद से विद्यार्थियों को आने वाली बोर्ड परीक्षा के एग्जामिनेशन पैटर्न के बारे में पूरा अंदाजा लग जाता है l
CBSE बोर्ड तो हर एक सैंपल पेपर के साथ मार्किंग स्कीम भी जारी करता है l इस मार्किंग स्कीम की मदद से विद्यार्थियों को यह भी समझ आ जाता हैं कि उन्हें कितने नंबर के प्रश्न के लिए कितना बड़ा उत्तर लिखना है और उस उत्तर में क्या-क्या इंपोर्टेंट पॉइंट्स ज़रूर होने चाहिए जिससे वह ज्यादा से ज्यादा नंबर हासिल कर सकें l
CBSE ने 2018 की बोर्ड परीक्षा के लिए सैंपल पेपर्स रिलीज कर दिए हैं l जो विद्यार्थी 2018 की बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं उन्हें इन सैंपल पेपर्स को जरूर लगाना चाहिए l
Board Exam 2018:क्या कुछ भी नहीं पढ़ा? 90% से ऊपर मार्क्स लाएं, फॉलो करें ये 3 महीने का स्टडी प्लान
जानिये कैसे चेक होती है बोर्ड एग्ज़ाम की उत्तर पुस्तिका और फिर बनाइए पूरे मार्क्स लाने की Strategy
2: पुराने 5 से 10 साल के पेपर्स –
CBSE 10वीं और 12वीं में कुछ कांसेप्ट बहुत इंपॉर्टेंट होते हैं और हर साल बोर्ड परीक्षा में पूछे जाते हैं l पुराने 5 से 10 साल के पेपर्स सॉल्व करने से विद्यार्थियों को इन महत्वपूर्ण कान्सेप्टों के बारे में पता चलता है l पुराने पेपर से यह भी आसानी से पता चल जाता है की परीक्षा में किस लेवल के क्वेश्चन आते हैं l बोर्ड परीक्षा में तो कुछ सवाल अक्सर रिपीट होते रहते हैं l कुछ ख़ास प्रश्न हर साल घुमा फिरा कर बोर्ड परीक्षा में पूछे जाते हैं, पुराने साल के पेपर सॉल्व करने से विद्यार्थियों को ऐसे प्रश्नों के बारे में भी पता चल जायेगा l
CBSE Class 12 Previous Year Question Papers
CBSE Class 10 Previous Year Question Papers
3: नवीनतम गेस पेपर्स –
किसी भी विद्यार्थी को गेस पेपर्स पर पूरी तरह निर्भर नहीं रहना चाहिए लेकिन इन्हें पूरी तरह नज़रअंदाज़ भी नहीं करना चाहिए l अच्छी क्वालिटी के गेस पेपर्स में कुछ इंपॉर्टेंट सवाल होते हैं जिनके बोर्ड एग्ज़ाम में पूछे जानें की संभावना काफी अधिक रहती है l ईमानदारी से इन पेपर्स को हल करने से आपको समय प्रबंधन का भी अच्छा अनुभव हो जायेगा l जागरणजोश भी बोर्ड एग्जाम से कुछ महीने पहले बोर्ड गेस पेपर और प्रैक्टिस पेपर जारी करता है विद्यार्थी चाहे तो इनका भी सहारा ले सकते हैं l
4: एग्ज़ाम से एक दिन पहले Revision के लिए शार्ट नोट्स –
कोई भी साधारण विद्यार्थी परीक्षा के 1 दिन पहले पूरी पूरी किताब नहीं पढ़ सकता l अगर विद्यार्थी ने हर चैप्टर में कुछ महत्वपूर्ण बातें हाईलाइट नहीं करी तो उन्हें समझ नहीं आएगा कि आखिरी दिन क्या पढ़ें और क्या नहीं l इसलिए तैयारी के दौरान विद्यार्थियों को हर चैप्टर के महत्वपूर्ण पॉइंट्स ज़रूर हाईलाइट करना चाहिए और परीक्षा से एक दिन पहले दोहराने हेतु नोट्स बनाने चाहिए l इन नोट्स में कम से कम शब्दों में ज़्यादा सूचना होनी चाहिए कोशिश करिये कि एक पूरा चैप्टर एक A4 शीट में आ जाए l
CBSE Class 10 Tips & Strategies
CBSE Class 12 Tips & Strategies
5: महत्वूर्ण Concepts के ऊपर Video Tutorials –
आखिरी के महीने में यह बहुत ज़्यादा महत्वपूर्ण है कि आप किसी भी विषय में अटक के न रह जाएं l अगर किसी विषय को दोहरानें के दौरान आपको लग रहा है कि कोई टॉपिक बहुत ज़्यादा समय ले रहा है तो बेहतर होगा कि उसे छोड़ किसी दूसरे विषय (या टॉपिक) की तैयारी शुरू कर दें l
लेकिन कभी-कभी कोई टॉपिक एग्जाम के लिए बहुत महत्वूर्ण होता है और उसे आप छोड़ नहीं सकते ऐसे में अगर आपके पास उस टॉपिक से रिलेटेड Video Tutorials है तो आप उस टॉपिक को आसानी से समझ सकते हैं l इसलिए महत्वपूर्ण Concepts के ऊपर Video Tutorials भी आप रिवीज़न के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं l
सारांश:
ये थे किताबों के आलावा 5 महत्वपूर्ण Study Resources जिनकेँ बिना आपकी Board Exam की तैयारी पूरी नहीं हो सकती l बोर्ड एग्ज़ाम से पहले प्रैक्टिस बहुत ज़्यादा महत्वपूर्ण है l अगर आप लिखकर प्रैक्टिस नहीं करेंगे तो बहुत ज़्यादा चांस है कि सब कुछ आते हुए भी आप परीक्षा के दौरान पूरा पेपर न हल कर पाएं l इन सबके आलावा नीचें दिए गए कुछ ख़ास आर्टिकल्स को ज़रूर पढ़े ये आपको बोर्ड एग्ज़ाम के साथ-साथ प्रतियोगी परीछा की तैयारी में भी बहुत मदद करेंगे l
Comments
All Comments (0)
Join the conversation