बिहार बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान रिवीजन नोट्स, अध्याय: उर्जा के स्रोत (महत्त्व एवं उपयोगिता)

यहाँ आप पढ़ेंगे बिहार बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान विषय के लिए रिवीजन नोट्स जिनकी मदद से सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स का अभ्यास करना बेहद आसान होगा. इन रिवीजन नोट्स की मदद से आप कम समय में प्रभावशाली तरीके से परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.

Bihar Board Class 10 Science Revision Notes
Bihar Board Class 10 Science Revision Notes

यहाँ आप पढ़ सकते हैं बिहार बोर्ड  कक्षा 10 भौतिकी विज्ञान: उर्जा के स्रोत अध्याय के लिए रिवीजन नोट्स. इन रिवीजन नोट्स के द्वारा आपके लिए बोर्ड परीक्षा की तैयारी करना काफी आसान व इफेक्टिव हो जाएगा.

उर्जा के स्रोत अध्याय में छात्र कार्य व उर्जा के बारे में पढ़ते हैं. इसके साथ ही इस अध्याय में विभिन्न उर्जा स्रोतों का नवीकरणीय व अनवीकरणीय श्रेणियों में विभाजन करते हुए प्रत्येक श्रेणी में आने वाले स्रोतों के बारे में बताया गया है. हम उर्जा के स्रोत के वर्गीकरण व विश्लेष्ण में प्रयोग किए जाने वाले कुछ मुख्य टर्म व उनके फ़ॉर्मूले जानेंगे. हर फ़ार्मूले को सरल व स्पष्ट तरीके से समझाने के लिए कुछ उदाहरण भी यहाँ दिए गए हैं.

बोर्ड कक्षा 10वीं- उर्जा के स्रोत अध्याय के लिए यहाँ दिए रिवीजन नोट्स परीक्षा के समय कम समय में प्रभावी तरीके से तैयारी करने व तनावमुक्त रहने में आपकी मदद करेंगे.

यहाँ दिए रिवीजन नोट्स Bihar State Council of Education Research & Training(SCERT) द्वारा कक्षा 10 के छात्रों के लिए तैयार किए गए हैं.

Career Counseling

बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड: कक्षा 10वीं एग्जाम पैटर्न 2018-2019

बिहार बोर्ड  कक्षा 10 भौतिकी विज्ञान: उर्जा के स्रोत अध्याय के लिए रिवीजन नोट्स में बताए गये मुख्य टॉपिक्स हैं:

  • कार्य की परिभाषा, मात्रक व सूत्र
  • उर्जा के नवीकरणीय व अनवीकरणीय स्रोत की परिभाषा व उदहारण
  • उर्जा के परंपरागत स्रोत
  • उर्जा के गैर परंपरागत स्रोत
  • नाभिकीय संलयन व नाभिकीय विखंडन

कक्षा 10 भौतिकी विज्ञान: उर्जा के स्रोत - रिवीजन नोट्स नीचे पढ़ें:

sources of energy revision notes

bihar board revision notes

बिहार बोर्ड ऑफ़ ओपन स्कूलींग एंड एग्जामिनेशन- Bihar board of open schooling (BBOSE)

bseb science revision notes

 

बिहार बोर्ड के बारे में (About Bihar Board)

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play