बैंक ऑफ बड़ौदा ने प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार 28 जुलाई 2018 तक बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं.
प्रोबेशनरी ऑफिसर की परीक्षा 28 जुलाई 2018 को विभिन्न केंद्रों में आयोजित की जाएगी.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा आयोजित ऑनलाइन परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन एवं इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. ऑनलाइन कंप्यूटर परीक्षा ऑब्जेक्टिव एवं डिस्क्रिप्टिव प्रकार के होंगे.
प्रवेश पत्र कैसे डाउनलोड करें
उम्मीदवार को सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा एवं पीओ परीक्षा 2018 के लिए डाउनलोड कॉल लेटर के लिंक पर क्लिक करना होगा. फिर, उम्मीदवारों को पंजीकरण संख्या / रोल नंबर, पासवर्ड, कैप्चा कोड एवं सबमिट बटन दर्ज करना होगा. फिर, प्रवेश पत्र स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगा. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने पास प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट रख लें. उम्मीदवार कॉल लेटर या प्रवेश पत्र डाउनलोड दिए गए लिंक द्वारा सीधे कर सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation