BPSC 71 Pre Exam Date 2025: बिहार लोक सेवा आयोग की (BPSC) की ओर से 71वीं संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा (CCE Prelims) की तारीख में बदलाव किया गया है। इस परीक्षा का आयोजन 10 सितंबर 2025 को किया जाना था। लेकिन, अब इसे 13 सितंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा।
BPSC ने 71वीं CCE में 34 रिक्तियों को शामिल किया है। जिसके तहत इस परीक्षा के माध्यम से कुल 1,298 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए बीपीएससी की ओर से जारी की गई अधिसूचना को ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
सहायक अनुभाग अधिकारी परीक्षा 2025
आयोग की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, विज्ञापन संख्या 37/2025 के तहत सहायक अनुभाग अधिकारी परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर के बजाए 10 सितंबर को किया जाएगा।
एग्जाम पैटर्न
बीपीएससी सीसीई प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव और MCQ टाइप आयोजित की जाएगी। इस 2 घंटे की परीक्षा में उम्मीदवारों को 150 प्रश्नों को अटैंप्ट करना होगा।
इसी के साथ उम्मीदवारों को इस बात पर ध्यान देना चाहिए की गलत उत्तर देने पर ⅓ निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।
आवेदन शुल्क
को बायोमेट्रिक शुल्क के रूप में 200 रुपये और परीक्षा के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क देना था। इस भर्ती के लिए बिहार के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों, बिहार की स्थायी निवासी महिला उम्मीदवारों और 40 प्रतिशत या उससे अधिक विकलांगता वाले दिव्यांग उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना था।
भर्ती परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।
Comments
All Comments (0)
Join the conversation