बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 30 वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का शेड्यूल जारी कर दिया है. आयोग द्वारा पुन: जारी की गई लघु अधिसूचना के अनुसार, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 30 वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का आयोजन 7 से 11 जून 2019 तक किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण की है और मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं, वे बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक कर सकते हैं.
बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी 30 वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा 2019 को अपरिहार्य कारणोंवश स्थगित कर दिया था. पूर्व में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 30 वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा 2019, 20 फरवरी से 28 फरवरी 2019 तक आयोजित होने वाली थी.
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 30 वीं न्यायिक सेवा परीक्षा 2019 के माध्यम से कुल 349 रिक्तियों को भरने हेतु अधिसूचना जारी की गई थी.
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की वेबसाइट पर घोषित परिणाम के अनुसार, कुल 1100 उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है जो 27 और 28 नवंबर 2018 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation