BPSC Prelims Result 2019: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा BPSC Prelims Result 2019 को जारी कर दिया गया है. जो कैंडिडेट्स इस एग्जाम में शामिल हुए थे वे अपना परिणाम बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट (bpsc.bih.nic.in) पर जा कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
BPSC Prelims Result 2019-20 के अनुसार, कुल 6517 उम्मीदवार 65 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए सफल हुए हैं. बता दें इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार की संख्या कुल 257247 है. कैंडिडेट्स अपना रिज्लट नीचे दिए लिंक के माध्यम से भी देख सकते हैं.
BPSC 65th PT Mains 2019-20 का आयोजन जून माह के प्रथम पखवाड़ा में संभावित है. प्रारंभिक परीक्षा में शामिल उम्मीद्वारों को मुख्य परीक्षा हेतु आवेदन भरना होगा. इसे जमा करने के बाद ही उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगें.
उल्लेखनीय है कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा BPSC 65TH Prelims Exam 2019 का आयोजन राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर 15 अक्टूबर 2019 को किया गया था. जिसकी उत्तर कुंजी आयोग द्वारा 28 अक्टूबर को प्रकाशित कर दिया गया था. इसके साथ ही हाई कोर्ट के आदेशानुसार 15 फरवरी 2020 को बहुदिव्यांग उम्मीदवारों के लिए पुनर्परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसकी उत्तर कुंजी 21 फरवरी 2020 को जारी कर दिया गया था.
उल्लेखनीय है कि BPSC CCE 2019 में 3 लाख से भी अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे. बिहार लोक सेवा आयोग संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC Pre Exam 2019) में सामान्य अध्ययन के 150 प्रश्न पूछे गये थे. प्रश्नों के हल के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया गया था. अगर BPSC Prelims 2019 में पूछे गये प्रश्नों के स्तर की बात करें तो एक्सपर्ट्स के मुताबिक प्रश्नों का स्तर माध्यम श्रेणी का था. जिसके आधार पर कट-ऑफ मार्क्स सामान्य उम्मीदवारों के लिए 97 से 102 के बीच रहनें की सम्भावना है.
बिहार लोक सेवा द्वारा त्रिस्तरीय चयन प्रक्रिया अपनाई जारी है जिसके अंतर्गत BPSC Prelims 2019 में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को BPSC Mains Exam 2020 के लिए बुलाया जाएगा. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किये गये कैलंडर के अनुसार BPSC CCE Mains Exam 2020 का आयोजन अप्रैल 2020 में किया जाना है. बिहार लोक सेवा आयोग BPSC Prelims Result 2019 जारी करने के बाद मुख्य परीक्षा की तिथि जारी करेगा. वैसे उम्मीदवार जो मुख्य परीक्षा में सफल होंगें उन्हें चयन के अंतिम चरण यानी इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जायेगा. BPSC 65वीं परीक्षा का अंतिम परिणाम जुलाई 2020 में घोषित किए जाएंगे.
उल्लेखनीय है कि BPSC नें BPSC 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2019 के लिए नोटिफिकेशन पुलिस उप-कुलपति, निरीक्षक, नगरपालिका अधिकारी, पदों सहित कुल 434 पदों को भरने के लिए जारी किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation