प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा जुलाई 2018 महीने में आयोजित की जाएगी. बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) द्वारा जारी संछिप्त अधिसूचना के अनुसार यह परीक्षा ओपन बुक सिस्टम अर्थात पुस्तक सहित ली जाएगी.
विज्ञापन संख्या: 06060114
उक्त परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड के लिए आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा की तिथि की घोषणा होने के साथ ही वे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और इसके लिए आयोग ने उन्हें समय-समय पर अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने का सलाह दिया है.
आयोग के अधिसूचना के अनुसार परीक्षा के प्रत्येक खंड में अभ्यर्थियों को एक पुस्तक ले जाने की छूट होगी. उम्मीदवार अपने साथ N.C.E.R.T/B.S.E.B/I.C.S.E की पुस्तकें या अन्य टेक्स्ट बुक ले जा सकते हैं.
---
मई 2018 की बेस्ट सरकारी नौकरियां
- बिहार में शीघ्र होगी 4257 अतिथि शिक्षकों की भर्ती, आयु सीमा 65 वर्ष तक
- राजस्थान में 1200 हेडमास्टर (मिडिल स्कूल) की निकली वेकेंसी, जल्द करें आवेदन
- एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया में गेट 2018 से भर्ती; 542 जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों के लिए वेकेंसी
- भारतीय सेना द्वारा भर्ती रैली लेटेस्ट अपडेट्स, जानें कहां-कहां और कैसे हो सकते हैं शामिल
- कैन फिन होम्स लिमिटेड में निकली है 125 जूनियर ऑफिसर की वेकेंसी; ग्रेजुएट के लिए मौका
- SSC CGL 2018 परीक्षा से भरे जाएंगे केंद्रीय मंत्रालयों व विभागों में ग्रुप बी व ग्रुप सी के पद
- राजस्थान में फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के लिए 4500 वेकेंसी
- रेलवे भर्ती मई 2018: रेलटेल निगम, रेलवे क्लेम्स ट्रिब्यूनल और अन्य रेलवे जॉब्स अपडेट
- नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड - 101 मैनेजर एवं अन्य पद
- नाल्को - 115 ग्रेजुएट इंजीनियर
- NTPC - 150 डिप्लोमा ट्रेनी
- महाराष्ट्र PWD - 263 जूनियर इंजीनियर
- TNPSC - 192 एग्रीकल्चर ऑफिसर
- हरियाणा PSC - 70 नायब तहसीलदार
- बृहन्मुंबई महानगरपालिका - 867 स्टाफ नर्स
- बैंक ऑफ बड़ौदा - 590 सेल्स एक्जीक्यूटिव, सेल्स मैनेजर की रिक्तियां
- भारतीय वायु सेना में हो रही है 89 ग्रुप सी सिविलियन के पदों पर भर्ती
Comments
All Comments (0)
Join the conversation