भारत में फ़ूड स्टाइलिस्ट के लिए करियर पर्सपेक्टिव

अगर आप खाने के विभिन्न आइटम्स की सजावट करने के साथ ही विभिन्न इंडियन फूड्स में भी दिलचस्पी रखते हैं तो आप एक फ़ूड स्टाइलिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरु कर सकते हैं. इस आर्टिकल में पढ़ें सारी जरुरी जानकारी.

Career Perspective of Food Stylist in India
Career Perspective of Food Stylist in India

भारत में अमृता राणा, कंकना सक्सेना, दीबा राजपाल, शिवेश भाटिया, सबा गज़ियानी और अंकित गुलाबनी कुछ लोकप्रिय फ़ूड स्टाइलिस्ट हैं. हालांकि, भारत में फ़ूड स्टाइलिंग कुछ नया पेशा है लेकिन, हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में यह पेशा विशेष महत्त्व रखता है. फ़ूड स्टाइलिंग एक पेशा है जिसमें आपके स्किल्स के साथ-साथ निर्णय लेने की क्षमता भी बहुत महत्त्व रखती है क्योंकि फ़ूड स्टाइल का टाइम-स्पान काफी कम होता है. कोई खाना बनकर तैयार होने से लेकर उसे खाने तक ही हम अपना फ़ूड स्टाइलिंग का हुनर दिखा सकते हैं फिर, इसके बाद तो विभिन्न फ़ूड आइटम्स के आकर्षक फोटोग्राफ्स ही हमारे बेहतरीन स्किल्स को प्रदर्शित करते हैं. फ़ूड स्टाइलिंग में विभिन्न फ़ूड आइटम्स को इस तरीके से सजाकर परोसा जाता है कि, उन फ़ूड आइटम्स को देखते ही उन्हें खाने का मन करने लगे.

इन दिनों भारत सहित पूरी दुनिया में हेल्दी मील्स पर विशेष बल दिया जा रहा है और फ़ूड स्टाइलिंग के जरिये विभिन्न फ़ूड आइटम्स को ऐसे पेश किया जाता है कि हम उन फ़ूड आइटम्स को टेस्ट करने के लिए तुरंत तैयार हो जाते हैं. पहले कभी भारत के होटल्स, मोटल्स और रेस्टोरेंट्स ही अपने कारोबार को बढ़ावा देने के लिए फ़ूड स्टाइलिंग का इस्तेमाल करते थे, वहीँ आजकल भारत सहित पूरी दुनिया में फ़ूड रियल्टी शोज़, कुकिंग बुक्स एंड मैगजीन्स, फ़ूड फोटोग्राफी, प्रिंट और टीवी एडवरटाइजिंग और फ़ूड पैकेजिंग के लिए भी बड़े पैमाने पर फ़ूड स्टाइलिंग का इस्तेमाल हो रहा है. यह फ़ूड स्टाइलिंग का ही कमाल है जो अनेक फ़ूड आइटम्स की सेल में कई गुणा इजाफ़ा करता है. इसी तरह, हमारे देश की फ़ूड मार्केट में इंडियन फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री का योगदान 32 फीसदी है और फ़ूड स्टाइलिंग प्रोफेशन का सीधा संबंध फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री से ही है. आइये इस आर्टिकल को पढ़कर समझें भारत में फ़ूड स्टाइलिस्ट के लिए करियर पर्सपेक्टिव के बारे में विस्तार से.

Career Counseling

फ़ूड स्टाइलिस्ट का परिचय

फ़ूड स्टाइलिस्ट या कलिनरी प्रोफेशनल्स का प्रमुख काम विभिन्न फ़ूड आइटम्स को फोटोजनिक बनाने के साथ इस तरह से पेश करना है कि उन फ़ूड आइटम्स को देखते ही सभी लोगों का मन उन्हें खाने या टेस्ट करने के लिए उत्सुक हो जाए. फ़ूड स्टाइलिस्ट्स अक्सर शेफ के साथ मिलकर अपना काम करते हैं. जहां शेफ्स अपने फ़ूड आइटम्स तैयार करते समय हेल्थ और टेस्ट का पूरा ध्यान रखते हैं, वहीँ फ़ूड स्टाइलिस्ट्स उन फ़ूड आइटम्स को हमारी आंखों तथा कैमरे के सामने आकर्षक बनाने के लिए अपने हुनर का बखूबी इस्तेमाल करते हैं.

भारत में फ़ूड स्टाइलिस्ट के लिए एलिजीबिलिटी क्राइटेरिया

अगर आप भारत में फ़ूड स्टाइलिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू करना चाहते हैं तो आपने कम से कम किसी एजुकेशनल बोर्ड से अपनी 12वीं क्लास अवश्य पास की हो. इसके बाद आप होटल मैनेजमेंट की फील्ड में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या बैचलर डिग्री कोर्स कर सकते हैं. आप होटल मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री कोर्स भी कर सकते हैं. होटल मैनेजमेंट की फील्ड में कोई कोर्स पूरा करने के बाद कैंडिडेट्स विभिन्न संगठनों के हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में अपनी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और वर्क एक्सपीरियंस के मुताबिक विभिन्न जॉब प्रोफाइल्स पर काम कर सकते हैं.   

फ़ूड स्टाइलिस्ट के लिए जरुरी हैं ये प्रोफेशनल स्किल्स

हरेक पेशे की तरह ही फ़ूड स्टाइलिस्ट के पेशे में सफल होने के लिए भी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के साथ-साथ कुछ खास स्किल्स आपके पास जरुर होने चाहिए जैसेकि,

•    विभिन्न फ़ूड आइटम्स तैयार करने की अच्छी जानकारी.
•    विभिन्न फ़ूड आइटम्स को सबसे आकर्षक तरीके से परोसने का तरीका और स्टाइल.
•    फ़ूड से संबंधित टेक्निकल नॉलेज और क्रिएटिविटी.
•    नेटवर्किंग स्किल्स और टीम वर्क क्योंकि आपको शेफ और फोटोग्राफर के साथ मिलकर अपना काम करना पड़ता है.
•    नेचुरल फ़ूड कलर्स को फोटोग्राफ्स में ज्यादा आर्टिस्टिक टच देने का स्किल ताकि फ़ूड आइटम्स की फ़ोटोज़ और पिक्चर्स की तरफ सबका ध्यान आकर्षित हो.  

भारत में फ़ूड स्टाइलिंग के कोर्सेज करवाने वाले प्रमुख इंस्टीट्यूट्स

हमारे देश में फ़ूड स्टाइलिंग से संबंधित कोर्सेज करने के लिए आप निम्नलिखित एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस में एडमिशन ले सकते हैं:

  1. नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, नॉएडा
  2. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
  3. लक्ष्य भारती इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंटरनेशनल होटल मैनेजमेंट (LBIIHM), नई दिल्ली
  4. दी होटल स्कूल, नई दिल्ली
  5. APG शिमला यूनिवर्सिटी, शिमला
  6. DPMI, नई दिल्ली
  7. कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट डिपार्टमेंट, हरियाणा
  8. दिल्ली पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली
  9. फ़ूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट, पुणे

भारत में फ़ूड स्टाइलिस्ट के लिए सैलरी पैकेज

हमारे देश में किसी फ़ूड स्टाइलिस्ट को शुरु के दिनों में 15 – 20 हजार रुपये मासिक मिलते हैं. लेकिन कुछ वर्षों के अनुभव के बाद ये पेशेवर 30 – 35 हजार रुपये मासिक या उससे अधिक का सैलरी पैकेज कमा सकते हैं. अन्य सभी पेशों की तरह ही इस लाइन में भी आपका वर्क एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ-साथ आपका सैलरी पैकेज भी बढ़ता रहता है. इसी तरह, बड़े होटल्स, इंटरनेशनल फ़ूड चेन्स और फ़ूड ब्रांड्स एंड रिटेल स्टोर्स में यह सैलरी पैकेज सालाना कई लाख रुपये तक हो सकता है. कई बार इन पेशेवरों को असाइनमेंट के मुताबिक भी रुपये मिलते हैं जैसेकि हमारे देश में इन पेशेवरों को हरेक फ़ूड असाइनमेंट के लिए 500 – 1500 रुपये (उससे अधिक रुपये भी) मिलते हैं. अगर इन्हें किसी पार्टी या फंक्शन के लिए व्यवस्था करनी हो तो इन पेशेवरों को 5000 – 8000 रुपये प्रति दिन के हिसाब से भुगतान किया जाता है.    

भारत में फ़ूड स्टाइलिस्ट्स के लिए आकर्षक जॉब पर्सपेक्टिव

हमारे देश में वैसे तो फ़ूड स्टाइलिंग अपेक्षाकृत कुछ नया करियर विकल्प है तो भी यहां फ़ूड से संबंधित कंटेंट्स के लिए फोटोग्राफ्स हेतु फ़ूड मैगजीन्स, न्यूज़पेपर्स, कुकिंग बुक्स, टीवी एडवरटाइजिंग एंड फ़ूड रियल्टी शोज़, होटल्स, मोटल्स और रेस्टोरेंट्स, फ़ूड चेन्स, फ़ूड ब्रांड्स एंड रिटेल स्टोर्स, फ़ूड पैकेजिंग इंडस्ट्री, फ़ूड ड्रिंक्स एंड बिवरेजिस, फ़ूड कोर्ट्स, किचन मार्केट्स और सुपरमार्केट्स में विभिन्न फ़ूड आइटम्स को ‘रेडी टू ईट’ फॉर्म में पेश करने के लिए क्वालिफाइड और टैलेंटेड फ़ूड स्टाइलिस्ट्स के लिए करियर ग्रोथ की अच्छी संभावना है. इस फील्ड में फ्रीलांसिंग के माध्यम से भी अच्छी कमाई की जा सकती है.

 जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.

अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक

ये फ़ूड आइटम्स बढ़ाते हैं कॉलेज स्टूडेंट्स की मेमोरी

भारत में फ़ूड टेक्नोलॉजिस्ट का करियर: क्वालिफिकेशन और स्कोप

फ़ूड एंड न्यूट्रीशन एक्सपर्ट्स के लिए फ्री ऑनलाइन फ़ूड एंड न्यूट्रीशन कोर्सेज  

Related Categories

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories