वॉयस ओवर आर्टिस्ट : एक बेहतर करियर विकल्प

Feb 6, 2018, 10:04 IST

हम अपने डेली रूटीन में हर जगह कई तरह की आवाज़ें सुनते हैं. चाहे वो हमारी सुबह की सैर हो, मेट्रो की सवारी हो, शाम को पूरी फेमिली के साथ बैठकर समाचार सुनना या फिर फोन पर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना.

Career as a Voice Over Artist
Career as a Voice Over Artist

 

हम अपने डेली रूटीन में हर जगह कई तरह की आवाज़ें सुनते हैं. चाहे वो हमारी सुबह की सैर हो, मेट्रो की सवारी हो, शाम को पूरी फेमिली के साथ बैठकर समाचार सुनना या फिर फोन पर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना. हर समय हमें एक बहुत प्यारी सी आवाज सुनाई देती है जो हमारे कई समस्याओं का समाधान बताती हैं. सोचने वाली बात है कि ये शांत और मन को लुभाने वाली आवाज किसकी होती है ? वस्तुतः ये वॉयस ओवर आर्टिस्ट की आवाज होती है.ये कुछ ऐसे लोग हैं जो आम जनता के जीवन को आसान बनाने के लिए अपनी आवाज को रिकॉर्ड करने हेतु बहुत कठिन परीश्रम करते हैं. आज के डिजिटल युग में ऐसे वॉयस ओवर आर्टिस्ट की डिमांड बहुत बढ़ गयी है. मार्केट में डिमांड की वजह से आजकल वॉयस ओवर आर्टिस्ट का करियर युवाओं की पसंद बनती जा रही है. 

आइए आज हम वॉयस ओवर आर्टिस्ट के रूप में करियर से संबंधित विभिन्न पहलुओं को समझते हैं-

वॉयस ओवर आर्टिस्ट कैसे बनें ?

सामान्यतया वॉयस ओवर आर्टिस्ट  बनने के लिए एकमात्र पात्रता मानदंड सुरीली आवाज है. लेकिन जब किसी कैरेक्टर या वीडियो के लिए वॉयस ओवर करने की बात आती है,तो उस समय बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ता है. लेकिन मुख्य रूप से मधुर आवाज़ और विभिन्न प्रकार के वॉयस मॉड्यूल पर नियंत्रण वॉयस ओवर आर्टिस्ट बनने के लिए प्राथमिक आवश्यक्ताएं हैं.

वॉयस ओवर आर्टिस्ट बनने के लिए टॉप कॉलेज और कोर्सेज

एक नया करियर विकल्प होने के कारण इस क्षेत्र में बहुत धीमी गति से विकास हो रहा है. अभी तक ऐसा कोई निश्चित कॉलेज नहीं है जो वॉयस ओवर आर्टिस्ट को प्रशिक्षण दे सके. लेकिन पिछले कुछ वर्षों से  कई निजी संस्थानों ने वॉयस ओवर आर्टिस्ट के लिए कोचिंग पाठ्यक्रम की पेशकश शुरू कर दी है, जो रुचि रखने वाले छात्रों को फंडामेंटल नॉलेज की जानकारी देते हैं उनमें से कुछ हैं:

इंडियन वॉयस ओवर, मुंबई

फिल्मी अकादमी, मुंबई

वॉयस बाज़ार, मुंबई

इसके अलावा कई स्थापित वॉयस आर्टिस्टों ने भी अपनी प्रशिक्षण कक्षाएं शुरू की हैं. एक सरल गूगल क्वेरी आपके इलाके में सबसे अच्छी वॉयस ओवर आर्टिस्ट संस्थानों की पहचान करने में मदद कर सकता है.

वॉयस ओवर आर्टिस्ट की बेसिक रोल और रिसपोंसबिलिटिज क्या हैं ?

वॉयस ओवर आर्टिस्ट  विभिन्न प्रकार के विजुअल प्रोजेक्ट्स जैसे कॉरपोरेट वीडियो, ई-बुक्स, टीवी शो और यहां तक ​​कि फिल्मों आदि में अपनी आवाज देते हैं. टेक्निकली बोलते समय  वॉयस ओवर आर्टिस्ट  की मुख्य जिम्मेदारी लिखित शब्द को ऑडियो में बदलना होता है. इसके लिए उसे बोलने और कम्यूनिकेशन की कला में निपुण होना चाहिए. प्रतिदिन वॉयस ओवर आर्टिस्ट को एक स्क्रिप्ट पढ़ना होता है, वीडियो के डिमांड के अनुसार अपनी वॉयस देनी होती है. यह किसी दिन किसी कमर्शियल बैकग्राउंड में ऐड वीडियो हो सकता है तो किसी दिन पूरी तरह से एजुकेशनल वीडियो का स्क्रिप्ट.उन्हें हर तरह की स्क्रिप्ट पढ़नी होती है.

वॉयस ओवर आर्टिस्ट के लिए नौकरी की संभावनाएं

अपेक्षाकृत एक अज्ञात करियर विकल्प होने के बावजूद, वॉयस ओवर आर्टिस्ट की भूमिकाएं और जिम्मेदारियां अलग-अलग हैं. यह वीडियो के लिए बेसिक वॉयस-ऑन गतिविधियों से शुरू होता है. अथवा आप रेडियो जिंगल भी अपनी आवाज में पेश कर सकते हैं. वॉयस ओवर आर्टिस्ट के रूप में कुछ दिनों तक काम करने के बाद आप फिल्मों और टीवी शो या कार्टून शो के लिए डबिंग जैसे हाई प्राइस वाले प्रोजेक्ट्स में काम कर सकते हैं.

वॉयस ओवर आर्टिस्ट की सैलरी

प्रोफेशनल करियर विकल्प होने के कारण, वॉयस ओवर आर्टिस्ट एक सम्मानजनक पारिश्रमिक प्राप्त करते हैं. अपेक्षाकृत एक नया डोमेन और एक छोटा सा उद्योग होने के नाते इस क्षेत्र में मधुर आवाज वाले आर्टिस्ट की मांग बहुत ज्यादा है और इनकी पेमेंट भी अच्छी होती है.

शुरुआत में आपको एक अच्छे ब्रेक की आवश्यक्ता होती है तथा आप एक फ्रेशर के रूप में 5,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक की अपेक्षा कर सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ अनुभव और स्किल हो जाने के बाद आप फिल्मों और टीवी शो या कार्टून शो के लिए डबिंग जैसे हाई प्राइस वाले प्रोजेक्ट्स में काम कर बड़ी आसानी से लगभग 40,000 रुपये से 90,000 रुपये प्रति माह कमा सकते हैं.

निष्कर्ष

वॉयस ओवर आर्टिस्ट स्क्रीन के पीछे काम करने वाले किसी भी वीडियो प्रोजेक्ट का मुख्य हिस्सा होते हैं. वॉयस ओवर आर्टिस्ट का करियर निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण है लेकिन एक बार जब आप इस क्षेत्र में स्थापित हो जाते हैं,तो यह आपके लिए आनन्द दायक होने के साथ साथ पैसा कमाने का मुख्य साधन बन सकता है. यदि आपको ऐसा लगता है कि आपकी आवाज प्रभावशाली, मधुर तथा सुरीली है तथा आप इसे दूसरों के साथ साझा करना चाहते हैं,तो आप वॉयस ओवर आर्टिस्ट बनने की सोच सकते हैं.

तो क्या आप एक वॉयस ओवर आर्टिस्ट बनना पसंद करेंगे ? हमारे कमेन्ट चैनेल के जरिये अपनी राय दें तथा अपने ऐसे दोस्तों के बीच जो वॉयस ओवर आर्टिस्ट के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं इस वीडियो को शेयर करें

करियर एडवाइस और अन्य करियर विकल्प के लिए कृपया www.jagranjosh.com पर लॉग इन करें

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News