वीडियो एडिटिंग में करियर स्कोप

Jan 17, 2018, 13:15 IST

मूवीज़ में लव अफेयर्स, फेमिली फाईट और एक्सेप्टेंस से लेकर सारे दृश्य एक के बाद एक सही समय पर सही तरीके से दिखते हैं.

Career in Video Editing
Career in Video Editing

 

मूवीज़ में लव अफेयर्स, फेमिली फाईट और एक्सेप्टेंस से लेकर सारे दृश्य एक के बाद एक सही समय पर सही तरीके से दिखते हैं.हर कलाकार अपना काम बिलकुल सही वक्त पर करता है. लेकिन ये सारे सीन इतने अच्छे तरीके से स्क्रीन पर सिर्फ वीडियो एडिटर की मदद से ही दिखाए जाते हैं. किस सीन को दिखाया जाना है ? किसे नहीं दिखाया जाना है ? या फिर किस सीन को किस तरीके से दिखाना है ? इन सारे काम का बोझ एक वीडियो एडिटर ही उठाता है.

यदि आपको भी वीडियो एडिटिंग का काम अच्छा लगता है या आपकी इसमें बहुत ज्यादा रूचि है,तो आप वीडियो एडिटिंग के फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं. एक वीडियो एडिटर का करियर बड़ा ही आकर्षक और रोमांचक होता है. आइये इस सम्बन्ध में एक अनुभवी वीडियो एडिटर से ही कुछ जानने की कोशिश करते हैं -

वीडियो एडिटर कैसे बनें ?

वीडियो एडिटिंग एक प्रोफेशनल फ़ील्ड है और जो लोग वीडियो के साथ काम करने में वाकई इंटरेस्ट रखते हैं वे इस प्रोफेशन को बड़ी आसानी से अपना सकते हैं. क्रिएटिविटी और टेक्नीकल स्किल ये दो प्रमुख स्किल्स हैं जो वीडियो एडिटर में होने चाहिए. यदि ये दोनों स्किल्स आप में है,तो आपको वीडियो एडिटर बनने से कोई नहीं रोक सकता है.  

वीडियो एडिटर बनने के लिए टॉप कॉलेज और कोर्सेज

सामान्यतः  किसी भी वीडियो एडिटिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपके पास बैचलर की डिग्री के साथ साथ कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए. इस कोर्स के लिए गवर्नमेंट कॉलेज के अतिरिक्त प्राइवेट कॉलेज में भी एडमिशन लिया जा सकता है. इसमें कोई शक नहीं कि एफटीआईआई या फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा कराये जाने वाले वीडियो एडिटिंग कोर्स की बहुत अधिक डिमांड है.इस कोर्स को करने के लिए अन्य महत्वपूर्ण कॉलेज या इंस्टीट्यूट हैं -

  • सत्यजीत रे फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एसआरएफटीआई), कलकत्ता

  • सरस्वती संगीत कॉलेज, दिल्ली

  • व्हिस्लिंग वुड्स इंटरनेशनल, मुंबई

  • आईआईएमसी, दिल्ली

वीडियो एडिटर्स की बेसिक रोल और रिसपोंसबिलिटिज क्या हैं ?

वीडियो एडिटर मुख्य रूप से वीडियो एडिट करते हैं. एडिटिंग के लिए वे कैमरा मैन द्वारा लिए गए रॉ फोटो या वीडियो क्लिप को मीनिंग फुल वीडियो स्क्रिप्ट में परिवर्तित करते हैं. वीडियो एडिटर को पूरे प्रोडक्शन प्रोसेस को देखते हुए कहानी के अनुरूप वीडियो बनाना होता है.

वीडियो एडिटर्स के लिए नौकरी की संभावनाएं

कोई भी ऑर्गेनाइजेशन जो वीडियो बनाते हैं, जैसे-फिल्म प्रोडक्शन हाउस, न्यूज चैनल्स,मिडिया हाउसेज या यू ट्यूब चैनल आदि हर जगह वीडियो एडिटर की जरुरत होती है. इसलिए वीडियो एडिटर्स के लिए जॉब मार्केट में नौकरी की संभावना बहुत अच्छी है. यदि आप एक इंटरप्रेन्योर बनना चाहते हैं तो अपना खुद का फर्म खोलने के साथ साथ फ्रीलांसिंग वीडियो एडिटिंग की शुरुआत भी कर सकते हैं. 

लेकिन एक बात हमेशा ध्यान रखिये कि अन्य डोमेन की तरह वीडियो एडिटिंग का डोमेन भी निरंतर परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है. इसलिए एक वीडियो एडिटर को भी न्यू टेक्नोलॉजी के बारे में अपडेटेड रहना चाहिए. .

वीडियो एडिटर्स की सैलरी

एक प्रोफेशनल फील्ड के नाते, वीडियो एडिटर्स के लिए नौकरियों की कोई कमी नहीं है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यहां कोई कॉम्पीटिशन नहीं है. शुरूआती दौर में लगभग 10,000 रु से 15,000 रु  वेतन की अपेक्षा की जा सकती है. लेकिन एक्सपीरियंस और स्किल्स में बढ़ोत्तरी पर बड़े स्टूडियो के लिए काम करने वाले एक क्रिएटिव और अनुभवी वीडियो एडिटर को 40,000 रुपये से 75,000 रुपये तक की सैलरी आसानी से मिल सकती है.

निष्कर्ष

ये कुछ ऐसे महत्वपूर्ण पहलू थे जो वीडियो एडिटिंग को करियर ऑप्शन  बनाने की दिशा में आपकी मदद करेंगे. एक प्रोफेशनल फील्ड होने के कारण निःसंदेह यह फील्ड एक सम्मानजनक सैलरी के साथ साथ एक आकर्षक और संतोषजनक नौकरी की संभावनाएं भी पेश करता है.

तो क्या आप एक वीडियो एडिटर बनना पसंद करेंगे ? हामरे कमेन्ट चैनेल के जरिये अपनी राय दें तथा अपने ऐसे दोस्तों के बीच जो वीडियो एडिटिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं इस वीडियो को शेयर करें

करियर एडवाइस और अन्य करियर विकल्प के लिए कृपया www.jagranjosh.com पर लॉग इन करें

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी, रिजल्ट, स्कूल, सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

Trending

Latest Education News