भारत में मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव के लिए जरुरी क्वालिफिकेशन्स और करियर स्कोप

अगर आप भारत में एक मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव के तौर पर अपना करियर शुरू करना चाहते हैं, तो आपको इस करियर और इसके ग्रोथ स्कोप के बारे में अधिक जानने के लिए इस आर्टिकल को बड़े ध्यान से पढ़ना चाहिए.     

Career Scope and Qualifications of a Medical Representative of India
Career Scope and Qualifications of a Medical Representative of India

हमारे देश भारत सहित पूरी दुनिया में इन दिनों मेडिसिन और मेडिकल फ़ील्ड्स का कारोबार निरंतर बढ़ रहा है. कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया को इन दिनों ऐसे संकट में डाल दिया है जिससे लोगों की जान पर संकट बने रहने के साथ-साथ पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था भी बुरी तरह चरमरा गई है. लेकिन अगर हम भारत के हेल्थ केयर सेक्टर की बात करें तो वर्ष 2022 तक भारत का कारोबार 372 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगा और भारत सरकार अपनी GDP का 03% हिस्सा हेल्थ केयर सेकोत्र में लगाएगी. इसी तरह, वर्ष 2020 में ग्लोबल हेल्थ केयर मार्किट का कुल मूल्य लगभग 185.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा है. अब क्योंकि देश-दुनिया में हेल्थ केयर सेक्टर और हेल्थ केयर कारोबार में लगातार ग्रोथ हो रही है तो ऐसे में, हम इस आर्टिकल में आपको भारत में मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव के करियर के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर रहे हैं. आइये आगे बड़े ध्यान से पढ़ें यह आर्टिकल:

Career Counseling

मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी

ये पेशेवर मेडिकल सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव्स या फार्मास्यूटिकल सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव्स भी कहलाते हैं और उनका प्रमुख काम देश-विदेश के सभी किस्म के मेडिकल प्रोडक्ट्स और मेडिसिन्स को विभिन्न मेडिकल स्टोर्स, केमिस्ट शॉप्स, लैबोरेट्रीज, डॉक्टर्स के प्राइवेट क्लीनिक और हॉस्पिटल्स में बेचना और उनके बारे में सारी जरुरी और महत्त्वपूर्ण जानकारी डॉक्टर्स, नर्सेस, केमिस्ट्स या संबद्ध व्यक्तियों को प्रदान करना होता है. विभिन्न मेडिकल प्रोडक्ट्स को प्रमोट और सेल करने के साथ-साथ ये प्रोफेशनल्स पेशेंट्स के इस्तेमाल के लिए अपने क्लाइंट्स को मेडिकल इक्विपमेंट्स के बारे में सारी जरुरी जानकारी और सलाह देना भी होता है. मेडिकल लाइन, बायोलॉजी और लाइफ साइंसेज के बारे में अच्छी जानकारी होने के साथ ही इन प्रोफेशनल्स को मेडिसिन्स और संबद्ध मेडिकल प्रोडक्ट्स की समस्त जानकारी होनी चाहिए ताकि ये अपने क्लाइंट्स को अपने मेडिकल प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए कन्विंस कर सकें.

हम एक बार फिर आपसे यही कहना चाहते हैं कि, अगर आप भी भारत में एक मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव के तौर पर अपना करियर शुरू करना चाहते हैं, तो आपको इस करियर और इसके ग्रोथ स्कोप के बारे में अधिक जानने के लिए यह आर्टिकल बड़े ध्यान से पढ़ना चाहिए. 

भारत में मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव के लिए जरुरी क्वालिफिकेशन्स

हमारे देश भारत में साइंस स्ट्रीम से अपनी 12वीं क्लास पास करने के बाद स्टूडेंट्स निम्नलिखित डिग्री कोर्सेज पास कर सकते हैं:

•    बैचलर - लाइफ साइंसेज 
•    बैचलर - फार्मेसी 
•    बैचलर - नर्सिंग 
•    बैचलर - साइंस 
•    बैचलर - बायोलॉजी ऑनर्स 

भारत में मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव के लिए प्रमुख एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स

हमारे देश में एक मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव के तौर पर अपना करियर शुरू करने के लिए स्टूडेंट्स निम्नलिखित एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स से जरुरी डिग्री हासिल कर सकते हैं:

•    एम्स, दिल्ली 
•    आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज, पुणे 
•    CMC वेल्लोर, वेल्लोर 
•    पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़
•    DY पाटिल यूनिवर्सिटी, नवी मुंबई 
•    मेडिकल कॉलेज, मुंबई 
•    मेडिकल कॉलेज, कोलकता/ चेन्नई 

भारत में मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव की करियर ग्रोथ

हमारे देश में मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव्स का करियर ग्रोथ ग्राफ निम्नलिखित है:

•    सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव
•    एरिया मैनेजर
•    रीजनल मैनेजर
•    ज़ोनल मैनेजर 
•    नेशनल सेल्स मेनेजर 
•    जनरल मैनेजर-सेल्स एंड मार्केटिंग 
•    VP - सेल्स एंड मार्केटिंग 
•    प्रेजीडेंट - सेल्स एंड मार्केटिंग
•    मैनेजिंग डायरेक्टर 

भारत में मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव के लिए प्रमुख रिक्रूटिंग कंपनियां और फर्म्स

भारत में मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव्स निम्नलिखित प्रमुख रिक्रूटिंग कंपनियों में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं:

•    C3 / कस्टमर केयर चैनल
•    एनटीटी डेटा सर्विसेज
•    सिप्ला
•    सिस्टोपिक प्रयोगशालाएं
•    सन फार्मा
•    नोवार्टिस
•    मैकलॉड्स फार्मा
•    एलपीसीए प्रयोगशालाएं/ लैबोरेट्रीज 
•    अजंता फार्मा
•    भारत की प्रयोगशालाएं
•    एबट
•    कैडिला फार्मास्यूटिकल्स
•    एरिस्टो फार्मास्यूटिकल्स
•    मैनकाइंड फार्मा

भारत में मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव के लिए सैलरी पैकेज

भारत में शुरू में इन प्रोफेशनल्स को लगभग 02-04 लाख रुपये सालाना वेतन मिलता है जो कुछ वर्षों के अनुभव के बाद और उनके सेल्स टारगेट रिजल्ट्स के मुताबिक लगातार बढ़ता ही रहता है.

जॉब, इंटरव्यू, करियर, कॉलेज, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स, एकेडेमिक और पेशेवर कोर्सेज के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने और लेटेस्ट आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.jagranjosh.com पर विजिट कर सकते हैं.

अन्य महत्त्वपूर्ण लिंक

मेडिसिन में करियर – भारत में टॉप मेडिकल स्पेशलाइजेशंस

एमबीबीएस की डिग्री के बाद आप अपना सकते हैं ये 7 करियर्स

बीएससी ग्रेजुएशन डिग्री के बाद करियर ऑप्शंस

Jagran Play
खेलें हर किस्म के रोमांच से भरपूर गेम्स सिर्फ़ जागरण प्ले पर
Jagran PlayJagran PlayJagran PlayJagran Play

Related Stories